'राजा हिन्दुस्तानी' के 'गुलाब सिंह', जो बहुत बड़ी हस्ती थे ये उनकी मौत के बाद पता चला
वीरू कृष्णन था इनका नाम, जिनकी हाल ही में मौत हो गई.

'आपने मुझे डांस सिखाया जब मुझे बिल्कुल भी डांस नहीं आता था. डांस के प्रति आपका पैशन और समर्पण इतना अधिक प्रभावित करने वाला था कि हमने कत्थक के अलावा भी आपसे बहुत कुछ सीखा है. आप हमेशा याद किए जाएंगे गुरुजी.'
अभिनेत्री लारा दत्ता लिखती हैं -You taught me to dance when I was two left feet. Your patience and passion for dance was so infectious that each one of us not only learned Kathak, but so much more from you. You will always be remembered Guruji. 🙏 #panditveerukrishnanhttps://t.co/pfQerVQgby
— PRIYANKA (@priyankachopra) September 7, 2019
'यह वास्तव में बहुत दुखद खबर है. मेरी प्रार्थना और संवेदनाएं गुरूजी के परिवार के साथ हैं. वे वास्तव में एक संस्थान थे और कत्थक के लिए उनके पैशन और अपने छात्रों के साथ उनके धैर्य ने उन्हें एक अनुकरणीय शिक्षक बना दिया.'अभिनेत्री टिस्का चोपड़ा ने लिखा-This is very sad news indeed. Prayers and heartfelt condolences to Guruji’s family. He really was an institution & his passion for kathak and patience with his students made him an exemplary teacher. #RIP#panditveerukrishnanhttps://t.co/LDoSh3Ok6G
— Lara Dutta Bhupathi (@LaraDutta) September 7, 2019
'ये एक बहुत बुरा दिन है. मेरे गुरूजी पंडित वीरू कृष्णन हमें छोड़ कर चले गए हैं. उन्होंने कत्थक के अलावा भी मुझे बहुत कुछ सिखाया है. सबसे ज्यादा इम्पोर्टेन्ट उनका उस समय मुस्कुराना था जब कोई अपना बेस्ट करता था. गुरूजी मैं आपको बहुत मिस करूंगी. उम्मीद है आप स्वर्ग में भी डांस करेंगे और स्वर्ग भी आपके साथ डांस करेगा.A sad sad day, my Guruji #PanditVeeruKrishnan left us.He taught me so much besides #Kathak Most important of all was to have a laugh while doing one’s best. Guruji I will miss you deeply. You were one of a kind.. may you dance into heaven and may the heavens dance with you.. #RIPpic.twitter.com/SLXCNm7X9s
— Tisca Chopra (@tiscatime) September 8, 2019
ये स्टोरी हमारे यहां इंटर्नशिप कर रहे श्याम ने की है.