The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • News
  • javed akhtar statement hindu jealous 4 marriages rights of muslim ucc

जावेद अख्तर ने 4 शादियों पर क्यों दिया 'जलते हैं हिंदू' वाला बयान? पूरा सच जान लीजिए

Javed Akhtar ने कहा है कि UCC लाने का कारण ये नहीं होना चाहिए कि मुसलमानों को चार शादी का अधिकार है. पूरा बयान पढ़ लीजिए.

Advertisement
Javed Akhtar
जावेद अख्तर के बयान की चर्चा हो रही है. (फाइल फोटो: इंडिया टुडे)
pic
रवि सुमन
19 मार्च 2024 (Updated: 19 मार्च 2024, 02:26 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

बॉलीवुड गीतकार जावेद अख्तर (Javed Akhtar) ने यूनिफॉर्म सिविल कोड (UCC) के संदर्भ में एक बात कही है. इस बयान की चर्चा खबरों में होने लगी है और ये सोशल मीडिया पर भी वायरल है. उत्तराखंड में लाए गए UCC के प्रावधानों पर बात करते हुए उन्होंने कहा कि वो कई सालों से UCC के समर्थन में हैं लेकिन इसको सिर्फ एक राज्य में कैसे लाया जा सकता है. उन्होंने कहा,

“ये केंद्र सरकार का काम है. अगर हर राज्य इसका अपना-अपना वर्जन बनाने लगें तो फिर ये यूनिफॉर्म कैसे रह जाएगा. और UCC के बहाने मुसलमानों को कोसा नहीं जाना चाहिए. अब ये समय आ गया है और ऐसा होना भी चाहिए- एक से ज्यादा शादी पर रोक लगनी चाहिए. इसको सभी के लिए लाना होगा. क्या आप इसके लिए तैयार हैं. या फिर आप इसे सिर्फ अल्पसंख्यकों के संदर्भ में देख रहे हैं.”

उन्होंने आगे कहा,

“UCC का इस्तेमाल अल्पसंख्यकों को कोसने के लिए नहीं किया जाना चाहिए. ये पूरी तरह से सही, लॉजिकल और केंद्र की तरफ से होना चाहिए. और इस पर पूरी तरह से चर्चा होनी चाहिए. ऐसा नहीं कि आप कोई नियम लाएं और लागू कर दें. पहले उस पर अच्छे से चर्चा होनी चाहिए. ऐसा हुआ नहीं.”

ये भी पढ़ें: संदीप रेड्डी के 'मिर्ज़ापुर देखकर उल्टी आती है' वाले कमेंट पर जावेद अख्तर का जवाब आया

जावेद अख्तर ने कहा,

“जो लोग UCC की बात कर रहे हैं, मैं उनसे पूछना चाहता हूं कि क्या उन्होंने अपनी बेटी को आधी संपत्ति का अधिकार दिया है. अगर नहीं दिया तो चुप रहो. एकदम चुप रहो.”

इसके बाद जावेद हंसते हैं और मजाकिया अंदाज में कहते हैं,

“वो इस बात से जलते हैं कि मुसलमानों को चार बीवी रखने का अधिकार है और उनको नहीं है. क्या UCC लाने का यही कारण है. इसका मतलब कि आपको भी ये अधिकार होना चाहिए. उसके बाद आप खुश हो जाएंगे. और फैक्ट ये है कि आप गैर कानूनी ढंग से ये कर रहे हैं.”

जावेद की यही पंक्तियां वायरल हो रही हैं. उन्होंने सरकारी आंकड़ों का हवाला देते हुए कहा कि एक से ज्यादा शादी के मामले हिंदुओं में मुसलमानों से ज्यादा हैं. इस दौरान उन्होंने औरतों के अधिकार की बात की. उन्होंने कहा कि UCC से औरतों को प्रॉपर्टी में अधिकार मिलना चाहिए. ये सारे बयान उन्होंने Mojo Story के एक पॉडकास्ट प्रोग्राम में बताई हैं.

वीडियो: संदीप रेड्डी के 'मिर्ज़ापुर देखकर उल्टी आती है' वाले कमेंट पर जावेद अख्तर ने दिया जवाब

Advertisement