सिद्धार्थ-परिणीति की इस फिल्म का ट्रेलर देखकर मिज़ाज लहालोट न हो, तो कहना
'जबरिया जोड़ी' बिहार की पकड़उव्वा ब्याह नाम की एक बड़ी खराब प्रथा पर बेस्ड है.
Advertisement

सिद्धार्थ मल्होत्रा और परिणीति चोपड़ा स्टारर इस फिल्म को प्रशांत सिंह ने डायरेक्ट किया है.
. फिल्म का कॉन्सेप्ट तो आप जान गए. लेकिन अब जो ट्रेलर आया है, उसमें फिल्म का प्लॉट भी पता चल रहा है, जो कतई इंट्रेस्टिंग और फनी है. ट्रेलर देखने से जो बातें हमें पता चलीं हैं, वो हम आपको नीचे बताएंगे विस्तार है.
फिल्म की कहानी
अभय सिंह नाम का एक लड़का है, जिसके पापा का इलाके में होल्ड है. अभय खुद जबरिया जोड़ी यानी पकड़उव्वा ब्याह के लिए लड़के उठाने का काम करता है. लेकिन एक दिन ये सब छोड़कर वो राजनीति में जाना चाहता है. दूसरी ओर है एक लड़की बबली. जो खुले विचारों और दबंगई का मिक्स्चर है. उसके घरवालों ने उसकी शादी तय कर रखी है. लेकिन उसे हो जाता है अभय से प्यार और अब वो अभय के साथ जबरिया जोड़ी बनाना चाहती है, उसे उठवाकर. बाकी पिक्चर जो है वो इसी धर-पकड़ में निकलती है.

फिल्म के एक सीन में सिद्धार्थ मल्होत्रा और परिणीति चोपड़ा. दोनों इससे पहले फिल्म 'हंसी तो फंसी' में भी साथ काम कर चुके हैं.
ट्रेलर रिएक्शन
'जबरिया जोड़ी' का ट्रेलर देखकर लग रहा है कि ये फिल्म प्रासंगिक तो है, साथ में फनी भी काफी है. पहली बार है, जब किसी फिल्म में सिद्धार्थ मलहोत्रा स्क्रीन पर इतने कॉन्फिडेंट लग रहे हैं. अच्छी बात ये है कि फिल्म को बिहार में सेट करने के बावजूद उसके एक्सेंट पर खास ध्यान न देकर उसे खराब नहीं किया गया है. अगर एक्सेंट पर काम कर भी लेते, तो नतीजा 'सुपर 30' जैसा निकलता है, जो सुनना बहुत अखरता. फिल्म का कॉन्सेप्ट नया है और ट्रीटमेंट के मामले में भी फ्रेश लग रही है. फिल्म में कई सारे वन-लाइनर्स हैं, जो चुटीले हैं. जैसे ''रुकावट के लिए खेद है, तुम्हारा किडनैप प्रीपेड है'' और ''रिश्ता करवा रहे हैं, रिक्शा करवा रहे हैं''. कुल मिलाकर 'जबरिया जोड़ी' कम से कम ट्रेलर देखने के बाद एंटरटेनिंग लग रही है. बाकी पिक्चर का इंतज़ार करिए.

फिल्म के एक सीन में परिणीति चोपड़ा. परिणीति पिछली बार अर्जुन कपूर के साथ फिल्म 'नमस्ते इंग्लैंड' में नज़र आई थीं.
कौन-कौन काम कर रहा है?
सिद्धार्थ मल्होत्रा और परिणीति चोपड़ा के अलावा इस फिल्म में अपारशक्ति खुराना, संजय मिश्रा, गोपाल दत्त (शुभ मंगल सावधान वाले डॉक्टर), नीरज सूद (बैंड बाजा बारात), जावेद जाफरी, चंदन रॉय सान्याल और शीबा चड्डा (ज़ीरो) जैसे कायदे के एक्टर्स काम कर रहे हैं. जावेद सिद्धार्थ यानी अभय के पिता और संजय मिश्रा परिणीति यानी बबली के पिता बने हैं. अपारशक्ति खुराना संभवत: उस लड़के किरदार में हैं, जिससे बबली की शादी तय हुई है और गोपाल पुलिसवाले का रोल कर रहे हैं.

'जबरिया जोड़ी' नाच-गाने-कॉमेडी-मारपीट से भरपूर पिक्चर लग रही है. फिल्म में कुल दो आइटम नंबर्स होने वाले हैं.
बना कौन रहा है?
इस कॉन्सेप्ट पर फिल्म बनाने का आइडिया था, संजीव. के. झा का. बिहार से आने वाले संजीव जर्नलिस्ट थे. बिहार से होने की वजह से पकड़उव्वा विवाह वाला कॉन्सेप्ट उन्हें पता था. लेकिन रिसर्च करने पर जो आंकड़ा सामने आया, उससे उनका दिमाग भन्ना गया. इसके बाद संजीव ने इस आइडिया के इर्द-गिर्द एक रोमैंटिक-कॉमेडी स्क्रिप्ट लिखी, जिस पर 'जबरिया जोड़ी' बनी है. इस फिल्म को डायरेक्ट किया है प्रशांत सिंह ने. प्रशांत इससे पहले 'तनु वेड्स मनु', 'रांझणा' और 'अलादीन' जैसी फिल्मों में असिस्टेंट डायरेक्टर रह चुके हैं. 'जबरिया जोड़ी' बतौर डायरेक्टर उनकी पहली फिल्म है.

फिल्म के एक सीन में सिद्धार्थ मल्होत्रा के पिता के किरदार में जावेद जाफरी. जावेद पिछली बार अजय देवगन के साथ 'दे दे प्याद दे' में दिखाई दिए थे.
कब आ रही है?
फिल्म की शूटिंग अगस्त 2018 में शुरू हुई थी और अप्रैल 2019 में खत्म हुई. इस दौरान फिल्म की टीम ने उत्तर प्रदेश के लखनऊ, बाराबंकी और रायबरेली जैसी इलाकों में शूट किया. पहले फिल्म की रिलीज़ डेट 17 मई, 2019 बताई गई थी. फिर डेट बदलकर 12 जुलाई, 2019 की गई लेकिन अब 'जबरिया जोड़ी' 2 अगस्त को सिनेमाघरों में लग रही है.
फिल्म का ट्रेलर आप यहां देख सकते हैं:
वीडियो देखें: सैम मानेकशॉ पर बेस्ड विकी कौशल की फिल्म में ये तीन सीन तो पक्का होंगे