'असहिष्णुता' पर IAS छोड़ा, अब वापिस आ गए शाह फैसल, कहा - "मैं खत्म हो गया था"
आईएएस की नौकरी छोड़ राजनीति में आने वाले जम्मू-कश्मीर के शाह फैसल को सिविल सेवा में बहाल कर दिया गया है.

आईएएस की नौकरी छोड़ राजनीति में आने वाले जम्मू-कश्मीर (Jammu Kashmir) के शाह फैसल (Shah Faesal) अब फिर से भारतीय प्रशासनिक सेवा में वापसी कर रहे हैं. वही शाह फैसल, जो 2009 बैच के यूपीएससी टॉपर रहे, आईएएस अधिकारी बने, फिर जनवरी 2019 में सरकारी सेवा से इस्तीफा दे दिया. इसके बाद अपनी एक क्षेत्रीय राजनीतिक पार्टी बनाई.
इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक शाह फैसल का इस्तीफा सरकार ने कभी स्वीकार नहीं किया था और गुरुवार, 28 अप्रैल को केंद्रीय गृह मंत्रालय के अधिकारियों ने पुष्टि की है कि शाह फैसल को सिविल सेवा में बहाल कर दिया गया है.
ट्विटर पर शाह फैसल ने क्या-क्या बतायावहीं शाह फैसल के हाल में किए गए ट्वीट्स को भी उनकी वापसी का संकेत बताया जा रहा था. उन्होंने अपने एक ट्वीट में कहा था कि वो फिर से नई शुरुआत करने के लिए उत्साहित हैं.
'मेरे आदर्शवाद ने मुझे निराश किया'27 अप्रैल को शाह फैसल ने अपने एक ट्वीट में लिखा,
"मेरी जिंदगी के 8 महीने (जनवरी 2019-अगस्त 2019) इतने भारी रहे कि मैं लगभग खत्म हो गया था. एक कल्पना का पीछा करते हुए मैंने लगभग वह सब कुछ खो दिया, जो मैंने वर्षों में बनाया था. काम, दोस्त, प्रतिष्ठा, सार्वजनिक सद्भावना. लेकिन मैंने कभी उम्मीद नहीं खोई. मेरे आदर्शवाद ने मुझे निराश किया."
8 months of my life (Jan 2019-Aug 2019) created so much baggage that I was almost finished.
While chasing a chimera, I lost almost everything that I had built over the years. Job. Friends. Reputation. Public goodwill.
But I never lost hope.
My idealism had let me down. 1/3— Shah Faesal (@shahfaesal) April 27, 2022
उन्होंने यहां जिन आठ महीनों का जिक्र किया है, वे उनके इस्तीफे के बाद के महीने थे, जब उन्होंने अपनी पार्टी, जम्मू एंड कश्मीर पीपुल्स मूवमेंट (JKPM) को लॉन्च करने में बिताए थे.
शाह फैसल ने आगे ट्वीट कर लिखा,
“लेकिन मुझे खुद पर भरोसा था कि मैं अपनी गलतियों को सुधारूंगा. जिंदगी मुझे एक और मौका देगी. मेरी जिंदगी का एक हिस्सा उन 8 महीनों की यादों से थक गया है और उस विरासत को मिटाना चाहता है. बहुत कुछ मिट चुका है, बाकी समय मिटा देगा.”
'फिर से शुरुआत के लिए उत्साहित हूं'But I had faith in myself. That I would undo the mistakes I had made. That life would give me another chance. A part of me is exhausted with the memory of those 8 months and wants to erase that legacy. Much of it is already gone. Time will mop off the rest In believe. 2/3 — Shah Faesal (@shahfaesal) April 27, 2022
शाह फैसल ने आगे ट्वीट करते हुए नई शुरुआत की बात की थी, जिससे उनकी वापसी का अंदाजा लगाया जा रहा था. उन्होंने लिखा,
"बस ये बात शेयर करने की सोची कि जिंदगी खूबसूरत है और खुद को एक और मौका देने के लायक है. असफलताएं हमें मजबूत बनाती हैं. अतीत की छाया से परे एक अद्भुत दुनिया है. मैं अगले महीने 39 साल का हो रहा हूं और फिर से शुरुआत करने के लिए वास्तव में उत्साहित हूं."
Just thought of sharing that life is beautiful. It is always worth giving ourselves another chance.
Setbacks make us stronger.
And there is an amazing world beyond the shadows of the past.
I turn 39 next month. And I'm really excited to start all over again. 3/3
— Shah Faesal (@shahfaesal) April 27, 2022
शाह फैसल के इन ट्वीट्स को ही लोगों ने नौकरशाह के तौर पर उनकी वापसी का संकेत मानते हुए वेलकम बैक भी किया था.
कौन हैं शाह फैसल?शाह फैसल जम्मू-कश्मीर के पहले UPSC टॉपर हैं. फैसल साल 2009 के सिविल सर्विस एग्जाम (Civil Service Exam) में टॉप करने के बाद पहली बार चर्चा में आए थे. हालांकि, जनवरी 2019 में उन्होंने देश में 'बढ़ती असहिष्णुता' का हवाला देते हुए सिविल सर्विसेज छोड़ने का ऐलान कर दिया था. शाह फैसल ने कहा था कि उनका इस्तीफा जम्मू-कश्मीर के लोगों के प्रति केंद्र सरकार को उसकी जिम्मेदारियों की याद दिलाने के लिए है. इसके बाद शाह फैसल ने मार्च 2019 में नई क्षेत्रीय राजनीतिक पार्टी बनाई थी.