The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Entertainment
  • javed akhtar opens up about sandeep reddy vangas comment on farhan akhtars mirzapur series

संदीप रेड्डी के 'मिर्ज़ापुर देखकर उल्टी आती है' वाले कमेंट पर जावेद अख्तर का जवाब आया

Javed Akhtar ने Animal की सफलता पर सवाल उठाया था. इसके जवाब में फिर Sandeep Reddy ने भी फरहान अख्तर की सीरीज़ Mirzapur पर कमेंट किया था.

Advertisement
Javed Akhtar Sandeep Reddy
जावेद अख्तर ने कहा उनके 53 साल के करियर में ऐसी कोई फिल्म, डायलॉग, सीन या गाना नहीं जो आपत्तिजनक हो.
pic
मेघना
17 मार्च 2024 (Updated: 17 मार्च 2024, 12:49 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

Sandeep Reddy Vanga की Animal को लेकर जनता दो हिस्सों में बंट गई थी. एक वो जिन्हें फिल्म पसंद आई थी. एक वो जो इस पिक्चर के बिल्कुल खिलाफ चले गए थे. वैसे तो दुनियाभर से इसने 900 करोड़ की कमाई की थी मगर इसके रिव्यूज़ बहुत पोलराइज़िंग थे. जावेद अख्तर ने 'एनिमल' की सफलता पर सवाल उठाया था. इसके जवाब में फिर संदीप रेड्डी ने भी फरहान अख्तर की सीरीज़ 'मिर्ज़ापुर' पर कमेंट किया था. कहा था कि 'मिर्ज़ापुर देखकर उल्टी आती है'. अब संदीप के इसी कमेंट पर जावेद ने जवाब दिया है.

मोजो स्टोरी को दिए इंटरव्यू में जावेद अख्तर ने 'एनिमल' और 'संदीप रेड्डी वांगा' पर बात की. उन्होंने कहा,

''मैंने फिल्म बनाने वालों को कभी ब्लेम ही नहीं किया. मुझे ऐसा लगता है कि इस लोकतांत्रिक समाज में 'एनिमल' और 'एनिमल' जैसी बहुत सी फिल्में बनाने का उन्हें हक है. मुझे तो बस जनता की चिंता है फिल्ममेकर की नहीं. वो कोई भी फिल्म बना सकते हैं. 53 साल के करियर में तुम कुछ भी नहीं निकाल पाए. कितने शर्म की बात है.''

जावेद अख्तर ने इसी इंटरव्यू में ये भी बताया कि उन्होंने अभी तक 'एनिमल' देखी नहीं है. बस उस फिल्म के बारे में सुना है. संदीप रेड्डी वांगा के 'मिर्ज़ापुर' वाले कमेंट पर भी जावेद ने बात की. कहा,

''मैं खुद को खुशनसीब समझता हूं कि उन्होंने मुझे जवाब दिया. मेरे 53 साल के करियर में उन्हें मेरी एक भी ऐसी फिल्म नहीं मिलेगी, ना स्क्रिप्ट, ना सीन, ना डायलॉग ना गाना जो आपत्तिजनक हो. तो उन्हें मेरे बेटे के ऑफिस जाना चाहिए और देखना चाहिए कि मेरे बेटे ने उस सीरीज़ में ना तो एक्टिंग की थी, ना उसे डायरेक्ट किया था ना ही लिखा था. उसकी कंपनी ने उस सीरीज़ को प्रोड्यूस किया था. आजकल एक्सेल जैसी बड़ी कंपनियां बहुत से शोज़ और फिल्में प्रोड्यूस कर रही हैं. बस वो सीरीज़ उसी में से एक थीं.''

बीते दिनों जावेद अख्तर अजंता-एलोरा इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में बतौर स्पीकर पहुंचे थे. यहीं पर उन्होंने 'एनिमल' का नाम लिए बगैर उस पर तंज कसा था. कहा था,

''मैं समझता हूं कि यंग फिल्ममेकर्स का बड़ा इम्तिहान है. आज आप किस तरह का चरित्र बनाकर पेश करेंगे और ये समाज किस चरित्र पर वाह-वाह करेगा. अगर कोई फिल्म जहां कोई आदमी औरत से कहे कि चल मेरे जूते चाट, अगर एक आदमी कहे कि एक औरत को थप्पड़ मार देने में क्या खराबी है, वो पिक्चर सुपर-डुपर हिट होती है तो ये बड़ी खतरनाक बात है. मुझे लोग बोलते हैं कि ‘साहब, आज कल कैसे गाने बनते हैं?’ गाने तो छह-सात लोग मिलकर बनाते हैं. ‘चोली के पीछे क्या है’ एक आदमी ने लिखा, दो आदमियों ने कम्पोज़ किया, दो लड़कियों ने उस पर डांस किया. ये आठ-दस लोग थोड़े प्रॉब्लम हैं. प्रॉब्लम है कि ये गाना सुपरहिट हो गया था. ये करोड़ों लोगों को अच्छा लगा था. ये डरावनी बात है.''

इसी का जवाब देते हुए संदीप रेड्डी ने कमेंट किया था. कहा था,

''जावेद साहब ने ऐसा ही कुछ फरहान अख्तर को क्यों नहीं कहा जब वो 'मिर्ज़ापुर' बना रहे थे. दुनिया भर की गाली 'मिर्ज़ापुर' शो में है. मैंने तो पूरा शो नहीं देखा. उस शो को तेलेगु में ट्रांसलेट करने के बाद देखें तो उसे देखकर ही उल्टी आती है. जावेद साहब अपने बेटे का काम क्यों नहीं देख रहे?''

ख़ैर, 'एनिमल' साल 2023 की सबसे बड़ी ब्लॉकबस्टर फिल्मों में से एक थी. फिल्म ने दुनियाभर में 900 करोड़ से ज़्यादा का ग्रॉस कलेक्शन कर लिया है.

Advertisement