The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • News
  • Kamala Harris's husband Doug Emhoff admits to cheating on first wife 15 years ago

कमला हैरिस के पति ने पहली पत्नी को दिया था धोखा, मीडिया के सामने कुबूल किया

Kamala Harris अमेरिका के राष्ट्रपति चुनाव में उम्मीदवार की रेस में हैं.

Advertisement
Kamla Harris with husband Douglas Emhoff (photo-reuters)
कमला हैरिस अपने पति डगलस क्रेग एम्हॉफ के साथ (Photo: Reuters)
pic
निहारिका यादव
4 अगस्त 2024 (Published: 10:37 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

अमेरिकी उपराष्ट्रपति और डेमोक्रेटिक पार्टी की राष्ट्रपति उम्मीदवार कमला हैरिस के पति डगलस एम्हॉफ ने हाल ही में अपने पारिवारिक जीवन से जुड़ा एक सनसनीखेज खुलासा किया है. उन्होंने एक इंटरव्यू में अपनी पहली पत्नी को धोखा देने की बात स्वीकार की है. इससे पहले ब्रिटिश टैब्लॉइड द डेली मेल की रिपोर्ट में दावा किया गया था कि कमला हैरिस के पति डगलस एम्हॉफ के अपनी फैमिली नैनी (बच्चों की देखभाल करने वाली सहायिका) संबंध थे. रिपोर्ट के अनुसार, एम्हॉफ का नैनी नाजेन नायलर के साथ संबंध थे. वो नैनी उसी प्राइवेट स्कूल में पढ़ाती थी, जहां उनके दोनों बच्चे पढ़ते थे.

इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक, यह मामला 15 साल पहले का है. उस समय एम्हॉफ अपनी पहली पत्नी केर्स्टिन के साथ थे. तब तक दोनों का तलाक नहीं हुआ था. इस मामले से परिचित डगलस एम्हॉफ के एक करीबी दोस्त ने दावा किया कि नैनी नायलर इस अफेयर के दौरान गर्भवती हो गई थीं. लेकिन उन्होंने बच्चे को जन्म नहीं देने का का फैसला किया था. 

अब 15 सालों बाद एम्हॉफ ने सीएनएन को दिए एक इंटरव्यू में अपनी पहली पत्नी को धोखाक देने की बात स्वीकार की है. हालांकि, इस दौरान उन्होंने नैनी का नाम लिया बताया. सीएनएन से बात करते हुए उन्होंने कहा, 

'मेरी पहली शादी के दौरान, मेरी कुछ हरकतों के कारण केर्स्टिन और मैं कठिन समय से गुजरे. मैंने अपने किए की जिम्मेदारी ली और उसके बाद के वर्षों में, हम दोनों ने एक फैमिली के रूप में अपनी कमियों पर काम किया और मजबूत होकर उभरे.' 

इस बीच उनकी पहली पत्नी केर्स्टिन ने शनिवार 3 अगस्त को एक बयान में कहा, 

'डग और मैंने कई साल पहले कई कारणों से अपनी शादी खत्म करने का फैसला किया था. लेकिन वह हमारे बच्चों के लिए एक अच्छे पिता, मेरे लिए एक अच्छे मित्र बने हुए हैं. डग, कमला और मैंने मिलकर जो फैमिली बनाई है, उस पर मुझे वास्तव में गर्व है.' 

सीएनएन ने एक सूत्र का हवाला देते हुए बताया कि डगलस एम्हॉफ द्वारा अपनी पहली पत्नी को चीट करने के मामले का खुलासा 4 साल पहले राष्ट्रपति जो बाइडेन के एक जांच पैनल के सामने हुआ था. जब 2020 के दौरान उन्होंने अमेरिकी राष्ट्रपति चुनावों के लिए कमला हैरिस को अपने डिप्टी के रूप में चुना था. कमला हैरिस और डगलस एम्हॉफ 2013 में एकदूसरे से मिले और 2014 में शादी की थी. यहूदी मूल के डगलस क्रेग एम्हॉफ पेशे से वकील हैं. कमला हैरिस भी वकालत के पेशे से जुड़ी रही हैं. 
 

वीडियो: ओलंपिक्स सेमी-फाइनल तक जाने वाले पहले भारतीय पुरुष बैडमिंटन प्लेयर बनें लक्ष्य सेन

Advertisement