जानवरों के डॉक्टरों ने मेनका गांधी के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है, लेकिन क्यों?
ट्विटर पर #BoycottManekaGandhi ट्रेंड हुआ, मोदी से भी शिकायत की गई है.

मेनका पर दरअसल वेटरनरी डॉक्टर्स से अभद्रता का आरोप है. एक ऑडियो वायरल हुआ है. इसमें मेनका की आवाज बताई जा रही है. इसमें वो कथित तौर पर एक कुत्ते के इलाज को लेकर वेटरनरी डॉक्टर से बात करती सुनाई दे रही हैं. मेनका डॉक्टर से काफी ख़राब भाषा में, गाली-गलौच के साथ बात कर रही हैं. बातचीत का कुछ अंश पढ़िए.
मेनका गांधी: तुमने ये कुत्ते का टांग काट दिया था बेवजह.इसके बाद डॉक्टर अपनी डिग्रियां गिनाने लगता है.
डॉक्टर: नहीं मैम.
मेनका गांधी: मेरे पास एक लड़की आई थी अंजली चौधरी और मैंने देखा कि तुमने किस तरह से काटा है. (इसके बाद मेनका उस डॉक्टर को गाली देती हैं) उसके टांके नहीं खुल रहे हैं.
डॉक्टर: मैम आपको पूरी डिटेल बता रहा. उसके (कुत्ते के) टांके बिल्कुल सही थे. फिर एक दिन के लिए ये मैडम (कुत्ते की केयरटेकर) अपने घर पर ले गईं उसको. हमने उनसे बोला कि आप अपने घर पर ले जा रहे हैं. लेकिन ध्यान रखना कि ये अपने टांके खोल न ले. अगले दिन वो मैडम हमारे पास डॉग को लेकर आईं और उसके टांके खुले हुए थे.
मेनका गांधी: और तुमने (फिर गाली) कहा कि हमारे पास दवा नहीं है, ये नहीं-वो नहीं. कहीं और से आओ. मैं तुम्हारा लाइसेंस लेकर रहूंगी. तुम बदमाश और घटिया हो. तुम्हारे पास डिग्री भी है?
मेनका गांधी: ये कोई डिग्री नहीं होती. ये कुत्ता मर गया तो मैं अभी तुम्हारा लाइसेंस ले लूंगी. उस कुत्ते को लाओ और अपने पैसों से ठीक करो. तुम्हारा पूरा नाम क्या है?कुछ और देर की बातचीत के बाद मेनका कहती हैं कि “तुम्हारा बाप क्या करता है. माली है, चौकीदार है? तुम पढ़े-लिखे हो भी?” इस पर डॉक्टर कहते हैं कि उनके पिता टीचर हैं.
डॉक्टर: विकास शर्मा.
मेनका गांधी: पूरा नाम नहीं बताते हो क्योंकि तुम कलंक हो अपने परिवार पर. (फिर गाली)
मेनका: तुम किसलिए आए इस धंधे में?ये ऑडियो वायरल होने के बाद मेनका की काफी आलोचना होने लगी.
डॉक्टर: धंधे में? मैडम मैं डॉक्टर हूं.
इंडियन वेटरनरी असोसिएशन ने भी इस बारे में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखा है. मामला बताते हुए मेनका गांधी की शिकायत की है. असोसिएशन का एक और पत्र सामने आया, जिसमें उन्होंने 23 जून को वेटरनरी डॉक्टर्स से राष्ट्रव्यापी विरोध की अपील की है, और इस दिन को ब्लैक डे के तौर पर मनाने का ऐलान किया है.

पूरा मामला सामने आते ही ट्विटर पर #BoycottManekaGandhi ट्रेंड होने लगा. कुछ लोगों ने लिखा कि सबसे पहले तो हमारे नेताओं को ही शालीनता और सभ्यता की पाठशाला में दाख़िला ले लेना चाहिए. इस घटना पर PMO को कार्रवाई करनी चाहिए.
एक अन्य यूज़र ने लिखा कि देशभर के वेटरनरी डॉक्टर्स को एकजुट होकर इसका विरोध करना चाहिए. बांह पर काली पट्टी बांधकर गाली-गलौच वाली इस भाषा का विरोध करना चाहिए.Look who is talking of literacy, who themselves forgetting the #diplomacy
— Dr Sky (@DrSky22460263) June 22, 2021
⚫ our leaders need to rejoin the school to learn courteousness, to be civilized! @PMOIndia
action is awaited⚫#BoycottManekaGandhi
pic.twitter.com/zJQlaxGo9R
एक यूज़र ने लिखा - वो पूछ रही हैं कि तुम डॉक्टर हो भी? जवाब होने चाहिए- मैं वेटरनरी डॉक्टर हूं और एक वेटरनरी डॉक्टर ब्रेन सर्जरी, हार्ट सर्जरी, लैब एनालिसिस से लेकर डिसलोकेशन तक सब कुछ करता है. #respect_veterinarianRespected Veterinarians, Let us be united for the honour of our prfosession. Come together to show solidarity by wearing black badge condemning abusive language against vets. #BoycottManekaGandhi
— Futer Longesha (@BatkaLongesha) June 22, 2021
#मेनकागांधीमाफीमांगे
@Manekagandhibjp
@presidentVCI
@KatariaLalchand
pic.twitter.com/NPqxHLSZqV
कंचन सरवा नाम की एक यूज़र हैं, जो ट्विटर बायो के मुताबिक ख़ुद भी वेटरनरी डॉक्टर हैं. उन्होंने ट्वीट किया -'Are you a doctor?' Li said. 'I’m better than that. I’m a vet. Vets do everything: brain surgery, heart surgery, lab analysis, dislocations'.#respect_veterinarian
— Abhishek sarbta (@Abhi_Sarbta) June 22, 2021
#VET
#Vets
#BoycottManekaGandhi
#मेनकागांधीमाफीमांगे
#blackday23june
#ABPnews
#PMModi
#Narendermodi
pic.twitter.com/aKxDRO9gM4
"हम वेटरनरी डॉक्टर की डिग्री लेने के लिए साढ़े पांच साल पढ़ते हैं. और वो कह रही हैं कि वो मिनटों में हमारा लाइसेंस ले लेंगी. ऐसा लग रहा कि वो हमारे पेशे के बारे में हमसे भी ज़्यादा जानती हैं. #BoycottManekaGandhi#मेनकागांधीमाफीमांगे#BoycottManekaGandhi"
फिल्ममेकर अशोक पंडित ने भी इस मसले पर ट्वीट किया. आरोप लगाया कि-we studied 5.5years to be a veterinarian and she was saying that she will take our licence within a minute. She knows more about our proffession then us.#BoycottManekaGandhi
— Kanchan Sarwa (@SarwaKanchan) June 23, 2021
#मेनकागांधीमाफीमांगे#BoycottManekaGandhi
"मेनका गांधी देश में अलग-अलग लोगों को इसी तरह के फोन कॉल्स कर रही हैं. उनको ग़लत आरोप में फंसाने को लेकर धमका रही हैं. अब समय है कि उन्हें रिटायर कर दिया जाना चाहिए."
फिलहाल इस पूरे मसले पर मेनका गांधी की तरफ से खबर लिखे जाने तक कोई प्रतिक्रिया नहीं आई थी. उनका पक्ष आते ही हम वो भी आपको बताएंगे.'Are you a doctor?' Li said. 'I’m better than that. I’m a vet. Vets do everything: brain surgery, heart surgery, lab analysis, dislocations'.#respect_veterinarian
— Abhishek sarbta (@Abhi_Sarbta) June 22, 2021
#VET
#Vets
#BoycottManekaGandhi
#मेनकागांधीमाफीमांगे
#blackday23june
#ABPnews
#PMModi
#Narendermodi
pic.twitter.com/aKxDRO9gM4