The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • News
  • Iraq nineveh fire at a wedding...

शादी में आतिशबाजी से लगी आग, 100 से ज्यादा की मौत, 150 घायल

इराक के निनवे प्रांत की एक शादी में आतिशबाजी के चलते शादी के हॉल में बुरी तरह आग लग गई. इस घटना में 100 से ज़्यादा लोगों की मौत हो गई. वहीं 150 लोग घायल हुए हैं.

Advertisement
More than 100 people died and 150 injured in a fire at a wedding party in Nineveh, Iraq.
इराक के नीनवे में एक शादी हॉल में आग लग गई, घटना में दूल्हा-दुल्हन को चोट नहीं आई है, दोनों सुरक्षित हैं. (फोटो क्रेडिट - रॉयटर्स)
pic
प्रज्ञा
27 सितंबर 2023 (Updated: 27 सितंबर 2023, 01:05 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

इराक के नीनवे प्रांत की एक शादी (Iraq Wedding Fire) में आग लगने से 100 से ज़्यादा लोगों की मौत हो गई. इस घटना में 150 से ज़्यादा लोग घायल हुए हैं. ये 26 सितंबर की देर रात हमदानिया जिले में घटी. यहां एक शादी का हॉल बुरी तरह जल गया.

अंतरराष्ट्रीय न्यूज़ एजेंसी रॉयटर्स ने नीनवे के उप राज्यपाल हसन अल-अल्लाक के हवाले से बताया कि इस घटना में 113 लोगों की मौत हुई है. वहीं सरकारी मीडिया ने मरने वालों की संख्या कम से कम 100 बताई है. इस घटना में 150 लोग घायल हुए हैं. स्थानीय नागरिक सुरक्षा ने बताया कि शादी में आतिशबाजी से इस हॉल में आग लग गई.

ये भी पढ़ें- पहले कुरान जलाई, अब इराक में एंबेसी में आग लगी!

यहां से बचकर निकलने वाले एक शख्स इमाद योहाना ने बताया कि उन्होंने हॉल से आग निकलते देखी. जो लोग संभल गए, वे बाहर निकल गए. जो नहीं संभल पाए, वे अंदर ही फंसे रह गए. जो लोग बाहर निकले भी वे बुरी तरह घायल थे.

सुरक्षित हैं दूल्हा-दुल्हन

सरकारी मीडिया ने ये भी बताया कि शुरुआती जांच में सामने इमारत जल्दी से आग लगने वाली चीज़ों से बनी थी. इस कारण इसमें तेज़ी से आग लग गई.

ये भी पढ़ें- ऑक्सीजन सिलेंडर फटने से कोविड अस्पताल में 82 लोगों की मौत

न्यूज़ एजेंसी ANI ने एक प्राइवेट इराकी टीवी चैनल के हवाले से बताया कि घटना में दूल्हा-दुल्हन को चोट नहीं आई है. दोनों सुरक्षित हैं. इराक के प्रधानमंत्री मोहम्मद शिया अल सुदानी के कार्यालय के एक बयान के अनुसार, प्रधानमंत्री ने अपने मंत्रिमंडल को प्रभावित लोगों की मदद करने के निर्देश दिए हैं.

ANI ने CNN के हवाले से बताया कि प्रधानमंत्री सुदानी ने इस बारे में नीनवे के राज्यपाल से भी बात की है. उन्होंने पीड़ितों की मदद करने के लिए हरसंभव कोशिश करने का आदेश दिया है.

ये भी पढ़ें- ईरान समर्थक भीड़ अमेरिकी दूतावास में क्यों घुस गई?

वीडियो: दुनियादारी: इराक में सद्दाम हुसैन के महल पर कब्ज़ा करने वाली भीड़ कहां से आई?

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement