The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • News
  • know all about shark tank india season 3 new judge azhar iqubal inshorts ceo co founder

शार्क टैंक का नया जज कौन है, जिसकी ऐप 1 करोड़ से ज़्यादा लोगों के फ़ोन में है?

अजहर इकबाल IIT दिल्ली के ड्रॉप आउट स्टूडेंट हैं. उन्होंने 2009 से 2012 के बीच वहां पढ़ाई की और फिर अपना बिजनेस शुरू करने के लिए पढ़ाई छोड़ दी.

Advertisement
know all about shark tank india season 3 new judge azhar iqubal inshorts ceo co founder
शार्क टैंक 3 के जज अजहर इकबाल (फोटो- Instagram/@azhar.iqubal)
pic
ज्योति जोशी
15 अक्तूबर 2023 (Published: 08:31 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

शार्क टैंक इंडिया का नया सीज़न (Shark Tank India 3) आने वाला है. प्रोमो तो आ भी चुका है. इस बार शो में एक नया जज शामिल होने वाला है. इनका नाम है अज़हर इक़बाल. अज़हर न्यूज़ ऐप ‘इन-शॉर्ट्स’ के को-फाउंडर और CEO हैं. इन-शॉर्ट्स की ख़ासियत है कि ये आपको 60 शब्दों में न्यूज़ पढ़वाती है. एकदम शॉर्ट में न्यूज़ का ये मॉडल बहुत सफल है. लगभग 1.2 करोड़ भारतीय इस ऐप का इस्तेमाल करते हैं. 

कौन हैं अज़हर इक़बाल?

अज़हर IIT दिल्ली के ड्रॉप आउट हैं. माने पढ़ाई बीच में ही छोड़ दी. फिर अपना बिजनेस शुरू करने के लिए IIT ही छोड़ दिया. दीपित पुरकायस्थ और अनुनय अरुणव के साथ मिलकर अज़हर ने एक फ़ेसबुक पेज के तौर पर ‘इन-शॉर्ट्स’ की शुरुआत की थी. साल 2013 में इन-शॉर्ट्स का मोबाइल एप्लिकेशन लॉन्च हुआ. 

दावा है कि दो साल पहले 2021 में ऐप का मूल्यांकन 4,580 करोड़ रुपये पर किया गया था. मात्र 30 साल की उम्र में कंपनी की इतनी बम्पर सक्सेस की वजह से आंत्रप्रोन्योर के जगत में अज़हर का अच्छा नाम है. अपनी जर्नी शेयर करते हुए अज़हर ने एक इंस्टा पोस्ट में लिखा था:

दस साल पहले मैंने एक बड़ा रिस्क लिया और इन-शॉर्ट्स शुरू करने के लिए IIT दिल्ली की पढ़ाई छोड़ दी. ये दशक बेहद उत्साह से भरा रहा. दिन-रात की मेहनत के बाद सोशल मीडिया इंडस्ट्री में अपनी पहचान बनाई. आज हम अपने क्षेत्र में सबसे बड़े प्लेयर्स में से एक हैं. 1.2 करोड़ भारतीय हर रोज़ हमारा ऐप का इस्तेमाल करते हैं.

शार्क टैंक में आने को लेकर लिखा कि वो युवाओं को बताना चाहते हैं कि इससे कोई फर्क नहीं पड़ता - ‘आप कहां से आते हैं, आपके पास डिग्री है या नहीं’. मायने ये रखता है कि क्या आपमें वो अनुशासन और फोकस है? 

बाकी जज कौन हैं?

सोनी ने नए सीज़न का जो प्रोमो जारी किया है, उसमें अज़हर के अलावा पीयूष बंसल, नमिता थापर, अमित जैन और अनुपम मित्तल नज़र आ रहे हैं. ये सभी पिछले सीजनों में भी दिखे ही थे. अब ब्रीफ़ में सबके बारे में जान लेते हैं.

पीयूष बंसल का जन्म दिल्ली के एक मिडिल क्लास परिवार में हुआ था. ग्रेजुएशन की पढ़ाई MC Gill University से की और फिर IIM बेंगलूरु से MBA कर लिया. फिर बंसल ने ऑनलाइन चश्मे बेचने का प्लैटफ़ॉर्म ‘Lenskart’ शुरू किया.

नमिता थापर Emcure Pharmaceuticals की CEO हैं. ये कंपनी इनके पिता ने शुरू की थी. नमिता का जन्म पुणे शहर में हुआ था. ग्रेजुएशन की पढ़ाई सावित्रीबाई फुले विश्वविद्यालय से की और ICICI में चार्टर्ड अकाउंटेंट के तौर पर काम किया. इसके बाद थापर ने अमेरिका की Duke University से MBA की डिग्री हासिल की और भारत आकर पिता के साथ कारोबार में जुड़ गईं.

ये भी पढ़ें - शार्क टैंक में आई इस मम्मी की कंपनी को फंडिंग देने के लिए जज लड़ पड़े

अमित जैन CarDekho के सह-संस्थापक और CEO हैं. पैदा हुए थे जयपुर में. वहां इन्होंने ज़ेवियर्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल में पढ़ाई की और उसके बाद IIT Delhi से बीटेक किया. जैन ने CarDekho की शुरुआत अपने भाई के साथ साल 2008 में की थी.

अनुपम मित्तल मैट्रीमोनियल साईट Shaadi.com के संस्थापक हैं. मित्तल का जन्म मुंबई में हुआ. शुरुआती पढ़ाई Don Bosco School से की. अमेरिका के बॉस्टन कॉलेज से MBA की डिग्री हासिल की. मित्तल ने 1997 में Shaadi.com शुरू किया. अपने खुद के Startup के मालिक होने के अलावा मित्तल करीब 150 और Startups में निवेश कर चुके हैं.

Advertisement