धनबाद में खदान की जमीन धंसने से 100 फीट नीचे गिरी वैन, सभी 6 मजदूरों की मौत
घटना 4 नंबर खदान एरिया की है, जहां आउटसोर्सिंग के आधार पर खनन करने वाली मां अम्बे कंपनी की एक सर्विस वैन मजदूरों को ले जा रही थी. इसी दौरान जमीन धंसने से वैन खाई में जा गिरी.

झारखंड के धनबाद में भारत कोकिंग कोल लिमिटेड (BCCL) के 6 मजूदरों की मौत की खबर है. खदान क्षेत्र में जमीन धंसने की वजह से ये हादसा हुआ. मजदूरों को ले जा रही सर्विस वैन 100 फीट से ज्यादा गहरी खाई में जा गिरी. इससे वैन में मौजूद सभी 6 मजदूरों की मौत हो गई.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक घटना 4 नंबर खदान एरिया की है, जहां आउटसोर्सिंग के आधार पर खनन करने वाली मां अम्बे कंपनी की एक सर्विस वैन मजदूरों को ले जा रही थी. इसी दौरान जमीन धंसने से वैन खाई में जा गिरी.
धनबाद के BJP सांसद ढुल्लू महतो घटनास्थल पर पहुंचे. उन्होंने कहा,
“आउटसोर्सिंग कंपनी की साइट पर हादसे के बाद की जो परिस्थितियां हैं, उससे साफ है कि वैन पर सवार सभी छह मजदूरों में कोई जिंदा नहीं बचा है. यह हादसा सुरक्षा मानकों की गंभीर लापरवाही का परिणाम प्रतीत होता है. पूरे मामले की उच्चस्तरीय जांच होगी और दोषी अधिकारियों के विरुद्ध कठोर कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी.”
इस बीच खबर है कि धनबाद में एक और भू-स्खलन की खटना हुई है. ETV की रिपोर्ट के मुताबिक रामकनाली ओपी के बट्टू बाबू बंगला के पास हुई, जहां करीब आधे दर्जन घर जमींदोज हो गए. इस हादसे में भी कुछ लोगों के लापता होने का दावा किया जा रहा है. रिपोर्ट के मुताबिक भू-धंसान के बाद पूरी बस्ती की जमीन दो भागों में बंट गई है.

धनबाद की घटना के बाद लोगों में बीसीसीएल को लेकर भारी आक्रोश है. लोगों का आरोप है कि आउटसोर्सिंग कंपनी की मनमानी और बेहिसाब कोयला खनन ब्लास्टिंग समेत अवैध माइनिंग के कारण घटना घटी है.
बता दें कि कुछ दिन पिछले भी रामकनाली भट्टू बाबू कुम्हार पट्टी में भू-धंसान की घटना हुई थी. उस समय स्थानीय लोगों ने जमकर विरोध करते हुए कंपनी के काम को बंद कर दिया था.
वीडियो: झारखंड के धनबाद में अंडरपास के नीचे मिट्टी धंसने से चार मजदूरों की मौत हो गई