The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • News
  • Lucknow murder accused minor s...

'एक अंकल मम्मी से मिलने आते थे, पापा को पता था', लखनऊ मर्डर केस में आरोपी बेटे ने बताया

'पापा गुस्सा होते थे, लेकिन कुछ नहीं करते थे. फिर मैंने ही मां को गोली मार दी.'

Advertisement
Lucknow pubg murder case
बाईं ओर सांकेतिक तस्वीर (क्रेडिट: फ्लिकर) और दाईं ओर मृतका की तस्वीर (क्रेडिट: इंडिया टुडे)
pic
सुरभि गुप्ता
17 जून 2022 (Updated: 17 जून 2022, 12:48 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

पापा को सब जानकारी थी कि घर में क्या चल रहा है. यहां तक कि पापा गुस्सा होते थे, लेकिन कुछ नहीं करते थे. फिर मैंने ही मां को गोली मार दी. उसके लिए पापा ने फोन पर मुझसे कहा, '(गाली) तूने अपनी मां को मार दिया.' लेकिन घर में अब बहुत शांति है.

उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) की राजधानी लखनऊ (Lucknow) में मां की हत्या का आरोपी नाबालिग लड़का तीसरे शख्स का नाम लेकर अपनी मां की हत्या को अब इस तरह जायज़ ठहराने की कोशिश कर रहा है. आरोपी का कहना है कि घर में उसकी मां से मिलने एक शख्स आया करता था, जिसका आना उसे अच्छा नहीं लगता था. आरोपी बेटे के मुताबिक, इसकी जानकारी उसके पिता को थी, लेकिन वो कुछ नहीं करते थे.

'मैं होता तो गोली मार देता' 

इंडिया टु़डे से जुड़े आशीष श्रीवास्तव की रिपोर्ट के मुताबिक, मां की हत्या के आरोपी बेटे ने बाल कल्याण समिति (CWC) की पूछताछ में बताया,

जब पापा नहीं होते थे, तब मम्मी से मिलने प्रॉपर्टी डीलर वाले अंकल आते थे. यह देखकर मुझे बहुत बुरा लगता था. मैंने इस बात की शिकायत एक दिन पापा से कर दी, जिसके बाद पापा और मम्मी के बीच जमकर लड़ाई हुई. इसके बाद मम्मी ने मुझे खूब मारा. तभी से मेरे मन में से गुस्सा भरा था.

आरोपी लड़के ने आगे बताया,

प्रॉपर्टी डीलर अंकल एक दिन घर पर डिनर पर आए. ये मुझे नागवार गुजरा. मैंने खाना नहीं खाया, जिसकी शिकायत मैंने फिर पापा से की. इसकी वजह से मां ने मेरा फोन छीन लिया और मेरी जमकर पिटाई की. पापा से मैंने कहा कि मुझे यह सब पसंद नहीं है. पापा ने कहा, 'मैं होता तो पिस्टल उठाकर गोली मार देता.' मैंने कहा, 'मैं क्या करूं? पापा ने कहा, 'जो मन में है तुम्हारे, वो करो.'

'पापा को सब जानकारी थी'

रिपोर्ट के मुताबिक आरोपी ने बताया,

कुछ दिन बाद मम्मी के पैसे (10 हजार रुपये) गायब हुए. जो मैंने नहीं लिए थे, फिर भी मेरी जमकर पिटाई की गई. मैं खून के घूंट पी कर रह गया. मुझे मम्मी ने खाना नहीं दिया. मैं भूखा रहा, पूरे दिन, पूरी रात और सोच लिया कि अब खाना तभी खाऊंगा, जब इस बार का बदला ले लूंगा. उसके बाद रात में हम तीनों (मां, छोटी बहन और आरोपी बेटा) सो रहे थे. मैं उठा, पिस्टल निकाली और मम्मी को गोली मार दी. पापा को सब जानकारी थी कि घर में क्या चल रहा है. यहां तक कि पापा गुस्सा होते थे, लेकिन कुछ नहीं करते थे. फिर मैंने ही मां को गोली मार दी. उसके लिए पापा ने फोन पर मुझसे कहा, '(गाली) तूने अपनी मां को मार दिया.' लेकिन घर में अब बहुत शांति है.

इससे पहले लखनऊ के पीजीआई थाना इलाके की यमुनापुरम कॉलोनी में एक 16 साल के लड़के ने अपनी मां को गोली मार दी थी और लाश को दो दिन तक कमरे में बंद रखा था. फिर उसके बाद उसने पश्चिम बंगाल के आसनसोल में सेना में तैनात पिता को घटना की जानकारी दी थी. इस मामले में अब तक यह बताया गया कि नाबालिग ऑनलाइन गेम पबजी (PUBG) का आदी था. मां उसे गेमिंग के लिए रोकती थी, इसलिए रोका-टोकी से परेशान होकर उसने मां को मार डाला. नाबालिग ने अपनी मां को गोली मारने के लिए अपने पिता की लाइसेंसी पिस्टल का इस्तेमाल किया था. 

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement