The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • News
  • israeli air strike kills al ja...

इजरायल के हमले में अल जज़ीरा टीवी के पत्रकार की पत्नी, बेटे और बेटी की मौत

हमास के खिलाफ इजरायल की एयर स्ट्राइक की चपेट में अल जजीरा के रिपोर्टर का परिवार आ गया. घटनाक्रम पर इज़रायली सेना की तरफ से कोई टिप्पणी नहीं आई है.

Advertisement
israeli air strike kills al jazeera tv reporters wife son and daughter
अरब अल जज़ीरा टीवी के रिपोर्टर वाएल अल दहदौह. (फोटो- ट्विटर)
pic
प्रशांत सिंह
25 अक्तूबर 2023 (Published: 12:16 AM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

इज़रायल-हमास की जंग ने हजारों लोगों की जान ले ली है. इनमें पत्रकार भी शामिल है. अब खबर आई है कि इस जंग की रिपोर्टिंग कर रहे अल जजीरा के एक पत्रकार की पत्नी, बेटे और बेटी की मौत हो गई है. खबरों के मुताबिक हमास के खिलाफ इजरायल की एयर स्ट्राइक की चपेट में अल जजीरा के रिपोर्टर का परिवार आ गया (Israeli air strike kills Al Jazeera reporter family).

रिपोर्ट के मुताबिक अल जज़ीरा अरब ने अपने रिपोर्टर वाएल अल दहदौह की एक लाइव फुटेज पोस्ट की है. फुटेज दिल चीर देने वाली है. इसमें रिपोर्टर दहदौह अपने बेटे और बेटी को बेजान पड़े देख रहे हैं. वो रो रहे हैं. एक और वीडियो में दहदौह अपनी बेटी को बाहों में लेकर जा रहे हैं. वाएल अल दहदौह ने अल जज़ीरा को बताया,

“जो हुआ वह स्पष्ट रूप से बच्चों, महिलाओं और नागरिकों पर टारगेडेट हमलों की एक श्रंखला है. मैं ऐसे ही एक हमले के बारे में यरमौक से रिपोर्ट कर रहा था. इज़रायली हमलों ने नुसीरात सहित कई क्षेत्रों को निशाना बनाया है.”

फिलहाल इस घटनाक्रम पर इज़रायली सेना की तरफ से कोई टिप्पणी नहीं आई है.

एक दिन में 700 से ज्यादा लोगों की मौत

हमास नियंत्रित गाजा के स्वास्थ्य मंत्रालय के प्रवक्ता अशरफ अल-किदरा ने बताया कि मंत्रालय को 1,550 लोगों के लापता होने की सूचना मिली है. उन्होंने कहा कि इसमें 870 बच्चे भी शामिल हैं. किदरा ने आशंका जताई कि लापता लोग मलबे के नीचे दबे हो सकते हैं. साथ ही मंत्रालय ने बताया कि इज़रायली हमलों के चलते पिछले एक दिन में कम से कम 704 लोगों की मौत हुई है.

इस बीच इजरायल ने गाजा में बमबारी को तेज किया है. इजरायली सेना ने 24 अक्टूबर को गाजा में 400 जगहों पर बमबारी की. एक दिन पहले यह आंकड़ा 320 था. इजरायल का कहना है कि इन हमलों में उसने हमास के उन कमांडर्स और उग्रवादियों को मार गिराया, जो इज़रायल में मिसाइल हमलों की तैयारी कर रहे थे.

UN चीफ के इस्तीफे की मांग

इधर, इजरायल ने संयुक्त राष्ट्र के महासचिव एंटोनियो गुटेरेस से इस्तीफा देने की मांग की है. इज़रायल की ये मांग तब आई है जब गुटेरेस ने अपने एक बयान में कहा कि इज़रायल के खिलाफ हमास के हमले के आधार पर फिलिस्तीन के लोगों को दी जा रही 'सामूहिक सजा' को जायज नहीं ठहराया जा सकता है. गुटेरेस ने ये भी कहा था कि हमास का हमला बेवजह नहीं हुआ, फिलिस्तीन के लोग 56 साल से इज़रायल के घुटन भरे कब्जे में जीने को मजबूर हैं.

(ये भी पढ़ें: UN चीफ ने फिलिस्तीनियों पर रहम की अपील की, सुनते ही इजरायल ने बड़ा हंगामा काट दिया)

वीडियो: नेतन्‍याहू के बेटे पर भड़के इज़रायली सैनिक, 'हम हमास से लड़ रहे वो बीच पर मज़े कर रहा'

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement