'हॉट डॉग' खाने वाले इस जगह पर ना जाएं, वरना 6 महीने जेल में बिताने पड़ेंगे!
Kim Jong Un Banned Hot Dogs in North Korea: कुछ ऐसे प्रतिबंध हैं जिन्हें सुनकर दिमाग चकरा जाए. जैसे इस देश में तलाक लेना हो तो कानून की स्वीकृति लेना अनिवार्य है. अगर ऐसा नहीं किया तो 1 से 6 महीने तक लेबर कैंप्स में भेज दिया जाता है.

दुनिया में कई ऐसे देश हैं जहां कुछ न कुछ बैन है. मसलन भारत में ही देखें तो कुछ आपत्तिजनक किताबों, कुछ देश विरोधी संगठनों को बैन किया गया है. पर एक देश ऐसा भी है जहां हाल में एक अजीबोगरीब बैन लगाया गया है. ये देश है नॉर्थ कोरिया. यहां के तानाशाह किम जोंग उन (Kim Jong Un) ने देश में हॉट डॉग को बैन कर दिया है. उन्होंने पूरे देश में इसे खाने और बेचने पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगाने की घोषणा की है. अगर किसी ने इसका उल्लंघन किया, तो उसे सजा के तौर पर देश में मौजूद लेबर कैंप्स में भेजा जा सकता है.
हॉट डॉग क्यों?इतिहास में जाएं तो नॉर्थ कोरिया में 1950 के दशक से ही हॉट डॉग खाने का चलन रहा है. उस समय हुई कोरियन वॉर के बाद अमेरिकी सैनिक बहुत सारा मांस छोड़ गए थे. उस मांस का उपयोग कर नॉर्थ कोरिया के लोगों ने हॉट डॉग बनाया. इस अमेरिकी डिश को वहां 'बुदाए-जिगे' के नाम से जाना जाता था. फौजियों द्वारा खाए जाने की वजह से इस डिश का दूसरा नाम 'आर्मी बेस स्टू' पड़ा.
2017 तक ये डिश नॉर्थ कोरिया में इतनी लोकप्रिय हो गई की स्ट्रीट फूड के स्टॉल्स पर इसकी जबरदस्त बिक्री होने लगी. वहां के लोग इसे बड़े चाव से खा रहे रहे. पर इसी बीच किम जोंग के किसी सिपहसालार ने उन्हें बता दिया कि ये डिश 'पूंजीवादी संस्कृति' का प्रतीक है. इसलिए 2025 की शुरुआत में इसे बैन कर दिया गया है.
कई सारे बैन?नॉर्थ कोरिया में हॉट डॉग बैन होना सुनने में भले अजीब लगे. पर नॉर्थ कोरिया में कुछ ऐसे प्रतिबंध हैं जिन्हें सुनकर दिमाग चकरा जाए. जैसे इस देश में तलाक लेना हो तो कानून की स्वीकृति लेना अनिवार्य है. अगर ऐसा नहीं किया तो 1 से 6 महीने तक लेबर कैंप्स में भेज दिया जाता है. इसमें भी महिलाओं को पुरुषों की तुलना में अधिक कठोर सजा मिलती है.
इसके अलावा इस देश में शॉर्ट स्कर्ट्स पहनना भी मना है. सरकार कहती है कि इस कदम के पीछे उसका उद्देश्य पारंपरिक परिधानों और कल्चर को बढ़ावा देना है. पर सच तो ये है कि वहां की सरकार महिलाओं के प्रति रूढ़िवादी है. उसका मानना है कि महिलाओं का स्कर्ट पहनना पश्चिमी सोच को बढ़ावा दे सकता है. जहां महिलाओं को वहां की तुलना में कहीं अधिक अधिकार मिलते हैं.
इस देश में न सिर्फ हॉट डॉग और स्कर्ट बल्कि कुछ और चीजें भी बैन हैं, जैसे -
- चावल के स्टीम्ड केक जिन्हें Tteokbokki कहा जाता है.
- ऐसा कोई कपड़ा नहीं पहन सकते जिस पर किसी कंपनी का लोगो छपा हो.
- महिला और पुरुष, दोनों वही हेयरस्टाइल रख सकते हैं जो सरकार द्वारा निर्धारित है.
- सिर्फ किम परिवार और उनके द्वारा बनाई गई Juche विचारधारा को मान सकते हैं. किसी अन्य धर्म को मानने या धार्मिक पुस्तकें पाए जाने पर कठोर सजा है.
वीडियो: दुनियादारी: मिडिल ईस्ट पर डोनाल्ड ट्रंप ने क्या बयान दिया? धमकी के मायने क्या हैं?