The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • News
  • Kanpur : Three children disappeared from the house, meets in Unnao, saw Ramlila with a fake notes of 200

चूरन वाले नोट से उन्नाव पहुंचे, मेला देखा, खाया-पिया, ऐसे मिले कानपुर से गायब हुए बच्चे

15 जिलों की पुलिस बच्चों को ढूंढ रही थी, मिलने के बाद बच्चों ने जो बताया, उसपर विश्वास नहीं होगा!

Advertisement
kanpur-unnao-children-200-fake-notes
कानपुर से गायब हुए तीनों बच्चे नकली नोटों के साथ | फोटो: आजतक
pic
अभय शर्मा
17 अक्तूबर 2022 (Updated: 18 अक्तूबर 2022, 09:39 AM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

कानपुर (Kanpur) का जूही नगर इलाका. यहां के तीन बच्चे ईशा, रेहान और आयुष्मान. तीनों रविवार, 16 अक्टूबर को घर के पास खेल रहे थे. खेलते-खेलते तीनों ने घर के पड़ोस की एक दुकान से चूरन खरीदा और इसके कुछ देर बाद तीनों अचानक गायब हो गए. घरवालों ने पुलिस को खबर दी. 3 बच्चे एक साथ गायब, ये सुनकर पुलिस के हाथ-पैर फूल गए. पुलिस कमिश्नर बीपी जोगदंड और ज्वाइंट कमिश्नर आनंद प्रकाश तिवारी समेत सभी आला अधिकारी तुरंत जूही नगर जा पहुंचे. पूरे जिले में नाकाबंदी, पुलिस अलर्ट, खूब ढूंढा गया, पर बच्चे नहीं मिले. आखिरकार रात में ही कानपुर के आसपास के 15 जिलों में पुलिस को सूचना दे दी गई. काफी मशक्क्त के बाद बच्चे मिले पड़ोस के जिले उन्नाव में. पूछताछ हुई तो इस पूरी घटना के पीछे की वजह चूरन निकला, कैसे? आइये बताते हैं.

बच्चों ने बताया कैसे पहुंचे उन्नाव?

आजतक से जुड़े रंजय सिंह के मुताबिक तीनों बच्चों के मिलने के बाद पुलिस ने उनसे पूछताछ की. बच्चों ने बताया कि वे रामलीला देखने के लिए उन्नाव पहुंचे थे. पुलिस ने जब पूछा कि इतनी दूर कैसे पहुंचे तो बच्चों ने बताया कि उन्होंने जो चूरन ख़रीदा था, उसके पैकेट में 200 के कई नकली नोट मिले थे. वे नोट देखने में बिल्कुल असली लग रहे थे. जब उन्होंने एक टेंपो वाले को 200 रुपये का चूरन वाला नोट दिया, तो टेंपो वाले ने ले लिया. इसके बाद उन्होंने उन्नाव जाने की योजना बनाई, जहां इस समय रामलीला चल रहा है.

बच्चों ने आगे बताया कि इसके बाद वे टेंपो में बैठकर उन्नाव पहुंचे. मेले में चूरन वाले नोट से खूब खाया-पिया, सामान भी खरीदा और खूब मजे किए. तीनों बच्चों के मुताबिक किसी को जरा भी शक नहीं हुआ कि ये नोट नकली थे.

डीसीपी प्रमोद कुमार ने कहा,

‘रविवार करीब 4 बजे शाम को 12 साल की ईशा, 10 साल का रेहान और 8 साल का आयुष्मान गायब हो गए थे, उनको ढूंढने के लिए हमारी कई टीम लगाई गईं, बच्चों को ढूंढने के लिए आसपास के 15 जिलों में सूचना भेजी गई थी. फिर तीनों बच्चे उन्नाव में मिले. वो नकली नोट चलाकर उन्नाव में रामलीला देखने गए थे.

कानपुर पुलिस ने बच्चों से पूछताछ के बाद उन्हें उनके परिजनों को सौंप दिया.

वीडियो देखें: UP बाढ़ पर बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल

Advertisement