इस फैसले से सचिन वाझे की एक और मुश्किल बढ़ सकती है!
मनसुख हिरेन की मौत के मामले में सवालों के घेरे में हैं सचिन वाझे.
Advertisement

अंबानी के घर के बाहर विस्फोटकों से भरी गाड़ी मिलने की जांच कर रही NIA को मनसुख हिरेन की मौत का भी केस सौंप दिया गया है. (फोटो-PTI)
शक की सुई सचिन वाझे पर ATS वाझे के मनसुख की हत्या में शामिल होने का शक जता चुकी है. ठाणे सेशन कोर्ट में वाझे की कस्टडी की मांग कर चुकी है. ATS यह जानना चाहती थी कि 4 से 5 मार्च के बीच क्या हुआ था? घटनाओं का क्रम क्या था? 17 से 25 के बीच स्कॉर्पियो कार कहां थी? क्या वाझे के पास थी? हालांकि, अदालत ने इस पर कोई फैसला नहीं दिया था. अगली सुनवाई 30 मार्च तक के लिए टाल दी थी. हिरेन और वाझे मिले थे NIA और एटीएस ने CCTV फुटेज खंगालने के बाद एक और बड़ा दावा किया था. एजेंसियों का कहना है कि 17 फरवरी को सचिन वाझे और मनसुख हिरेन की मुलाकात हुई थी. ये मुलाकात करीब 10 मिनट चली थी. मनसुख हिरेन ओला कार के जरिए इस मीटिंग के लिए पहुंचे थे. एजेंसी का दावा है कि इस ओला कार के ड्राइवर ने बताया कि सफर के दौरान हिरेन को 5 फोन कॉल आए थे. पहले मीटिंग की जगह पुलिस हेडक्वॉर्टर के सामने रूपम शोरूम की रखी गई. बाद में इसे बदलकर छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनल कर दिया गया. एजेंसियों ने दावा किया कि उनके पास CCTV फुटेज हैं जिसमें हिरेन और वाझे मीटिंग करते दिखाई दे रहे हैं. 25 फरवरी को उद्योगपति मुकेश अंबानी के घर के बाहर एक स्कॉर्पियो मिली थी. उसमें जिलेटिन की 20 स्टिक्स रखी थीं. जांच हुई तो पता चला कि कार मनसुख हिरेन नाम के शख्स की थी. मनसुख ने पुलिस के सामने दावा किया कि कार 17/18 फरवरी को चोरी हो गई थी. इसकी शिकायत उन्होंने पुलिस में भी दर्ज कराई थी. पुलिस जांच कर ही रही थी कि 5 मार्च को मनसुख का शव ठाणे से बरामद हुआ. मनसुख की पत्नी ने आरोप लगाया कि हिरेन की हत्या की गई है. इस प्रकरण में जिस शख्स पर सवाल उठे, वो असिस्टेंट पुलिस इंस्पेक्टर सचिन वाझे हैं. मनसुख हिरेन की मौत कैसे हुई अब इसकी जांच NIA करेगी.Maharashtra: A body has been found at the location in Reti Bunder, Mumbra where Mansukh Hiran's body was found a few days back. More detail awaited. pic.twitter.com/g8DxFxpN1m
— ANI (@ANI) March 20, 2021