The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • News
  • maharashtra bjp leader bhagirath biyani commits suicide from licensed revolver at residence

बीजेपी नगर अध्यक्ष ने की आत्महत्या, लाइसेंसी रिवॉल्वर से खुद को गोली मारी

बीजेपी नेता भागीरथ बियानी पार्टी के नगर अध्यक्ष थे. उनके शव के पास से सुसाइड नोट मिलने की जानकारी नहीं है.

Advertisement
bjp leader bhagirath biyani suicide
बीजेपी नेता भागीरथ बियानी.
pic
दुष्यंत कुमार
12 अक्तूबर 2022 (Updated: 12 अक्तूबर 2022, 11:26 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

महाराष्ट्र में बीजेपी के नेता भागीरथ बियानी ने कथित तौर पर आत्महत्या कर ली. मंगलवार, 11 अक्टूबर को उन्होंने अपनी लाइसेंसी रिवॉल्वर से खुद को गोली मार ली. भागीरथ बियानी महाराष्ट्र के बीड शहर में बीजेपी के प्रमुख थे. बताया गया है कि उन्होंने घर में ही आत्महत्या की है. घटना के समय भागीरथ बियानी के परिवार के लोग घर में मौजूद थे. गोली की आवाज सुनकर वे उनके कमरे पहुंचे. वहां बीजेपी नेता (bjp leader) का शव पड़ा मिला.

भागीरथ बियानी बीड शहर के मीरा नगर इलाके में रहते थे. पुलिस ने बताया है कि उन्होंने खुदकुशी के लिए अपनी ही लाइसेंसी रिवॉल्वर का इस्तेमाल किया. वो पिछले कुछ समय से शारीरिक समस्याओं का सामना कर रहे थे. इंडिया टुडे आजतक से जुड़े दिव्येश सिंह की रिपोर्ट के मुताबिक सोमवार रात परिवार से बातचीत के बाद बियानी अपने कमरे में चले गए थे. लेकिन मंगलवार की दोपहर तक बाहर नहीं निकले. ये साफ नहीं है कि क्या घर के किसी सदस्य को गोली चलने की आवाज नहीं आई. काफी समय तक जब उनके कमरे का दरवाजा नहीं खुला तो परिवार के सदस्यों ने उसे खटखटाया. बाद में वे दरवाजा तोड़कर अंदर पहुंचे. वहां बियानी का खून से सना शव पड़ा था.

घटना से जुड़े कुछ तथ्यों पर सवाल खड़े होते हैं जिनके जवाब फिलहाल नहीं मिले हैं.

1. क्या भागीरथ बियानी के पास से कोई सुसाइड नोट मिला? मीडिया रिपोर्टों इस बारे में कोई जानकारी नहीं है. ना ही पुलिस ने किसी सुसाइड नोट का जिक्र किया है.

2. बियानी ने किस समय कथित रूप से आत्महत्या की. खबरों में अलग-अलग बातें हैं. कुछ में कहा गया है कि बियानी ने मंगलवार की दोपहर को आत्महत्या की. जबकि कुछ में बताया गया है कि वो रात को अपने कमरे में गए थे. ऐसे में वो दोपहर को कैसे आत्महत्या कर सकते हैं?

3. ये भी साफ नहीं है कि घर के लोगों ने गोली की आवाज सुनकर दरवाजा तोड़ा या उनके देर तक बाहर नहीं निकलने पर पहले दरवाजा खटखटाया और उसके नहीं खुलने पर तोड़ दिया.

पुलिस के मुताबिक बीजेपी नेता के सिर में गोली का जख्म मिला है. शुरुआती जांच के आधार पर वो इसे आत्महत्या की घटना मान रही है. हालांकि दूसरी संभावनाएं भी तलाश रही है. रिपोर्ट के मुताबिक पेथ बीड पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज कर लिया गया है. पुलिस ने घटना की जांच शुरू कर दी है. उसे पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने का भी इंतजार है.

बीजेपी नेता ने भगवंत मान के साथ सेल्फी क्या ली पार्टी ने बाहर कर दिया

Advertisement