The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • News
  • Karnataka teen boy kills his mother for not serving breakfast

मां ने नाश्ता नहीं बनाया... कहासुनी हुई और नाबालिग बेटे ने मां का मर्डर कर दिया

Karnataka के मुलबागल शहर में एक बेटे ने अपनी मां की हत्या कर दी. नाबालिग बेटे ने अपनी मां से नाश्ता देने को कहा, लेकिन मां ने मना कर दिया, मां ने ऐसा क्या कह दिया कि बेटे ने उनकी जान ले ली?

Advertisement
Karnataka teen boy kills his mother for not serving breakfast
मां की हत्या के बाद बेटे ने थाने पहुंचकर सरेंडर किया (फोटो क्रेडिट - इंडिया टुडे/प्रतीकात्मक तस्वीर)
pic
नागार्जुन
font-size
Small
Medium
Large
3 फ़रवरी 2024 (Updated: 3 फ़रवरी 2024, 05:04 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

कर्नाटक के मुलबागल शहर में एक बेटे ने कथित तौर पर अपनी मां की हत्या कर दी. ये घटना 2 फरवरी, शुक्रवार की है. सुबह को नाबालिग छात्र स्कूल जाने के लिए तैयार हो रहा था. आरोप है कि इस बीच मामूली कहासुनी हुई, और उसने अपनी मां के सिर पर लोहे की रॉड मार दी, जिससे उनकी मौत हो गई. छात्र ने मां की हत्या करने के बाद खुद थाने पहुंचकर सरेंडर कर दिया (Karnataka teen kills his mother).

इंडिया टुडे से जुड़े नागार्जुन द्वारकानाथ की एक रिपोर्ट के मुताबिक पुलिस ने मामले की जानकारी देते हुए बताया,

‘मुलबागल में रहने वाला नाबालिग छात्र रोजाना की तरह क्लास जाने से पहले तैयार हो रहा था. तभी उसने अपनी मां को नाश्ता देने के लिए कहा. लेकिन मां ने कहा कि वो उसका बेटा नहीं है और खाना देने से इनकार कर दिया. इस बात से नाबालिग भड़क गया और गुस्से में आकर मां के सिर पर लोहे की रॉड से हमला कर दिया. जिससे उनकी मौत हो गई.’

पुलिस ने कहा मां की हत्या करने के बाद जब आरोपी पुलिस स्टेशन पहुंचा तो सीनियर अधिकारी से बात करने का अनुरोध करने लगा. इसके बाद उसने पुलिस को बताया कि उसने अपनी मां की हत्या कर दी है. फिलहाल पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और उससे पूछताछ की जा रही है.

ये भी पढ़े- बिहार: बेटे पर आरोप, पत्नी की मौत हुई तो सौतेली मां को डायन बता हत्या कर दी!

'खाना अच्छा नहीं बनाया'

कुछ रोज पहले महाराष्ट्र के ठाणे जिले में भी ठीक ऐसी घटना सामने आई थी. जब खाना पसंद नहीं आने पर एक बेटे ने अपनी मां की हत्या कर दी थी. ये घटना पिछले साल 26 नवंबर की है. समाचार एजेंसी PTI की एक रिपोर्ट के मुताबिक, मां और बेटे में घरेलू मुद्दों पर बहस होती रहती थी. पुलिस ने FIR के हवाले से बताया कि बेटे ने अच्छा खाना न होने की शिकायत की थी. जिसको लेकर मां-बेटे में बहस हो गई. लड़ाई इतनी बढ़ गई कि उसने कथित तौर पर उसने अपनी मां पर हमला कर दिया. जिससे उनकी मौत हो गई. इतना ही नहीं धारदार हथियार से हमला करने  के बाद आरोपी बेटे ने नींद की गोलियों का ओवरडोज ले लिया था.

वीडियो: वॉशिंग मशीन में क्या-क्या सबूत? SDM पत्नी के कत्ल की पूरी कहानी पुलिस ने ऐसे खोल दी

Advertisement