The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • News
  • Man threatens to jump from 5th...

पेड़ों की कटाई के मुद्दे पर सरकारी इमारत से कूदने चला गया शख्स, छज्जे पर बवाल मचा दिया

मौके पर पुलिस और फायर ब्रिगेड को बुलाना पड़ा. करीब आधे घंटे की मशक्कत के बाद उस व्यक्ति को पुलिस ने हिरासत में ले लिया गया.

Advertisement
Man on 5th floor of Mantralaya building
5वीं मंजिल से कूदने की धमकी देने वाले शख्स की काउंसलिंग की जाएगी. (फोटो: आजतक)
pic
सुरभि गुप्ता
9 जुलाई 2024 (Published: 07:30 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

मुंबई में महाराष्ट्र सरकार के प्रशासनिक मुख्यालय पर मंगलवार, 9 जुलाई को हंगामा हो गया. एक 55 साल का व्यक्ति मुख्यालय की इमारत 'मंत्रालय' की 5वीं मंजिल पर गया और वहां से कूदने की धमकी देने लगा. मौके पर पुलिस और फायर ब्रिगेड को बुलाना पड़ा. करीब आधे घंटे की मशक्कत के बाद उस व्यक्ति को पुलिस ने हिरासत में लिया. बता दें कि महाराष्ट्र सरकार के प्रशासनिक मुख्यालय का नाम 'मंत्रालय' है. ये एक सात मंजिला इमारत है, जिसमें राज्य सरकार के ज्यादातर विभाग स्थित हैं.

महाराष्ट्र के सतारा निवासी अरविंद पाटिल दोपहर करीब 3 बजे दक्षिण मुंबई स्थित ‘मंत्रालय’ की बिल्डिंग में दाखिल हुए. आजतक के ऋत्विक भालेकर की रिपोर्ट के मुताबिक अरविंद पाटिल कराड-चिपलून नेशनल हाईवे के कामकाज को लेकर 'मंत्रालय' पहुंचे थे. उनकी सुनवाई में देरी होने के कारण उन्होंने 5वीं मंजिल से कूदने की धमकी दी.

Mantralaya building  in Mumbai
(फोटो: आजतक)

इस घटना से जुड़े वीडियोज भी सामने आए हैं. एक वीडियो मेें व्यक्ति पांचवीं मंजिल की एक खिड़की के छज्जे पर बैठा नजर आ रहा है. एक अधिकारी के मुताबिक छज्जे पर बैठे अरविंद पाटिल कराड-चिपलून नेशनल हाईवे पर गड्ढों और पेड़ों की कटाई की जांच की मांग कर रहे थे.

ये भी पढ़ें- ग़ाज़ियाबाद के तीन मंजिला इमारत में लगी आग, 5 की जलकर मौत, मरने वालों में 7 महीने का बच्चा भी था

इस दौरान उनसे इमारत के अंदर आने की अपील की गई क्योंकि वो गिर सकते थे. अधिकारी के मुताबिक अरविंद पाटिल ने इमारत से कूदने की धमकी दी, जिसके बाद पुलिस और दमकल कर्मी मौके पर पहुंचे. दमकल कर्मियों ने उन्हें ऐसा कदम उठाने से रोकने के लिए समझाने की कोशिश की और कूदने की स्थिति में उन्हें बचाने के लिए जमीन पर जाल बिछा दिया.

अधिकारी ने बताया कि इसके बाद दमकल विभाग के कुछ कर्मी पांचवीं मंजिल पर गए और अरविंद को बातचीत में उलझाया. आखिरकार, वो लोग अरविंद पाटिल को अंदर लाने में सफल रहे. इसके बाद पुलिस ने उन्हें हिरासत में ले लिया और मरीन ड्राइव पुलिस थाने ले गई. बताया जा रहा है कि वहां उनकी काउंसलिंग की जाएगी.

(PTI इनपुट के साथ)

वीडियो: मुंबई में बारिश का ऐसा हाल ट्रेनें रद्द, फ्लाइट कैंसल, स्कूल-कॉलेज में करनी पड़ी छुट्टी

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement