The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • News
  • Lucknow boy shares details wit...

पिता ने की थीं 2 हजार कॉल, बहन को बांध दिया था, लखनऊ PUBG हत्याकांड की डराने वाली कहानी!

लड़के ने पुलिस को बताया कि 4 जून को मां ने गुस्से में फोन छीनकर उसकी पिटाई की थी. रात करीब 10 बजे एक ही बेड पर मां और छोटी बहन के साथ वो भी सोने गया था. फिर करीब 2 बजे उठकर उसने अलमारी से अपने पिता की पिस्टल निकाली और मम्मी की उसी से हत्या कर दी.

Advertisement
Lucknow pubg case
बाएं से दाएं. लखनऊ पुलिस और मृतक साधना. (फोटो: इंडिया टुडे/आजतक)
pic
साकेत आनंद
9 जून 2022 (Updated: 13 जून 2022, 11:06 AM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

लखनऊ में PUBG खेलने की लत के चलते मां की हत्या करने वाले नाबालिग बेटे को लेकर एक के बाद एक कहानियां सामने आ रही हैं. बेटे ने पुलिस को बताया कि उसे अपने किए का कोई अफसोस नहीं है. पुलिस पूछताछ में उसने सारी कहानी कहानी बताई कि उसने मां को क्यों मारा और इसके बाद कहानी क्यों छुपाई. ये भी सामने आया कि बेटे और मां के बीच रिश्ते ठीक नहीं थे और उनके बीच अक्सर झगड़े होते रहते थे. इस बात की पुष्टि लड़के के पिता नवीन सिंह ने की है.

‘पहले से ही शक था’

नवीन सिंह पश्चिम बंगाल के आसनसोल में आर्मी में जेसीओ के पद पर तैनात हैं. दैनिक भास्कर से बातचीत में नवीन ने बताया कि उन्हें बेटे के इरादों को लेकर पहले से अंदेशा हो गया था. उन्होंने बताया कि 3 जून को पत्नी से उनकी आखिरी बात हुई थी. इसके बाद उन्होंने कई बार पत्नी को फोन किया, लेकिन कोई जवाब नहीं मिला. नवीन ने बताया कि जब अगले दिन उन्होंने पत्नी को फिर से कॉल किया, तो बेटे ने फोन उठाकर जवाब दिया कि मम्मी बिजली बिल जमा करने बाहर गई हैं. उन्होंने कहा कि उन्हें कुछ शक हुआ, तो वो तत्काल टिकट करवाने पहुंचे. लेकिन उन्हें टिकट नहीं मिल पाया.

इसके बाद जब नवीन ने 5 जून को फोन किया, तो बेटे ने ही उठाया और कहा कि मम्मी सामान लाने बाहर गई हैं. उन्होंने दैनिक भास्कर को बताया, 

“मैंने उसे बहन से बात कराने को कहा. बेटी ने भी वही बात दोहरा दी. लेकिन उसकी आवाज दबी सी थी. मुझे यह लग गया था कि बेटे ने अपनी मां को मार दिया है. मैंने पड़ोसी को फोन किया, तो उसने बताया कि घर पर कोई नहीं है. उसने कहा कि बेटा क्रिकेट की किट लेकर स्कूटी से कहीं जा रहा है. इससे मेरा शक मजबूत हो गया क्योंकि साधना (पत्नी) उसे स्कूटी नहीं देती थी.”

‘2 हजार से ज्यादा बार कॉल किया’

जब नवीन का शक गहराया, तो उन्होंने 6 जून को बेटे के ट्यूशन टीचर को भी घर भेजा. लेकिन घर अंदर से लॉक था. टीचर ने साधना के वॉट्सऐप पर मैसेज किया, तो जवाब आया कि वो बाहर हैं. नवीन ने बताया कि उन्होंने किसी तरह एक और रात गुजार दी. 7 जून तक 2 हजार से ज्यादा बार कॉल कर दिया. उन्होंने दैनिक भास्कर को आगे बताया, 

"शाम करीब 7:30 बजे साधना के नंबर से कॉल आई. बेटे ने दबी आवाज में बताया कि मम्मी की किसी ने हत्या कर दी है. यह सुनते ही मेरा कलेजा बैठ गया. मेरे मुंह से उसी वक्त निकला- अपनी मां को मार डाला."

पत्नी की हत्या के बावजूद पिता ने पुलिस से बेटे को माफ करने की गुजारिश की है. उन्होंने कहा कि पत्नी चली गई, कम से कम इकलौता बेटा ना जाए. नवभारत टाइम्स की खबर के मुताबिक बुधवार, 9 जून को नवीन अपने बेटे से मिलने पीजीआई थाने पहुंचे थे. उस वक्त भी बेटे ने पिता से मां की शिकायत की. उसने पिता से कहा कि मां उसे भूखा रखती थी, पिटाई करती थी और आप कभी ध्यान नहीं देते थे.

आरोपी बेटे ने क्या-क्या बताया?

16 साल के इस लड़के की कहानी सुनकर हर कोई हैरान है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, लड़के ने पुलिस को बताया कि 4 जून को मां ने गुस्से में फोन छीनकर उसकी पिटाई की थी. रात करीब 10 बजे एक ही बेड पर मां और छोटी बहन के साथ वो भी सोने गया था. फिर करीब 2 बजे उठकर उसने अलमारी से अपने पिता की पिस्टल निकाली और मम्मी की उसी से हत्या कर दी. उसने 10 साल की बहन को धमकाया कि अगर वो कुछ बोलती है, तो उसे भी मार डालेगा.

PUBG गेम (सांकेतिक तस्वीर)

ये पूरी कहानी आगे और डराती है. लड़के ने बताया कि अगले दिन यानी 5 जून को वो बहन को एक कमरे में बंद कर मां की स्कूटी से मैच खेलने गया. उसने उसी शाम एक दोस्त को फोन करके उसे बुलाया और पार्टी की. दोस्त ने जब मां के बारे में पूछा, तो बता दिया कि वो दादी के पास गई हैं. 6 जून की सुबह उसका दोस्त वहां से चला गया. दोपहर जब बहन ने भूख लगने की बात की, तो वो उसे लेकर पड़ोसी के पास चला गया. वहां बताया कि मां दादी के घर गई हुई हैं. पड़ोसी ने खाना दे दिया. शाम को एक और दोस्त को बुलाया और उसके साथ घर में ही खाना बनाया.

इलेक्ट्रीशियन को बताया था गुनहगार

पिता नवीन ने 7 जून को दिनभर फोन और मैसेज किया, तो कोई जवाब नहीं मिला. इधर शव से बदबू फैलने लगी थी. लड़के इसका भी उपाय निकाला था. घर में रूम फ्रेशनर का इस्तेमाल करता रहा. जब लगने लगा कि मामला हाथ से बाहर हो चुका है, तो उसने पिता को खुद फोन किया. शाम 7:30 बजे उसने फोन पर बताया कि इलेक्ट्रीशियन ने मम्मी की हत्या कर दी. इसके बाद पुलिस की टीम उसी रात वहां पहुंचती है और छानबीन शुरू करती है. लड़के ने पुलिस को भी इलेक्ट्रीशियन वाला बयान दिया. लेकिन सख्ती से पूछताछ के बाद पूरी कहानी बताई.

लड़के ने पुलिस को एक और बयान दिया. आजतक से जुड़े आशीष श्रीवास्तव की रिपोर्ट के मुताबिक उसने पुलिस को बताया कि एक व्यक्ति घर में आता-जाता रहता था. उसे यह पसंद नहीं था. उसने बताया कि व्यक्ति के आने-जाने को लेकर पिता से भी शिकायत की थी, जिसके कारण मां ने उसे पीटा था. लड़के की छोटी बहन ने पुलिस को बताया कि उस दिन 10 हजार रुपये चोरी होने को लेकर भी उसका मां के साथ झगड़ा हुआ था. जिसके बाद मां ने उसके ऊपर चोरी करने का आरोप लगाया और उसे पीटा भी.

लड़के ने पुलिस को ये भी बताया कि मम्मी उसे हर वक्त गेम खेलने से रोकती थी. कहानी गढ़ने की बात पर उसने कहा कि उसे लगा था कि किसी को पता नहीं लगेगा. फिलहाल पुलिस हर एंगल से मामले की जांच कर रही है.

वीडियो: यूपी के मैनपुरी में दरोगा सो रहे थे, चोर पिस्टल के साथ घड़ी, मोबाइल चुराकर चलते बने

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement