मजदूरी करने वाली मां नहीं दिला पाई फोन, 9वीं क्लास में पढ़ने वाले बेटे ने सुसाइड कर ली
पिता की पहले ही हो चुकी है मौत. मामला महाराष्ट्र के बारामती का है.

महाराष्ट्र (Maharashtra) के बारामती (Baramati) से दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. यहां 9वीं क्लास में पढ़ने वाले एक छात्र ने इसलिए खुदकुशी कर ली, क्योंकि उसकी मां एक मोबाइल नहीं खरीद पा रही थी. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी.
पिता की पहले ही हो चुकी है मौतआजतक से जुड़े वसंत मोरे की रिपोर्ट के मुताबिक, ये घटना मालेगांव थाना क्षेत्र के करावागज गांव में घटी है. मृतक बच्चे की मां ने पुलिस को बताया कि उनका बेटा काफी समय से गेम खेलने के लिए नये मोबाइल फोन खरीदने की जिद कर रहा था. लेकिन पैसे न होने की वजह से वो उसे फोन नहीं दिलावा पा रही थीं. उन्होंने अपने बेटे को कई बार समझाया, लेकिन वो जिद करता रहा. और गुरुवार, 29 सितंबर को गुस्से में यह कदम उठा लिया. आसपड़ोस के लोगों के मुताबिक बच्चे के पिता की मौत कुछ साल पहले हो चुकी है. घर में मां और बेटा ही बचे थे. मां मजदूरी कर किसी तरह अपना घर चलाती है.
स्थानीय मालेगांव थाने के पुलिस अधिकारी अरुण अवचार ने बताया कि उन्होंने घटना स्थल का दौरा किया है. परिजनों के बयान लेने के बाद पंचनामा तैयार किया जा रहा है. पुलिस का कहना कि पोस्टमार्टम होने के बाद शव को परिजनों को सौंप दिया जाएगा. अधिकारियों का कहना है कि अभी तक यही सामने आया है कि बच्चे को नया फोन नहीं मिला तो उसने यह कदम उठा लिया. फिलहाल मामले की जांच चल रही है.
इससे पहले जून 2022 में भी महाराष्ट्र के मुंबई में एक इसी तरह की घटना हुई थी. तब मुंबई के बोरीवली में एक 16 वर्षीय बच्चे ने सुससाइड कर ली थी. पुलिस के अनुसार जब उसकी मां ने मोबाइल पर गेम खेलने से मना किया तो बच्चे ने आत्महत्या कर ली.
वीडियो देखें : गुजरात सरकार ने भारत का गलत नक्शा दिखाया तो लोग भड़क उठे