नूपुर शर्मा के बयान पर जुमे पर दिल्ली से लेकर कोलकाता तक प्रदर्शन, प्रयागराज-देवबंद में बवाल!
कर्नाटक में नूपुर शर्मा का पुतला चौराहे पर लटकाया

पैगंबर मोहम्मद पर नूपुर शर्मा की विवादित टिप्पणी को लेकर विवाद थमता नजर नहीं आ रहा है. शुक्रवार को दिल्ली से लेकर यूपी और पश्चिम बंगाल तक नूपुर शर्मा और नवीन जिंदल के खिलाफ जमकर विरोध प्रदर्शन हुआ.
शुक्रवार, 10 जून को दिल्ली की जामा मस्जिद के बाहर जुमा की नमाज के बाद लोगों ने प्रदर्शन किया. उन्होंने नूपुर शर्मा और नवीन जिंदल पर कार्रवाई करने की मांग की. प्रदर्शनकारियों ने जमकर नारेबाजी भी की. हालांकि, दिल्ली पुलिस का कहना है कि स्थिति काबू में है.

उधर, जामा मस्जिद के शाही इमाम ने आजतक से बातचीत में कहा कि उन्हें इस विरोध प्रदर्शन के बारे में कोई जानकारी नहीं है. और मस्जिद की ओर से कोई विरोध प्रदर्शन नहीं बुलाया गया.
शाही इमाम ने कहा,
यूपी में जमकर हुए प्रदर्शन'कुछ लोगों ने जामा मस्जिद चौक पर यानी मस्जिद के गेट नंबर-1 पर नारे लगाने शुरू कर दिए. ये कौन लोग हैं, ये तो पुलिस पता लगाएगी. किन लोगों ने ये नारेबाजी की है, मुझे नहीं पता. मेरे खयाल से पुलिस को भी पता नहीं था कि कोई प्रदर्शन होने वाला है.'
जुमे की नमाज के बाद यूपी के लखनऊ, प्रयागराज सहारनपुर और देवबंद में नूपुर शर्मा के खिलाफ विरोध प्रदर्शन हुआ. लखनऊ की टीले वाली मस्जिद में नमाज के बाद नारेबाजी हुई. मस्जिद की दीवार पर खड़े होकर नमाजियों ने जमकर नारे लगाए. भारी संख्या में पुलिस बल मौजूद होने के चलते कोई अप्रिय घटना नहीं घटी.

सहारनपुर में जामा मस्जिद से नमाजी भीड़ के साथ घंटाघर पहुंचे और पुलिस अधिकारियों की मौजूदगी में काफी हंगामा किया. सहारनपुर में भीड़ इतनी उग्र हो गई थी कि पुलिस को लाठीचार्ज भी करना पड़ा. जवाब में लोगों ने पत्थरबाजी भी की. एडीजी लॉ एंड ऑर्डर प्रशांत कुमार ने कहा कि सहारनपुर में भीड़ ज्यादा हो गई थी, लेकिन अब हालात काबू में कर लिए गए हैं.

वहीं, सहारनपुर के देवबंद में जुमा की नमाज के बाद अचानक कुछ लोगों ने नारेबाजी की. उनके हाथ में बैनर और पोस्टर भी थे. मामला बढ़ते देख पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा, जिससे भगदड़ मच गई. अधिकारियों के मुताबिक अब स्थिति नियंत्रण में है.

मुरादाबाद के मुगलपुरा क्षेत्र में जुमे की नमाज के बाद अचानक कुछ लोगों ने चौराहे पर आकर प्रदर्शन किया. बताया जाता है कि इनके हाथों में नूपुर शर्मा का सिर कलम करने की मांग वाले पोस्टर बैनर भी थे. आजतक के मुताबिक जब हंगामा बढ़ने लगा तो हालात को काबू में करने के लिए पुलिस ने उपद्रवियों को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा.

वहीं, प्रयागराज में नमाज के बाद सड़कों नमाजियों की भीड़ने उग्र प्रदर्शन किया. आजतक के मुताबिक प्रयागराज के अटाला इलाके में जुमे की नमाज अदा करने के बाद लोग इकट्ठा हो गए और जमकर नारेबाजी करने लगे. पुलिस ने सबको समझाने की कोशिश की, तभी किसी ने पथराव शुरू कर दिया. इसके बाद करीब एक घंटे तक पुलिस पर पत्थरबाजी हुई. पुलिस ने भीड़ को काबू करने के लिए आंसू गैस के गोले दागे.

कर्नाटक के बेलगावी जिले में कुछ प्रदर्शनकारियों ने बीजेपी की पूर्व प्रवक्ता नुपुर शर्मा की फोटो वाला पुतला चौराहे पर लटका दिया. स्थानीय पुलिस ने पुतला हटाया.

नूपुर शर्मा की गिरफ्तारी की मांग को लेकर कोलकाता और हावड़ा में विरोध प्रदर्शन हुआ. हावड़ा राष्ट्रीय राजमार्ग पर प्रदर्शनकारियों ने रास्ते पर टायर जलाते हुए प्रदर्शन किया. हालांकि, पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को हटा दिया. इसके बाद प्रदर्शनकारियों की ओर से पुलिस पर पथराव किया गया. पुलिस को जवाब में आंसू गैस के गोले छोड़ने पड़े. इलाके में धारा-144 लगा दी गई है.

हावड़ा में इससे पहले गुरुवार को भी प्रदर्शनकारियों ने 12 घंटे तक राष्ट्रीय राजमार्ग जाम कर दिया था. इस दौरान भी प्रदर्शनकारियों ने जमकर नारेबाजी की थी.
वीडियो देखें | नूपुर शर्मा के समर्थन में साध्वी प्राची ने ओवैसी को क्या कह दिया?