सेहत के इस एपिसोड में हम कोलन कैंसर पर डिटेल में बात करेंगे. डॉक्टर से जानेंगेकि कोलन कैंसर क्या है. ये क्यों होता है. इसके लक्षण क्या हैं. कोलन कैंसर का पतालगाने के लिए कौन-सा टेस्ट किया जाता है. इससे बचाव और इलाज कैसे किया जाता है. साथही, दो बातें और पता करेंगे. पहली, शरीर में किनकी कमी से नाख़ून हो जाते हैं कमज़ोर.दूसरी, कौन-सी चीज़ें बार-बार गर्म करके नहीं खानी चाहिए? वीडियो देखें.