The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • News
  • son meets mother after 3 years viral video fish market

सालों बाद मुंह छिपाए बाजार में ग्राहक बनकर मां से मिला बेटा, फिर जो हुआ वो रुला गया!

मां को सरप्राइज देने पहुंचा बेटा, मां का रिएक्शन वायरल हो गया. लोग बोले- 'मां तो मां होती है.'

Advertisement
son surprises his fisherwoman mother
मां को सरप्राइज देने वाले बेटे का वीडियो वायरल (स्क्रीनशॉट: ट्विटर)
pic
सुरभि गुप्ता
29 सितंबर 2023 (Updated: 29 सितंबर 2023, 09:06 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

सोशल मीडिया पर एक मछली बाजार का वीडियो कई दिनों से लोगों को इमोशनल कर रहा है. वीडियो देखकर लोगों की आंखें भर जा रही हैं. वायरल वीडियो (viral video) में एक लड़का मछली खरीदते नज़र आ रहा है. उसने मुंह पर रूमाल बांध रखा है. आंखों पर काला चश्मा चढ़ाया है और टोपी लगा रखी है. मछली बेचने वाली महिला लड़के को मछली दिखा रही है और उसके हिसाब से मछली पैक भी कर रही है. इसी दौरान महिला अचानक उठती है और लड़के की टोपी और रुमाल हटा देती है. और इसके बाद दोनों हंस पड़ते हैं. गले मिलते हैं और महिला की आंखों में आंसू आ जाते हैं. जाहिर है, खुशी के आंसू. पहले आप भी वो वीडियो देख लीजिए. 

वीडियो से ये तो साफ है कि बहुत दिनों बाद कोई अपना किसी अपने से मिल रहा है. 

ये भी पढ़ें- लंगूर जी चीलर हेर दो, उसने बच्चे को पुच्ची भी दे दी, आज मुस्काए नहीं तो ये वीडियो देखें!

अब बताते हैं वो कहानी जो इस वीडियो के साथ चल रही है. इस कहानी के सही होने की पुष्टि तो हम नहीं करते, लेकिन कहानी अच्छी है. उडुपी स्थित कंडापुरा इलाके में है गंगोली मार्केट. यहीं ये महिला मछलियां बेचती हैं. इनका बेटा रोहित तीन साल बाद दुबई से लौटा था. लौटा तो सरप्राइज देने मां की दुकान पहुंच गया. चेहरा छुपाकर मां से खरीदारी करने लगा. लेकिन मां उसकी किसी हरकत या आवाज़ से उसे पहचान लेती हैं और गले लगा लेती हैं. अब यही रिएक्शन सोशल मीडिया पर लोगों का दिल छू रहा है.

लोग बोले- ‘मां तो मां ही होती है'

 इंस्टाग्राम पर एक यूजर ने कॉमेंट किया,

"मां के दिल ने पहले ही कह दिया कि ये तुम्हारा बेटा है."

दूसरे यूजर ने वीडियो पर लिखा,

"उन्होंने (मां ने) उसकी (बेटे की) आवाज़ और बॉडी लैंग्वेज पहचान ली...मां तो मां है...हम मां से कुछ भी नहीं छिपा सकते...इस वीडियो से आंखों में आंसू आ गए."

शमा नाम की यूजर ने लिखा,

"मां तो आंख बंद करके भी अपने बच्चे को पहचान लेती है."

ट्विटर पर भी इस वीडियो को काफी पसंद किया जा रहा है. यूजर्स इस वीडियो को दिल छूने वाला बता रहे हैं.

बता दें कि इंस्टाग्राम पर इस वीडियो को अब तक 30 लाख से ज्यादा बार बाद देखा गया है.

वीडियो: सोशल लिस्ट: मां को डिप्टी कलेक्टर बनने के बाद फोन किया, ऐसा रिएक्शन आया कि वीडियो वायरल हो गया

Advertisement

Advertisement

()