चारपाई पर पड़ी बुजुर्ग महिला को घर से निकलवाने के लिए बिल्डर ने चरस रखवा दिया, पकड़ा गया
कानपुर के बिल्डर ने इस खेल में पुलिस के मुखबिर को भी शामिल कर लिया

उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) का कानपुर (Kanpur) शहर. यहां से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां एक बिल्डर ने 75 वर्षीय बुजुर्ग और विकलांग महिला को उसके घर से निकालने के लिए घर में चरस रखवा दी. इसके बाद एक मुखबिर के जरिए महिला के घर में क्राइम ब्रांच का छापा डलवा दिया. लेकिन, मामले की जांच के दौरान कुछ ऐसा हुआ कि बात खुल गई.
बिल्डर महिला को परेशान कर रहा थाआजतक से जुड़े रंजय सिंह के मुताबिक स्थानीय बिल्डर आतिफ ने बेकनगंज थानाक्षेत्र में रहने वाली बुजुर्ग महिला हमीदा बाई के मकान को खरीदने का एग्रीमेंट कराया था. लेकिन, महिला को मकान खाली करने के लिए वक्त चाहिए था. हमीदा से मकान खाली कराने के लिए आतिफ ने कई तरह के पैंतरे अपनाए. कुछ दिन पहले उसने हमीदा के घर का पानी बंद कर दिया था. लेकिन, तमाम परेशानियों के बाद भी हमीदा ने घर खाली नहीं किया.
इसके बाद बिल्डर आतिफ ने अपने नौकर गुरफान के साथ मिलकर साजिश रची. उसने हमीदा बाई के घर में गुरफान के जरिए ही डेढ़ किलो चरस रखवा दी. इसके बाद गुरफान ने कानपुर क्राइम ब्रांच को सूचना दी कि हमीदा बाई चरस की बड़ी तस्कर हैं और उनके घर पर अभी-अभी नया माल आया है.
सूचना पाकर क्राइम ब्रांच की टीम बेकनगंज इलाके की पुलिस को लेकर हमीदा बाई के घर छापा डालने पहुंची. वहां जब पुलिस ने चारपाई पर लेटी हमीदा बाई की लाचार हालत को देखा तो हैरान रह गई.
कानपुर पुलिस ने क्या बताया?रंजय सिंह के मुताबिक कानपुर ईस्ट के डीसीपी प्रमोद कुमार ने बताया,
'हमें सूचना मिली थी कि एक घर में चरस रखी है. पुलिस ने छापा मारकर चरस बरामद की, लेकिन जब बुजुर्ग महिला की हालत देखी तो शक हो गया. पुलिस ने जब पूछताछ करके जांच की तो पता चला बिल्डर आतिफ ने ही मकान खाली कराने के लिए ये साजिश रची थी. हमने वहां की परिस्थिति देखकर जब मुखबिर गुरफान से कड़ाई से पूछताछ की तो सारा खुलासा हो गया. गुरफान ने बताया कि बिल्डर आतिफ ने हमीदा बाई से मकान खाली कराने के लिए घर में चरस रखवाई थी.'
कानपुर पुलिस के मुताबिक हमीदा बाई की बेटी ने ये भी बताया कि बिल्डर आतिफ काफी समय से उन्हें और उनकी मां को परेशान कर रहा है. इस मामले में पुलिस ने गुरफान को गिरफ्तार कर लिया है और आतिफ की तलाश जारी है.
वीडियो देखें | कानपुर में क्रिकेट खेल रहे बच्चों को RSS वालों ने दौड़ाकर पीटा?