इलाहाबाद उच्च न्यायालय ने 3 सितंबर, 2025 को राहुल गांधी की उस याचिका पर अपनाफैसला सुरक्षित रख लिया, जिसमें उन्होंने सत्र न्यायालय के आदेश को चुनौती दी थी.यह मामला सितंबर 2024 में अमेरिका में गांधी द्वारा दिए गए उस बयान से जुड़ा है,जिसमें उन्होंने सिखों के पगड़ी, कड़ा पहनने और गुरुद्वारों में जाने के अधिकार कीबात कही थी. भाजपा ने कांग्रेस शासन के दौरान हुए 1984 के सिख विरोधी दंगों काहवाला देते हुए इस बयान की कड़ी आलोचना की थी. एक याचिका में आरोप लगाया गया था किगांधी की टिप्पणी भड़काऊ और राजनीति से प्रेरित थी, जिसके कारण यह मामला कई अदालतोंसे होते हुए उच्च न्यायालय पहुंचा. क्या कहा है कोर्ट ने, जानने के लिए देखेंवीडियो.