The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • News
  • it raid on tobacco company in kanpur up kk mishra banshidhar tobacco

'200 करोड़ की संपत्ति, 60 करोड़ की गाड़ियां, 12 करोड़ की घड़ी..' तंबाकू कारोबारी के घर से मिला इतना सब

Banshidhar Tobacco Company पर बड़े स्तर पर टैक्स चोरी का आरोप लगा था. Income Tax Department को 50 करोड़ रुपए के लेन-देन के कच्चे पर्चे भी मिले हैं.

Advertisement
KK Mishra IT raid
तंबाकू कारोबारी के घर से करोड़ो की संपत्ति जब्त हुई है. (तस्वीर साभार: इंडिया टुडे)
pic
रवि सुमन
5 मार्च 2024 (Updated: 5 मार्च 2024, 11:05 AM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

तंबाकू कारोबारी केके मिश्रा उर्फ मुन्ना मिश्रा (KK Mishra IT raid) के घर पर 5 दिनों की छापेमारी के बाद 200 करोड़ से अधिक की संपत्ति का पता चला है. आयकर विभाग को 150 करोड़ की टैक्स चोरी का भी पता चला है. कारोबारी के घर पर हो रही छापेमारी 4 मार्च को खत्म हो गई है.

दैनिक भास्कर की एक रिपोर्ट के मुताबिक, इस छापेमारी में 12 करोड़ की घड़ियां, 7 करोड़ के आभूषण, 60 करोड़ की गाड़ियां और 7 करोड़ कैश जब्त हुए हैं. इसके अलावा, 200 करोड़ से अधिक की संपत्ति के कागजात भी जब्त किए गए हैं. कारोबारी के दिल्ली स्थित आवास से कानपुर में 2 प्रोपर्टी, गुजरात और मुंबई में 20 से अधिक संपत्तियों के कागजात मिले हैं. वहीं कारोबारी के बेटे के नाम पर भी कई संपत्तियां मिली  हैं.

आयकर विभाग इस बात की जांच कर रही है कि इन संपत्तियों को खरीदने का पैसा कहां से आया.

ये भी पढ़ें: कानपुर के तंबाकू व्यापारी की लग्जरी कारों का नंबर 4018 ही क्यों? पीछे की ये कहानी पता लगी

कंपनी पर बड़े स्तर पर टैक्स चोरी का आरोप लगा था. जिसके बाद ये छापेमारी की गई है. कंपनी पर आरोप लगा था कि यहां कच्चे में माल बेचा रहा था. आरोप के मुताबिक, कानपुर के नयागंज स्थित बंशीधर एक्सपोर्ट और बंशीधर टोबैको (Banshidhar Tobacco Private Limited) अरबों का तंबाकू बेच रही थी लेकिन सबका एंट्री नहीं दिखा रही थी. इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने करीब 50 करोड़ रुपए के लेन-देन के कच्चे पर्चे भी बरामद किए हैं. ऐसे पर्चे दिल्ली और अहमदाबाद से बरामद किए गए हैं.

इसके पहले कारोबारी के घर पर मर्सिडीज, रोल्स रॉयस, लेम्बोर्गिनी जैसी महंगी कारें मिली थी. जिनकी कीमत करीब 60 करोड़ रुपए बताई जा रही है. कंपनी के दिल्ली, मुंबई, गुजरात के अहमदाबाद, उत्तर प्रदेश के कानपुर और आंध्र प्रदेश स्थित ठिकानों पर आयकर विभाग ने छापेमारी की थी. कंपनी बड़ी पान-मशाला कंपनियों को तंबाकू सप्लाई करती है.

वीडियो: भीम आर्मी का बवाल-लाठीचार्ज, कानपुर के कॉलेज में अंबेडकर की मूर्ति किसने तोड़ी?

Advertisement