The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • News
  • Ludhiana gas leak several dead...

लुधियाना में गैस लीक होने से 11 लोगों की मौत

कई लोग गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती.

Advertisement
Ludhiana Gas leak
NDRF की टीम घटनास्थल पर पहुंची (फोटो- PTI/ इंडिया टुडे)
pic
साकेत आनंद
30 अप्रैल 2023 (Updated: 30 अप्रैल 2023, 12:33 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

पंजाब के लुधियाना में गैस लीक (Ludhiana gas leak) होने के कारण कम से कम 11 लोगों की मौत हो गई है. वहीं 10 से ज्यादा लोगों की हालत गंभीर है. उन्हें पास के अस्पतालों में भर्ती कराया गया है. घटना गियासपुरा इलाके की है. गैस लीक की वजह अभी सामने नहीं आई है. पुलिस ने इलाके को सील कर दिया है. पुलिस के मुताबिक, घटनास्थल पर डॉक्टरों को बुलाया गया है. रेस्क्यू ऑपरेशन के लिए NDRF की टीम भी पहुंची है. साथ में दमकल की गाड़ियां भी भेजी गई हैं.

लुधियाना पश्चिम की एसडीएम स्वाती तिवाना ने बताया कि कौन सी गैस है, कैसे लीक हुई इसका पता लगाने की कोशिश की जा रही है. हादसे के तुरंत बाद स्वाति ने समाचार एजेंसी ANI से बात करते कहा था, 

"निश्चित रूप से यह गैस लीक का ही मामला है. जितने लोग बीमार हुए, उनमें 9 लोगों की मौत हो गई है. 11 लोग अस्पताल में भर्ती हैं. NDRF की टीम गैस लीक के सोर्स का पता लगा रही है. फिलहाल हमारा फोकस यहां से लोगों को निकालने पर है."

पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने भी ट्विटर पर बताया कि गियासपुरा में फैक्ट्री से गैस लीक की घटना सामने आई है. उन्होंने कहा कि प्रभावित लोगों की हरसंभव मदद की जाएगी.

लुधियाना के पुलिस कमिश्नर मनदीप सिद्धू ने बताया कि अभी तक गैस के सोर्स का पता नहीं चला है. जान गंवाने वालों में दो नाबालिग बच्चे भी शामिल हैं. घायलों का इलाज स्थानीय सरकारी अस्पताल में चल रहा है.

एक ही परिवार के कई लोगों की मौत

हिंदुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, हादसे में एक ही परिवार के कई सदस्यों की मौत हो गई. जमालपुर के रहने वाले शंभू नारायण ने बताया कि उनके 40 साल के भतीजे कबिलाश, उनकी पत्नी बरसा देवी और उनके तीन बच्चों की गैस लीक के कारण मौत हो गई. वहीं, एक और स्थानीय राम मूरत ने बताया कि उनके एक रिश्तेदार सौरभ गोयल, उनकी पत्नी और मां की भी मौत हो गई. परिवार का आठ महीने का एक बच्चा फिलहाल खतरे से बाहर है.

रिपोर्ट के अनुसार, एक स्थानीय व्यक्ति उमेश कुमार ने बताया कि जब वे सुबह उठे तो गैस की दुर्गंध आई और सिर में दर्द होने लगा. उन्होंने घर के दरवाजे और खिड़कियों को बंद कर दिया. लेकिन फिर उन्हें परिवार के साथ निकलकर एक रिश्तेदार के यहां जाना पड़ा.

वीडियो: दी लल्लनटॉप शो: बृज भूषण पर पहलवानों के आरोप और सरकार की चुप्पी के पीछे का खेल क्या है?

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement