The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • News
  • cctv footage of accused sanjay...

डॉक्टर रेप केस: CCTV में साफ दिखा आरोपी संजय रॉय, हाथ और गले में क्या था?

फ़ुटेज में आरोपी संजय रॉय को जीन्स और टी-शर्ट पहने देखा जा सकता है. उसके हाथ में हेलमेट था. ये हेलमेट कोलकाता पुलिस इस्तेमाल करती है. वर्दी के हिस्से के तौर पर.

Advertisement
sanjay roy cctv rg kar hospital
पुलिस ने संजय रॉय को घटना के अगले ही दिन गिरफ़्तार कर लिया था. (फ़ोटो - सोशल)
pic
सोम शेखर
23 अगस्त 2024 (Updated: 23 अगस्त 2024, 06:21 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

कोलकाता रेप ऐंड मर्डर केस में नई अपडेट आई है. पुलिस ने अस्पताल के बाहर लगे CCTV की फ़ुटेज देखी है. इसमें संजय रॉय को 9 अगस्त की रात (अपराध की रात) को अस्पताल में देखा जा सकता है. पुलिस ने आरोपी संजय रॉय को CCTV फ़ुटेज के आधार पर ही गिरफ़्तार कर लिया था. अब इस फ़ुटेज का एक स्क्रीनशॉट इंडिया टुडे को मिला है.

इस तस्वीर में आरोपी संजय रॉय को जीन्स और टी-शर्ट पहने देखा जा सकता है. उसके हाथ में हेलमेट है. ये हेलमेट कोलकाता पुलिस इस्तेमाल करती है. वर्दी के हिस्से के तौर पर. जिस ब्लूटूथ डिवाइस की मदद से पुलिस ने उसे गिरफ्तार किया वो भी उसके गले में लटका देखा जा सकता है. पुलिस ने घटनास्थल से इस डिवाइस को बरामद किया था.

RG Kar Doctor rape case
सीसीटीवी फुटेज का स्क्रीनशॉट.

ये भी पढ़ें - 138 साल पुराना है आरजी कर अस्पताल, संस्थापक राधा गोविंद भी हुए थे गिरफ्तार

आरोपी संजय रॉय घटना के अगले ही दिन - 10 अगस्त से - ही पुलिस की गिरफ़्त में है. कोलकाता पुलिस की पूछताछ के दौरान कथित तौर पर उसने क़ुबूल किया था कि उसने पीड़िता को घटना से एक दिन पहले, 8 अगस्त को चेस्ट मेडिसिन वॉर्ड में देखा था. वॉर्ड के CCTV फ़ुटेज से इसकी पुष्टि होती है.

CBI पूछताछ के दौरान ये सामने आया है कि आरोपी रॉय एक ‘यौन कुंठित’ क़िस्म का आदमी है. उसके अंदर जानवरों की प्रवृत्ति है. उसके फ़ोन पर बहुत सारे पॉर्न वीडियो मिले हैं. घटनाक्रम बताते हुए उसने किसी तरह के पछतावे या पश्चाताप का कोई संकेत नहीं दिया.

रॉय के पुराने रिश्ते भी असफल रहे हैं. उसकी पत्नी ने उस पर घरेलू हिंसा का आरोप लगाया था. उसके ससुराल वालों ने भी उसे फांसी पर लटकाने की मांग की है और आरोप लगाया है कि उसकी बेटी का गर्भपात का ‘गुनाहगार’ वही है.

केस का हालिया अपडेट

कोलकाता पुलिस से जांच लेकर केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) को सौंपने के बाद अब कलकत्ता हाई कोर्ट ने CBI से अस्पताल के ख़िलाफ़ वित्तीय अनियमितता के आरोपों की जांच करने को कहा है. 

कोर्ट का कहना था कि जांच अलग-अलग एजेंसियों को नहीं करनी चाहिए. CBI करे, तो एकरूपता रहेगी. इसी तर्क के साथ कोर्ट ने विशेष जांच दल (SIT) को केस फ़ाइल्स और CCTV फ़ुटेज सौंपने को कहा था.

ये भी पढ़ें - डॉक्टर रेप केस वाले अस्पताल के पूर्व प्रिंसिपल ने लाशें बेचीं?

बीते रोज़, 22 अगस्त को कोलकाता पुलिस ने सुप्रीम कोर्ट में इस रेप और मर्डर केस का घटनाक्रम और अपनी कार्रवाई की टाइमलाइन सौंपी. वरिष्ठ वकील कपिल सिब्बल ने कहा कि कोलकाता पुलिस ने पूरी प्रक्रिया का पालन किया है. हालांकि, पुलिस की थियरी, CBI के निष्कर्षों और पीड़ित के माता-पिता के बयानों में अंतर दिखता है.

वीडियो: CJI चंद्रचूड़ ने कोलकाता रेप केस की सुनवाई के दौरान भरी कोर्ट में माफी क्यों मांगी?

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement