The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • News
  • Jio Fibre broadband plans leak...

जियो का नया ब्रॉडबैंड हर इंटरनेट कनेक्शन का बाप है

जियो फाइबर में कितने मे क्या मिलेगा, जानकर आंखें निकल आएंगी.

Advertisement
Img The Lallantop
ट्राई के मुताबिक रिलायंस जियो की 4जी डाउनलोड स्पीड दिसंबर में कोई 8 फीसदी गिर गई है. सांकेतिक तस्वीर.
pic
निखिल
13 जुलाई 2017 (Updated: 12 जुलाई 2017, 03:25 AM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share
जीयो की वायरलेस सर्विस ने जो आफत मचाई थी वो यूज़र्स से ज़्यादा एयरटेल-अइडिया (इत्यादी) ने महसूस की है. लेकिन वो ट्रेलर था. पिच्चर अभी बाकी है. रिलायंस कह चुकी है कि वो तार वाला इंटरनेट भी लाने जा रही है, जीयो फाइबर नाम से. जियो की तरह इसमें भी एक फ्री जियो फाइबर प्रिव्यू ऑफर होगा. इतना सब जानते थे.

ब्रेकिंग न्यूज़ ये है कि जियो फाइबर के प्लान ऑनलाइन लीक हो गए हैं.

एक रेडिट यूज़र ने एक फोटो पोस्ट कर के दुनिया से ये जीयवनोपयोगी जानकारी बांटी है. इसके मुताबिक जियो तीन महीने तक मुफ्त में 100 Mbps की स्पीड देगा, जिस से हर महीने आप 100 GB डाटा इस्तेमाल कर पाएंगे. लेकिन इसके लिए पहले आपको 4500 रुपए देकर जियो का ब्रॉडबैंड कनेक्शन लगवाना पड़ेगा. 4500 में आपको जियो मीडिया शेयर डिवाइस, सेट टॉप बॉक्स और राउटर मिलेगा. सेट टॉप बॉक्स है तो मान कर चलिए कि इंटरनेट के अलावा भी चीज़ें होंगी.

प्रिव्यू ऑफर खत्म होने के बाद क्या होगा?

दो ऑफर मिलेंगेः# 500 रुपए में 600 GB डाटा.# 2000 में 1000GB डाटा (100 Mbps)

कहां-कहां आ रहा है जियो प्रिव्यू?

मई में कंपनी ने कहा था कि वो जियो फाइबर की का प्रिव्यू ऑफर मुंबई, दिल्ली एनसीआर, अहमदाबाद, जामनगर, सूरत और वडोदरा में लेकर आने वाली है. जियो फाइबर ब्रॉडबैंड मार्केट में वैसा ही आतंक मचा सकती है जैसा जियो ने वायरलेस मोबिलिटी में मचाया था. बाकी कंपनियां क्या करती हैं, देखना है.
जियो ने इन्हीं दिनों अपने जियो धन धना धन ऑफर के खत्म होने के बाद के ऑफर लॉन्च किए हैं. उनके बारे में यहां क्लिक कर के पढ़ें.
ये भी पढ़ेंःइन लोगों की चली तो रिलायंस जियो 4G बंद हो जाएगामैं इन 8 वजहों से रिलायंस जियो 4G सिम के 4 टुकड़े करके फेंकने वाला हूंमोबाइल खराब हो, तो वो काम करो, जो इस लड़के ने कियाअगर आधार कार्ड पर जियो का सिम खरीदा है, तो आप मुसीबत में पड़ सकते हैं4जी की डाउनलोडिंग स्पीड में पाकिस्तान और श्रीलंका से भी पीछे है भारतप्लास्टिक के अंडे, गोभी, चावल और चीनी तो सबने देखे, इन पर नजर नहीं गई!आपकी फेवरेट वेबसाइट्स कितना डेटा चूसती हैं, चेक कर लो

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement