अपनी शादी में पूर्णिया में प्लेन उतारा, अब दूसरों की बग्घी छीन रही हैं
मैरिज बिल को लेकर चर्चा में हैं रंजीत
Advertisement

फोटो - thelallantop
रंजीत रंजन बिहार के सुपौल से कांग्रेस पार्टी की सांसद हैं. मधेपुरा से सांसद पप्पू यादव की बीवी हैं. 6 फरवरी 1994 को रंजीत रंजन और सांसद पप्पू यादव की शादी हुई थी. और अब ऐसा कहा जा रहा कि इन्होंने खुद की शादी में जमकर खर्च किया था. इनकी शादी में मौजूद देवाशीष पासवान ने एक प्राइवेट चैनल से बात करते हुए बताया कि पूरा पूर्णिया रंजीत की शादी का गवाह बना था. एक लाख से ज्यादा लोगों ने शादी में शिरकत की थी. पासवान के मुताबिक शहर के सारे गेस्ट हाउस, होटल बुक थे मेहमानों के लिए. शादी के लिए रंजीत और उनकी फैमिली चार्टर्ड प्लेन से जालंधर से पूर्णिया आये थे.
रंजीत और पप्पू की शादी में मौजूद पूर्णिया नगर निगम के डिप्टी मेयर संतोष यादव कहते हैं कि 48 साल की उम्र में उन्होंने ऐसी शादी नहीं देखी है. शादी का पूरा इंतजाम पूर्णिया कॉलेज और हवाई ग्राउंड के लगभग 200 एकड़ जमीन में हुई थी. गाड़ियों के काफिले के अलावे हाथी घोड़ों का जमावड़ा भी लगा था. लालू प्रसाद से लेकर राज बब्बर जैसे दिग्गज इस शादी में शामिल हुए थे.
वहीं रंजीत रंजन इस खबर को सिरे से खारिज कर रही हैं. पत्रकारों को जवाब देते हुए रंजीत कहती हैं कि वो मेरी शादी नहीं थी बल्कि रैली थी. मेरे परिवार का कोई राजनीतिक बैकग्राउंड नहीं था और हमें कुछ पता भी नहीं था. शादी करने मैं चार्टर्ड प्लेन से गई थी लेकिन उसका इंतजाम लड़के वालों की तरफ से हुई थी और उस प्लेन में सिर्फ मैं थी. रंजीत आगे कहती हैं कि पप्पू यादव अपने इलाके में लोकप्रिय थे, जिसकी वजह से शादी में दो-ढाई लाख लोग पहुंचे थे. जब मैं संसद में बोलूंगी तो अपनी शादी का भी जिक्र करुंगी.रंजीत रंजन अपनी बेबाक अंदाज के लिए जानी जाती हैं. पिछले साल अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर रंजीत संसद हार्ले डेविडसन बाइक से पहुंची थीं. हार्ले डेविडसन एक अमेरिकी की एक मशहूर कंपनी है जो बाइक बनाती है, जिसकी कीमत लाखों में होती है.

रंजीत रंजन हार्ले डेविडसन बाइक के साथ
मैरिज बिल में क्या है, जिसकी तारीफ हो रही है
रंजीत चाहती हैं कि शादी मेें होनेवाले बेहिसाब खर्चों पर लगाम लगे. इस विधेयक के हिसाब से कोई भी परिवार शादी में अगर 5 लाख से अधिक की राशि खर्च करता है तो उसे गरीब लड़कियों के शादी में राशि का 10 प्रतिशत हिस्सा देना होगा. लोकसभा के अगले सत्र में विवाह (अनिवार्य पंजीकरण और फिजूलखर्च रोकथाम) विधेयक, 2016 एक निजी विधेयक के रूप में रंजीत पेश करेंगी.आजकल तो महंगी शादी का फैशन है. जितना बड़ा नाम, उतनी महंगी शादी. 8 नवंबर को प्रधानमंत्री मोदी ने नोटबंदी की घोषणा की थी. जिसके बाद देश में जहां लोग नोटबंदी की वजह से परेशानी झेल रहे थे, वहीं कर्नाटक के पूर्व मंत्री जर्नादन रेड्डी अपनी बेटी की महंगी शादी के लिए चर्चा में थे. मीडिया रिपोर्टर्स के मुताबिक रेड्डी ने बेटी की शादी में 500 करोड़ से ज्यादा रुपये खर्च किये थे. शादी कितने शाही तरीके से हुई थी, इसका अंदाजा आप इस बात से लगा सकते हैं कि रेड्डी की बेटी ब्राह्मणी ने 17 करोड़ की सिर्फ साड़ी पहनी थी.मैरिज बिल को लेकर मैडम रंजीत वाहवाही बटोर रही हैं. जबकि खुद की शादी में सारे नियम ताक पर रख दिये थे.खुद उनकी शादी में दबाकर खर्चा किया गया था. हालांकि ये व्यक्तिगत मुद्दा है लोगों का. कौन क्या करता है. पर शादियों को लेकर हमारे समाज में फिजूलखर्ची बहुत होती है. लोग अपनी जिंदगी भर की पूंजी लगा देते हैं. दहेज प्रथा भी इससे लाभान्वित होती है. इस पर कानून बनाना थोड़ा मुश्किल होगा. पर कुछ तो किया ही जा सकता है.
नोटबंदी को अभी एक महीने भी नहीं हुए थे कि केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने अपनी बेटी की शादी धूमधाम से की. जिसमें मेहमानों को लाने के लिए 50 चार्टर्ड प्लेन का इंतजाम किया गया था. जिस लेकर खूब बवाल कटा. शादियों में खर्च करने के लिए मोदी सरकार ने जहां ढाई लाख तक की छूट दी थी, वहीं इन दोनों शादियों का खर्च करोड़ों में गया था. इससे पहले भी देश महंगी शादियों का गवाह रहा है. चाहे वो हरियाणा के पूर्व विधायक सुखबीर सिंह जैनपुरिया की बेटी की शादी हो या जयललिता के भतीजे सुधाकरन की शादी.
ये भी पढ़ें: