The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • News
  • g20 summit chief ministers not coming at president dinner bhupesh baghel arvind kejriwal

G20 समिट: राष्ट्रपति के डिनर में नहीं आने वाले मुख्यमंत्रियों ने क्या-क्या वजहें गिनाईं?

G20 समिट से पहले राष्ट्रपति भवन में डिनर आयोजित किया जा रहा है. लेकिन देश के कई मुख्यमंत्री इसमें शामिल नहीं होंगे.

Advertisement
Why Chhattisgarh CM Bhupesh Baghel will not be attending G20 dinner by President of India.
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने राष्ट्रपति के G20 डिनर में शामिल नहीं होने का क्या कारण दिया. (फोटो क्रेडिट - ट्विटर/पीटीआई)
pic
प्रज्ञा
8 सितंबर 2023 (Updated: 8 सितंबर 2023, 04:44 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

G20 शिखर सम्मेलन में विपक्ष के कई नेता शामिल नहीं हो रहे हैं. इनमें मुख्यमंत्री भी शामिल हैं. सब अपनी-अपनी वजहें दे रहे हैं. जैसे छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने ‘नो फ्लाइंग जोन’ वाली बात कही. उन्हें भी G20 समिट (G20 Summit 2023) में शामिल हुए राष्ट्राध्यक्षों के लिए राष्ट्रपति द्वारा आयोजित डिनर में बुलाया गया था. लेकिन भूपेश बघेल उसमें शामिल नहीं होंगे. इसकी वजह देते हुए उन्होंने कहा है,

"पूरी दिल्ली को नो फ्लाइंग ज़ोन (No Flying Zone) बना दिया है. यही कारण है कि मैं वहां नहीं जा पाऊंगा."

इंडिया टुडे से जुड़े अजय कुमार सोनी की रिपोर्ट के मुताबिक, सीएम बघेल ने कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे को इस डिनर में नहीं बुलाए जाने पर भी दुख जताया. उन्होंने कहा,

"ये दुख की बात है. लोकतंत्र में उन्हें (मोदी सरकार) विपक्ष का सम्मान करना चाहिए. असहमति का सम्मान किया जाना चाहिए. नेता प्रतिपक्ष मल्लिकार्जुन खरगे को डिनर में नहीं बुलाया जाना लोकतंत्र पर हमला है. लोकतंत्र में विपक्ष का ज़रूरी रोल है."

इंडिया बनाम भारत का विवाद

केंद्र ने पूर्व प्रधानमंत्रियों मनमोहन सिंह और एचडी देवेगौड़ा को भी राष्ट्रपति के डिनर के लिए न्यौता भेजा था. लेकिन इनके आने पर प्रश्नचिह्न है. देवेगौड़ा ने तो अपने स्वास्थ्य का हवाला देते हुए साफ कह दिया है कि वे डिनर में शामिल नहीं हो पाएंगे. वहीं मनमोहन सिंह के आने को लेकर खुद उनकी या कांग्रेस की तरफ से कोई पुष्टि नहीं की गई है. 

दूसरी तरफ, कांग्रेस के मुख्यमंत्रियों ने भी डिनर में शामिल होने की पुष्टि नहीं की है. भूपेश बघेल नो फ्लाइंग जोन वाली वजह बता चुके हैं. कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया के कार्यालय ने भी बताया है कि वो डिनर में शामिल नहीं होंगे. उधर राजस्थान के मुख्यमंत्री कार्यालय ने भी कहा है कि इस हफ्ते के आखिर में सीएम अशोक गहलोत का दिल्ली जाने का कार्यक्रम नहीं है.

हालांकि हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह ने प्रेसिडेंट डिनर में शामिल होने की बात कही है. उधर आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री जगनमोहन रेड्डी अपने परिवार के साथ स्कॉटलैंड की यात्रा पर हैं. वे 12 सितंबर को भारत लौटेंगे. मतलब वो भी नहीं आएंगे. तेलंगाना और ओडिशा के मुख्यमंत्री भी डिनर में शामिल नहीं होंगे. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल राष्ट्रपति के डिनर में शामिल होंगे या नहीं अभी इस पर संशय बना हुआ है. उन्होंने यहां आने या नहीं आने किसी भी बात की पुष्टि नहीं की है.

ये भी पढ़ें- 

सोने-चांदी के बर्तनों में खाना खाएंगे G-20 डेलिगेट्स, ऐसा स्वागत पहले ना हुआ होगा!

क्या 'INDIA' की जगह 'भारत' सबसे पहले राष्ट्रपति के लेटर में लिखा था? नए फोटो ने सब बता दिया

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल लखनऊ एयरपोर्ट पर धरना देकर क्यों बैठ गए?

वहीं विपक्षी दलों और नेताओं की बात करें तो पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा है कि वो डिनर में शामिल होने दिल्ली आएंगी. बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के भी डिनर में शामिल होने की उम्मीद जताई गई है. इनके अलावा तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन और झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने भी डिनर में शामिल होने की पुष्टि की है.

वीडियो: G20 समिट में आने वाले मेहमानों के खाने का इंतजाम देख हैरान रह जाएंगे!

Advertisement