The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • News
  • man stole shivling after unful...

VIDEO: मनपसंद लड़की से शादी की मन्नत मांगी, नहीं हुई तो शिवलिंग उखाड़ ले गया

सावन के महीने में हर रोज मंदिर में विधि-विधान से शिव जी की पूजा अर्चना करता रहा.

Advertisement
 man stole shivling after unfulfilled marriage wish in kaushambi arrested viral news uttar pradesh
शिवलिंग चोरी करने वाले शख्स को पुलिस को अरेस्ट कर लिया है (फोटो- आजतक)
pic
ज्योति जोशी
5 सितंबर 2023 (Updated: 5 सितंबर 2023, 04:00 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

उत्तर प्रदेश के कौशांबी में एक शिवलिंग (Shivling) के चोरी होने का मामला सामने आया है. आरोपी ने पुलिस पूछताछ में बताया कि उसने मंदिर में मन्नत मांगी थी. मनपसंद लड़की से शादी होने की मन्नत. वो भगवान को खुश करने के लिए रोज सुबह शाम वहां पूजा पाठ करता था. मन्नत पूरी नहीं हुई तो आरोपी ने गुस्से में आकर मंदिर से शिवलिंग चुरा लिया और कुछ दूर ले जाकर फेंक दिया.

इंडिया टुडे से जुड़े अखिलेश कुमार की रिपोर्ट के मुताबिक,  मामला चित्रकूट मार्ग पर मौजूद कुम्हियांवा कस्बे का है. वहीं एक भैरव बाबा मंदिर में शिवलिंग स्थापित था.

रिपोर्ट के मुताबिक, दो सितंबर को लोग पूजा करने मंदिर गए तो शिवलिंग ही गायब था. मामले की सूचना पुलिस को दी गई. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू की. शक के आधार पर 27 साल के छोटू नाम के एक युवक को हिरासत में लिया गया. पूछताछ में पता चला कि उसने ही शिवलिंग गायब किया है. घटना से जुड़ा एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें आरोपी बांस की झाड़ियों से चुराया हुआ शिवलिंग निकाल रहा है. उसके साथ पुलिस भी मौजूद है.

स्थनीय युवक गुड्डू सिंह ने बताया कि छोटू सावन भर भैरो बाबा के मंदिर में विधि विधान से शिव जी की पूजा अर्चना कर रहा था. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, छोटू ने पुलिस को बताया कि वो गांव की एक लड़की को पसंद करता था. उससे शादी करने के लिए छोटू ने शिव जी से मन्नत मांगी थी. पूरा महीना बीत जाने के बाद भी शादी नहीं हुई तो छोटू ने आहत होकर शिवलिंग को ही गायब कर दिया.

ये भी पढ़ें- UP के मंत्री ने शिवलिंग से सटाकर धोए हाथ, जितिन प्रसाद टकटकी लगाए देखते रहे, पूरा Video आया

थाना महेवाघाट के सर्किल ऑफिसर अभिषेक कुमार ने इंडिया टुडे को बताया कि आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया है. मामले की जांच चल रही है. 

वीडियो: पड़ताल: शिवलिंग पर बीयर डालते हुए दो लोगों का वीडियो वायरल, आरोपी के बारे में पुलिस ने सब बताया

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement