The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • News
  • Kolkata doctor rape case accused sanjay roy talked to kabita sarkar and said real accused should be caught as soon as possible

कोलकाता डॉक्टर रेप केस: आरोपी संजय की वकील सामने आईं, घटना को लेकर बड़ा दावा किया

कबिता सरकार ने बताया कि जब आरोपी संजय रॉय ने पॉलीग्राफ टेस्ट के लिए सहमति ली गई तब वो वहां मौजूद थीं. उनके मुताबिक आरोपी ने टेस्ट करवाने के लिए हां कहा है.

Advertisement
kolkata doctor rape case
कबिता ने आरोपी के लिए कहा है कि वो सहमति से पॉलीग्राफ टेस्ट के लिए मान गया है. (फ़ोटो/इंडिया टुडे)
pic
सूर्याग्नि रॉय
font-size
Small
Medium
Large
23 अगस्त 2024 (Published: 08:03 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

Kolkata Doctor Rape and Murder केस के आरोपी संजय रॉय की वकील कबिता सरकार का बयान आया है. सियालदह कोर्ट ने Sanjay Roy के बचाव के लिए उन्हें नियुक्त किया है. कबिता सरकार ने आरोपी के लिए कहा है कि वो सहमति से पॉलीग्राफ टेस्ट के लिए मान गया है. उनके मुताबिक संजय ने कहा है कि वो केस की जांच में सहयोग करेगा. वो चाहता है कि असली आरोपी जल्द पकड़ा जाए. 

इंडिया टुडे से जुड़े सूर्याग्नि रॉय ने कबिता सरकार से बात की. वकील ने बताया कि जब आरोपी संजय रॉय से पॉलीग्राफ टेस्ट के लिए सहमति ली गई तब वो वहां मौजूद थीं. आरोपी ने टेस्ट करवाने के लिए ‘हां’ कहा है. कबिता ने आगे बताया,

"मैंने संजय को बताया था कि पॉलीग्राफ टेस्ट क्या होता है. कैसे काम करता है. सब जानने के बाद उसने टेस्ट के लिए सहमति जताई. उसने मुझे यह भी बताया कि वह बहुत मानसिक दबाव में है कि उन्होंने यह अपराध किया है. लेकिन वह चाहता है कि सच्चाई सामने आए."

कबिता से सवाल किया गया कि क्या संजय ने कहा है कि वो आरोपी नहीं है. इस पर कबिता ने कहा,

“संजय ने मुझसे कहा कि वह इसमें शामिल नहीं है. उसका कहना है कि वह इस मामले की पूरी जांच में सहयोग करेगा.”

यह भी पढ़ें: डॉक्टर रेप केस: CCTV में साफ दिखा आरोपी संजय रॉय, हाथ और गले में क्या था?

CCTV में दिखा आरोपी

पुलिस ने RG कर अस्पताल के बाहर लगे CCTV की फ़ुटेज देखी है. इसमें संजय रॉय को 9 अगस्त की रात (अपराध की रात) को अस्पताल में देखा जा सकता है. पुलिस ने आरोपी संजय रॉय को CCTV फ़ुटेज के आधार पर ही गिरफ़्तार कर लिया था. अब इस फ़ुटेज का एक स्क्रीनशॉट इंडिया टुडे को मिला है. तस्वीरों में आरोपी संजय रॉय को जीन्स और टी-शर्ट पहने देखा जा सकता है. उसके हाथ में हेलमेट है. ये हेलमेट कोलकाता पुलिस इस्तेमाल करती है. वर्दी के हिस्से के तौर पर. जिस ब्लूटूथ डिवाइस की मदद से पुलिस ने उसे गिरफ्तार किया वो भी उसके गले में लटका देखा जा सकता है. पुलिस ने घटनास्थल से इस डिवाइस को बरामद किया था.

वीडियो: CJI चंद्रचूड़ ने कोलकाता रेप केस की सुनवाई के दौरान भरी कोर्ट में माफी क्यों मांगी?

Advertisement