The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • News
  • Mahie gill reveals she is a mo...

शादी के सवाल पर माही गिल ने बोला, 'मेरी तीन साल की बेटी है, शादी की क्या ज़रूरत है?'

बताया कि वो तीन साल से लिव इन रिलेशनशिप में हैं.

Advertisement
Img The Lallantop
माही गिल की लेटेस्ट फिल्म फैमिली ऑफ ठाकुरगंज आ रही है, जिसके डायरेक्टर मनोज झा और प्रिंस सिंह हैं.
pic
नेहा
3 जुलाई 2019 (Updated: 3 जुलाई 2019, 08:27 AM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share
2009 में एक फिल्म आई थी. नाम था 'देव डी'. इस फिल्म की पारो तो याद ही होगी! पारो यानी माही गिल. फिल्म से वो काफी पॉपुलर हुईं. अब उनकी नई फिल्म आ रही है. नाम है 'फैमिली ऑफ ठाकुरगंज'. आजकल वह इस फिल्म के प्रमोशन में बिजी हैं. इस दौरान उन्होंने नवभारत टाइम्स को एक इंटरव्यू दिया. इंटरव्यू में शादी के सवाल पर उन्होंने कहा कि वो रिलेशनशिप में हैं. और तीन साल की बेटी की मां भी हैं. वो सही समय आने पर शादी भी कर लेंगी.
माही ने इंटरव्यू में कहा,
"मैं सिंगल मदर हूं. मैं गर्व से कह सकती हूं कि मैं एक तीन साल की बेटी की मां हूं. उसका नाम वेरोनिका है. मेरी बेटी इस साल अगस्त में तीन साल की हो जाएगी. मैंने कभी मेरी बेटी के जन्म की बात छुपाई नहीं,लेकिन पहले कभी किसी इंटरव्यू में मुझसे पूछा भी नहीं गया और न मैंने बताया. यहां पहली बार मुझसे शादी के बारे में पूछा गया, इसलिए मैं ये सब बता रही हूं."
शादी को लेकर माही ने कहा,
"शादी की क्या जरूरत है?. ये सब सोच और समय पर निर्भर है. शादी के बिना भी परिवार और बच्चे हो सकते हैं. बिना शादी के बच्चा होने में दिक्कत नहीं है. मुझे नहीं लगता कि इसमें कोई समस्या है. शादी बेशक एक खूबसूरत चीज है, लेकिन करनी है या नहीं ये भी पर्सनल चॉइस पर निर्भर है. मैं तीन साल से लिव इन रिलेशनशिप में हूं, लेकिन अभी तक शादी नहीं की. जब करना चाहूंगी, तब कर लूंगी. मैं बिना शादी किए मां बनने को तैयार हूं.
मेरी बेटी मुंबई में मेरे साथ रहती है. उसका ख्याल मेरी आंटी रखती हैं. मेरे बॉयफ्रेंड गोवा में बिजनेस करते हैं. इसलिए गोवा बहुत जाना होता है. हम दोनों तीन साल से साथ हैं, लेकिन शादी बाद में करेंगे. अगर करना चाहेंगे तो."
फिल्म 'फैमिली ऑफ ठाकुरगंज' 19 जुलाई को रिलीज हो रही है.
फिल्म 'फैमिली ऑफ ठाकुरगंज' 19 जुलाई को रिलीज हो रही है.

'फैमिली ऑफ ठाकुरगंज' में अपने कैरेक्टर के बारे में माही ने कहा कि वो एक दबंग बीवी का रोल में हैं, जो अपने फैसले खुद करती है. ये पारिवारिक टाइप की फिल्म है, जिसमें उनकी सास के साथ भी बॉन्डिंग है और उनके कैरेक्टर में रोमेंटिक एंगल भी है.


वीडियो-

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement