The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • News
  • Jammu Kashmir: Shah Faesal ret...

'असहिष्णुता' पर IAS छोड़ा, अब वापिस आ गए शाह फैसल, कहा - "मैं खत्म हो गया था"

आईएएस की नौकरी छोड़ राजनीति में आने वाले जम्मू-कश्मीर के शाह फैसल को सिविल सेवा में बहाल कर दिया गया है.

Advertisement
Shah Faesal
शाह फैसल (फाइल फोटो: आजतक)
pic
लल्लनटॉप
29 अप्रैल 2022 (Updated: 9 मई 2022, 03:22 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

आईएएस की नौकरी छोड़ राजनीति में आने वाले जम्मू-कश्मीर (Jammu Kashmir) के शाह फैसल (Shah Faesal) अब फिर से भारतीय प्रशासनिक सेवा में वापसी कर रहे हैं. वही शाह फैसल, जो 2009 बैच के यूपीएससी टॉपर रहे, आईएएस अधिकारी बने, फिर जनवरी 2019 में सरकारी सेवा से इस्तीफा दे दिया. इसके बाद अपनी एक क्षेत्रीय राजनीतिक पार्टी बनाई.

इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक शाह फैसल का इस्तीफा सरकार ने कभी स्वीकार नहीं किया था और गुरुवार, 28 अप्रैल को केंद्रीय गृह मंत्रालय के अधिकारियों ने पुष्टि की है कि शाह फैसल को सिविल सेवा में बहाल कर दिया गया है.

ट्विटर पर शाह फैसल ने क्या-क्या बताया

वहीं शाह फैसल के हाल में किए गए ट्वीट्स को भी उनकी वापसी का संकेत बताया जा रहा था. उन्होंने अपने एक ट्वीट में कहा था कि वो फिर से नई शुरुआत करने के लिए उत्साहित हैं.

'मेरे आदर्शवाद ने मुझे निराश किया'

27 अप्रैल को शाह फैसल ने अपने एक ट्वीट में लिखा,

"मेरी जिंदगी के 8 महीने (जनवरी 2019-अगस्त 2019) इतने भारी रहे कि मैं लगभग खत्म हो गया था. एक कल्पना का पीछा करते हुए मैंने लगभग वह सब कुछ खो दिया, जो मैंने वर्षों में बनाया था. काम, दोस्त, प्रतिष्ठा, सार्वजनिक सद्भावना. लेकिन मैंने कभी उम्मीद नहीं खोई. मेरे आदर्शवाद ने मुझे निराश किया."

उन्होंने यहां जिन आठ महीनों का जिक्र किया है, वे उनके इस्तीफे के बाद के महीने थे, जब उन्होंने अपनी पार्टी, जम्मू एंड कश्मीर पीपुल्स मूवमेंट (JKPM) को लॉन्च करने में बिताए थे.
 

'उन 8 महीनों की यादों से थक गया हूं'

शाह फैसल ने आगे ट्वीट कर लिखा,
 

“लेकिन मुझे खुद पर भरोसा था कि मैं अपनी गलतियों को सुधारूंगा. जिंदगी मुझे एक और मौका देगी. मेरी जिंदगी का एक हिस्सा उन 8 महीनों की यादों से थक गया है और उस विरासत को मिटाना चाहता है. बहुत कुछ मिट चुका है, बाकी समय मिटा देगा.”

'फिर से शुरुआत के लिए उत्साहित हूं'

शाह फैसल ने आगे ट्वीट करते हुए नई शुरुआत की बात की थी, जिससे उनकी वापसी का अंदाजा लगाया जा रहा था. उन्होंने लिखा,

"बस ये बात शेयर करने की सोची कि जिंदगी खूबसूरत है और खुद को एक और मौका देने के लायक है. असफलताएं हमें मजबूत बनाती हैं. अतीत की छाया से परे एक अद्भुत दुनिया है. मैं अगले महीने 39 साल का हो रहा हूं और फिर से शुरुआत करने के लिए वास्तव में उत्साहित हूं."

शाह फैसल के इन ट्वीट्स को  ही लोगों ने नौकरशाह के तौर पर उनकी वापसी का संकेत मानते हुए वेलकम बैक भी किया था.

कौन हैं शाह फैसल?

शाह फैसल जम्मू-कश्मीर के पहले UPSC टॉपर हैं. फैसल साल 2009 के सिविल सर्विस एग्जाम (Civil Service Exam) में टॉप करने के बाद पहली बार चर्चा में आए थे. हालांकि, जनवरी 2019 में उन्होंने देश में 'बढ़ती असहिष्णुता' का हवाला देते हुए सिविल सर्विसेज छोड़ने का ऐलान कर दिया था. शाह फैसल ने कहा था कि उनका इस्तीफा जम्मू-कश्मीर के लोगों के प्रति केंद्र सरकार को उसकी जिम्मेदारियों की याद दिलाने के लिए है. इसके बाद शाह फैसल ने मार्च 2019 में नई क्षेत्रीय राजनीतिक पार्टी बनाई थी. 

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement