The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • News
  • Latest collection of Sooryavan...

'सूर्यवंशी' के वीकेंड कलेक्शन से अक्षय कुमार ने अपना ही रिकॉर्ड तोड़ दिया!

किसी को उम्मीद नहीं थी कि पैंडेमिक के बाद रिलीज़ होने के बावजूद 'सूर्यवंशी' इतने पैसे कमाएगी.

Advertisement
Img The Lallantop
फिल्म 'सूर्यवंशी' के एक सीन में अक्षय कुमार अपने पुलिस डिपार्टमेंट के बाकी ऑफिसर्स के साथ. इस फिल्म को रोहित शेट्टी ने डायरेक्ट किया है.
pic
श्वेतांक
8 नवंबर 2021 (Updated: 8 नवंबर 2021, 10:42 AM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share
दीवाली वीकेंड और उसके आसपास सिनेमाघरों में कुल तीन फिल्में रिलीज़ हुईं. ये फिल्में हैं रजनीकांत की Annaatthe, अक्षय कुमार की Sooryavanshi और Marvels की Eternals. तीनों ही फिल्में एवरेज रिव्यूज़ पाने के बावजूद बॉक्स ऑफिस पर पैसे पीट रही हैं. पैंडेमिक के बाद फुल-फ्लेज़्ड तरीके से थिएटर्स में रिलीज़ होने वाली 'सूर्यवंशी' पहली फिल्म है. ट्रेड एक्सपर्ट्स की उम्मीद से परे जाकर इस फिल्म ने 26.29 करोड़ रुपए की ओपनिंग ली. दूसरे दिन यानी शनिवार को रोहित शेट्टी डायरेक्टोरियल ने 23.85 करोड़ रुपए का कारोबार किया. रिपोर्ट्स के मुताबिक रविवार को 'सूर्यवंशी' ने 26.94 करोड़ रुपए कलेक्ट किए. यानी अक्षय कुमार और कटरीना कैफ स्टारर इस फिल्म ने पहले वीकेंड यानी शुरुआती तीन दिनों में 77.08 करोड़ रुपए का बिज़नेस कर लिया है.
ट्रेड एनलिस्ट तरण आदर्श के मुताबिक 'सूर्यवंशी' अक्षय की पिछली फिल्मों से बेहतर परफॉर्म कर रही है. होली वाले वीकेंड पर रिलीज़ हुई 'केसरी' ने चार दिन लंबे वीकेंड में 78.07 करोड़ रुपए कमाए थे. जबकि दीवाली के मौके पर थिएटर्स में उतरी 'हाउसफुल 4' ने पहले तीन दिनों में 53.22 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया था. अक्षय की लास्ट थिएटर रिलीज़ 'गुड न्यूज़' का वीकेंड कलेक्शन रहा था 65.99 करोड़ रुपए. ये तो हो गई डोमेस्टिक कलेक्शन की बात. 'सूर्यवंशी' विदेशों में भी अच्छा परफॉर्म कर रही है. शुरुआती दो दिनों में फिल्म ने ओवरसीज़ बॉक्स ऑफिस से 16.68 करोड़ रुपए बनाए हैं. जो कि ज़ाहिर तौर पर पोस्ट-कोविड समय में उम्मीद से कहीं बढ़कर है. मगर इसके लिए फिल्म के प्रोड्यूसर्स रिलायंस एंटरटेनमेंट और रोहित शेट्टी की दाद देनी होगी. उन्होंने पूरी तरह तैयार होने के बावजूद 20 महीनों तक इस फिल्म को रोके रखा. क्योंकि वो चाहते थे कि 'सूर्यवंशी' को पब्लिक थिएटर्स में ही देखे. 'सूर्यवंशी' को ऐसी फिल्म के तौर पर देखा जा रहा है, जो दर्शकों को वापस सिनेमाघरों में लेकर आई.
फिल्म 'सूर्यवंशी' का एक सीन. इस फिल्म में अक्षय और कटरीना ने लीड रोल्स किए हैं. मगर फिल्म में कुछ सीन्स में अजय देवगन और रणवीर सिंह भी नज़र आते हैं.
फिल्म 'सूर्यवंशी' का एक सीन. इस फिल्म में अक्षय और कटरीना ने लीड रोल्स किए हैं. मगर फिल्म में कुछ सीन्स में अजय देवगन और रणवीर सिंह भी नज़र आते हैं.


रजनीकांत की 'अन्नाथे' दिवाली के दिन यानी 4 नवंबर को रिलीज़ हुई थी. साउथ के मशहूर ट्रेड एनलिस्ट मनोबाला विजयबालन के मुताबिक इस फिल्म ने दुनियाभर से 174.73 करोड़ रुपए कमा लिए हैं. जहां तक डोमेस्टिक कलेक्शन का सवाल है, तो 'अन्नाथे' शुरुआती 4 दिन में ही 100 करोड़ का आंकड़ा पार कर चुकी है. इंडिया में रजनीकांत, कीर्ति सुरेश और नयनतारा स्टारर इस फिल्म ने 34.92 करोड़ रुपए की ओपनिंग ली. हम आपको इस फिल्म की प्रति दिन कमाई क्रमवार तरीके से नीचे बता रहे हैं-
4 नवंबर- 34.92 करोड़ रुपए 5 नवंबर- 27.15 करोड़ रुपए 6 नवंबर- 21.30 करोड़ रुपए 7 नवंबर- 17.86 करोड़ रुपए
टोटल- 101. 23 करोड़ रुपए
(सभी आंकड़े बॉलीवुड लाइफ डॉट कॉम के हवाले से.)
फिल्म 'अन्नाथे' के एक सीन में रजनीकांत. इस फिल्म को शिवा ने लिखा और डायरेक्ट किया है.
फिल्म 'अन्नाथे' के एक सीन में रजनीकांत. इस फिल्म को शिवा ने लिखा और डायरेक्ट किया है.


इन दो देसी फिल्मों के अलावा एक हॉलीवुड पिक्चर भी इंडियन सिनेमाघरों में लगी थी. मार्वल की 'इटर्नल्स' ने शुक्रवार को इंडियन बॉक्स ऑफिस से 7.35 करोड़ रुपए का कारोबार किया. शनिवार को इस फिल्म ने कमाए 5.75 करोड़ रुपए. रविवार को 'इटर्नल्स' का कलेक्शन रहा 6.05 करोड़ रुपए. यानी फिल्म ने पहले वीकेंड पर कमाए 19.15 करोड़ रुपए.
तीनों रिलीज़ हुई फिल्में जिस तरह से टिकट खिड़की पर परफॉर्म कर रही हैं, उससे ये साफ हो चुका है कि पब्लिक पैंडेमिक स्केयर से बाहर आ चुकी है. और वो फिल्में देखने के लिए थिएटर आना शुरू हो चुकी है. इस चीज़ ने लंबे समय से सफर कर रही फिल्म इंडस्ट्री को बड़ी राहत दी है.

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement