The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • News
  • Mallikarjun Kharge left out of...

'मोदी है तो मनु है... ', G20 डिनर में खरगे को नहीं पूछा तो कांग्रेस ने बड़ी चोट कर दी

G20 Summit में होने वाले डिनर में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे को नहीं बुलाया गया. इस पर कांग्रेस नेता ने रामनाथ कोविंद और राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू का नाम लेकर सरकार को बहुत कुछ कह दिया

Advertisement
Modi govt attacked by Congress for not inviting Kharge to G20 Dinner
मल्लिकार्जुन खरगे को नहीं बुलाया, बड़ा आरोप लग गया! (साभार - पीटीआई)
pic
पुनीत त्रिपाठी
8 सितंबर 2023 (Updated: 8 सितंबर 2023, 06:32 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

भारत की राजधानी दिल्ली में हो रही G20 Summit में हिस्सा लेने के लिए कई देशों के राष्ट्राध्यक्ष पहुंच गए हैं. राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने G20 के सभी मेहमानों के लिए एक डिनर पार्टी आयोजित की है. ये डिनर पार्टी शनिवार, 9 सितंबर की शाम को रखी गई है. हालांकि, डिनर पार्टी में कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खरगे को नहीं बुलाने पर बहुत हंगामा हो रहा है. इस पूरे प्रकरण को एक कांग्रेस नेता ने जातीय रंग भी दे दिया है.

तमिलनाडु के कांग्रेस नेता मोहन कुमारमंगलम ने डिनर पर खरगे को नहीं बुलाने पर आपत्ति दर्ज कराई है. उन्होंने ट्वीट कर ये भी कहा,

'मोदी है तो मनु है.'

कुमारमंगलम के मुताबिक प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी महर्षि मनु की विरासत को कायम रख रहे हैं. महर्षि मनु को मनुस्मृति की रचना करने का श्रेय दिया जाता है. हालांकि, कई विद्वानों ने महर्षि मनु पर जाति के आधार पर भेदभाव को बढ़ावा देने का आरोप लगाते हुए उनकी आलोचना भी की है.

कुमारमंगलम ने अपने ट्वीट में और भी आरोप लगाए हैं. उन्होंने कहा कि पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद को अयोध्या में राम मंदिर के 'भूमि पूजन' में आमंत्रित नहीं किया गया था. साथ ही जब नई संसद भवन का उद्घाटन हुआ, तो राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को भी नहीं बुलाया गया. मोहन ने कहा नहीं, पर वो सीधे-सीधे संकेत दे गए कि सरकार ने न्योता इसलिए नहीं भेजा था, क्योंकि वो SC और ST से आते हैं. और अब खरगे को जी20 के डिनर में भी इसी वजह सेनहीं बुलाया जा रहा है.

ये भी पढ़ें: G20 समिट: राष्ट्रपति के डिनर में नहीं आने वाले मुख्यमंत्रियों ने क्या-क्या वजहें गिनाईं?

राहुल गांधी ने क्या कहा?

कांग्रेस नेता राहुल गांधी फिलहाल बेल्जियम के दौरे पर हैं. वहां उनसे खरगे को नहीं बुलाने से जुड़ा एक सवाल पूछा गया. राहुल ने कहा,

'इसमें नया क्या है? उन्होंने विपक्ष के नेताओं को नहीं बुलाया, इससे साफ होता है कि वो भारत की 60 प्रतिशत आबादी को महत्व नहीं देते हैं.'

वहीं, मल्लिकार्जुन खरगे के ऑफिस की ओर से कहा गया है कि उन्हें आयोजित G20 में शामिल होने वाले नेताओं के सम्मान में दिए जा रहे डिनर के लिए आमंत्रित नहीं किया गया है. रिपोर्ट्स के मुताबिक किसी भी अन्य राजनीतिक दल के नेता को इस डिनर के लिए न्यौता नहीं भेजा गया है. इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक पूर्व प्रधानमंत्री, कैबिनेट मंत्री, राज्य मंत्री, मुख्यमंत्री, भारत सरकार के सचिव और अन्य उल्लेखनीय अतिथियों को ही इस डिनर के लिए निमंत्रण आया है.

ये भी पढ़ें: जी 20 के लिए इंडियन आर्मी ने तगड़ी तैयारी कर ली है

वीडियो: G20 समिट में आने वाले मेहमानों के खाने का इंतजाम देख हैरान रह जाएंगे!

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement