The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • News
  • kashmiri old man sings an amazing song

कश्मीर के ये चच्चा जो गा रहे हैं, वो आपका दिन बना देगा

इस बंदे की जैसी फैन फॉलोइंग है न, हम कह रहे हैं इनको छोटा-मोटा रॉकस्टार घोषित कर दो.

Advertisement
Img The Lallantop
फोटो - thelallantop
pic
भारती
8 अप्रैल 2017 (Updated: 8 अप्रैल 2017, 07:33 AM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share
दिलरुबा मैंने तेरे प्यार में क्या-क्या न किया. दिल दिया, दर्द लिया. ये गाना पता नहीं आपने कभी सुना है या नहीं. अगर नहीं तो फिर इन चच्चा को सुनिए. फैन हो जाएंगे. गाना और चच्चा दोनों के. एक फेसबुक पेज पर ये वीडियो चढ़ाया गया है. कैप्शन लिखिन 'रेट्रो चाचा से मिलिए'. चच्चा सच में भौकाली हैं. गाना गा रहे हैं. सिर्फ गा ही नहीं रहे, पूरे सुर और लय के साथ गा रहे हैं. वीडियो को देखने के बाद जनता बम-बम हो गई. हर कोई इस बुजुर्ग का दीवाना हुए जा रहा है. कुछ लोग तो इनकी आवाज सुनकर भावुक हो गए. तो कोई इन्हें सिंगिग कंपटीशन में चांस देने की बात कर रहा है. वीडियो देखे:
'दिल दिया दर्द लिया' फिल्म 1966 में आई थी. इस फिल्म में दिलीप कुमार, वहीदा रहमान और प्राण ने मुख्य भूमिका निभाई थी. और ये फिल्म अंग्रेजी लेखिका एमिली ब्रांटी के उपन्यास वदरिंग हाउस पर आधारित थी. असल गाना इधर आके सुनो. https://www.youtube.com/watch?v=V-WBTczHcLM चल कहां दिए? थैंक्यू कउन कहेगा? आंय!!
ये भी पढ़ें:

फूलन देवी पर बन रही इंटरनेशनल फिल्म का पहला ट्रेलर!

आमिर खान ने बड़ा प्रोजेक्ट शुरू किया, पर ये फिल्म नहीं किसानों की खुदकुशी से जुड़ा है

इस नई फिल्म के पोस्टर में शिवजी चप्पल पहनकर बाइक पर बैठे हैं

गाना गाने से जेल चले जाओगे, ऐसे गाना सीख लो

लड़की ने पार्लर में सारे बाल कटवा दिए, वजह बहुत डरावनी है

Advertisement