The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • News
  • iskcon sends 100 crore rupees ...

कसाई वाले बयान पर मेनका गांधी से भिड़ा ISKCON, 100 करोड़ रुपये मानहानि का नोटिस भेजा

BJP सांसद मेनका गांधी ने कहा था कि ISKCON वाले जितनी गायें कसाइयों को बेचते हैं, उतना कोई नहीं बेचता.

Advertisement
iskcon sends 100 crore rupees defamation notice to maneka gandhi over controversial remark
मेनका गांधी का वीडियो वायरल हुआ था (फोटो- इंडिया टुडे)
pic
ज्योति जोशी
30 सितंबर 2023 (Updated: 30 सितंबर 2023, 12:15 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

इंटरनेशनल सोसाइटी फॉर कृष्णा कॉन्शियसनेस यानी ISKCON ने बीजेपी सांसद मेनका गांधी (Maneka Gandhi) को 100 करोड़ रुपये का मानहानि नोटिस भेजा है. ये नोटिस उस बयान को लेकर है जिसमें मेनका गांधी ने कहा था कि कसाइयों को सबसे ज्यादा गायें ISKCON से जाती हैं. मेनका का ये बयान सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ था. हालांकि वीडियो वायरल होते ही इस्कॉन ने मेनका गांधी के आरोपों को ‘गलत’ बताते हुए खारिज कर दिया था. 

अब ISKCON ने मेनका गांधी के खिलाफ अदालत में लड़ने का मन बना लिया है. समाचार एजेंसी ANI से इस्कॉन कोलकाता के उपाध्यक्ष राधारमण दास ने मेनका गांधी का कॉमेंट बहुत दुर्भाग्यपूर्ण था. दुनिया भर के हमारे भक्त दुखी हैं. उन्होंने कहा,

“आज हमने ISKCON के खिलाफ पूरी तरह से निराधार आरोप लगाने के लिए मेनका गांधी को 100 करोड़ रुपये का मानहानि नोटिस भेजा है. ISKCON के भक्तों, समर्थकों और शुभचिंतकों का विश्वव्यापी समुदाय इन अपमानजनक, निंदनीय और दुर्भावनापूर्ण आरोपों से बहुत दुखी हैं. एक सांसद बिना किसी तथ्य के इतनी बड़ी सोसायटी के खिलाफ ऐसा बयान कैसे दे सकती हैं. हम ISKCON के भ्रामक प्रचार के खिलाफ न्याय के लिए कोई कसर नहीं छोड़ेंगे.”

मेनका ने क्या आरोप लगाया था?

दरअसल, मेनका गांधी ने एक इंटरव्यू में कहा था कि वो इस्कॉन की एक गौशाला गई थीं, जहां एक भी दूध नहीं देने वाली गाय या बछड़ा नहीं था. ये भी कहा था कि इस्कॉन ने जितनी गायें कसाइयों को बेची हैं, उतनी शायद ही किसी और ने बेची हों. जो वीडियो वायरल हुआ, उसमें वो कह रही हैं,

“मैं आपको बता देती हूं...सबसे बड़े...जो यहां देश के धोखेबाज हैं, वो हैं ISKCON. वो गौशाला बनाते हैं और गौशाला चलाने के लिए सरकार से उन्हें दुनिया भर का फायदा मिलता है. बड़ी-बड़ी जमीन मिलती है. मैं अभी उनकी अनंतपुर गौशाला गई थी. वहां एक भी सूखी गाय (दूध ना देने वाली) नहीं थी, पूरी की पूरी डेयरी थी. मगर एक भी बछड़ा नहीं. इसका मतलब सब बेच दी गईं. ISKCON सभी सूखी गाय कसाइयों को बेच रहा है. जितना ये गाय बेचते हैं और कोई नहीं करता. सड़क पर जाकर जो हरे राम, हरे कृष्ण करते हैं और कहते हैं दूध...दूध...दूध पर उनका पूरा जीवन है. जितनी गाय उन्होंने कसाइयों को बेची हैं, शायद ही किसी और ने बेची हों.”

मेनका गांधी का ये बयान लगभग एक महीने पहले दिए उनके एक इंटरव्यू का है. 18 अगस्त 2023 का. ये इंटरव्यू डॉ. हर्षा आत्मकुरी ने लिया था, जिन्होंने 'मां का दूध' नाम की एक डॉक्यूमेंट्री बनाई है. ये डॉक्यूमेंट्री डेयरी फार्मिंग की क्रूरताओं पर आधारित है. 

ये भी पढ़ें- "कसाइयों को सबसे ज्यादा गायें ISKCON से जाती हैं"- मेनका गांधी ने ऐसा क्यों कहा?

विवादित बयान पर ISKCON का जवाब भी आया था. कहा गया था,

“ISKCON दुनिया के उन हिस्सों में भी गाय की रक्षा कर रहा है, जहां गोमांस काफी खाया जाता है. भारत में ISKCON 60 से अधिक गौशालाएं चलाता है, जहां सैकड़ों पवित्र गायों और बैलों की रक्षा की जाती है. ISKCON की गौशालाओं में जिन गायों की सेवा की जा रही है, उनमें से कई गाय ऐसी हैं, जिन्हें छोड़ दिया गया था, जो घायल थीं.”

ISKCON के पब्लिक रिलेशन ऑफिसर (PRO) राधारमण दास ने मांग की थी कि मेनका गांधी जो कह रही हैं, उसका सबूत दें. कहा था कि वो आशा करते हैं कि BJP मेनका गांधी के खिलाफ एक्शन लेगी. 

वीडियो: PM मोदी के सामने क्यों हैरान हुईं मेनका गांधी? सोनिया गांधी का ये वीडियो वायरल

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement