The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • News
  • IPS CV Anand meets Hyderabad p...

वर्दी में प्री वेडिंग शूट करने वाले पुलिस दंपती को सीनियर ने प्रेम के साथ 'सबक' सिखाया

वीडियो इतने जलवे वाला था, साउथ की फिल्म वाली वाइब आ रही थी!

Advertisement
IPS meets Hyderabad Police couple whose pre-wedding video went viral
हैदराबाद पुलिस कपल से मिले IPS, क्या नसीहत दी? (तस्वीर - ट्विटर)
pic
पुनीत त्रिपाठी
22 सितंबर 2023 (Published: 11:28 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

कुछ दिनों पहले सोशल मीडिया पर एक प्री-वेडिंग शूट का वीडियो वायरल हुआ था. हैदराबाद पुलिस के दो ऑफिसर्स के 2 मिनट का ये वीडियो किसी फिल्म की शूटिंग से कम नहीं था. IPS CV Anand ने इस वीडियो पर ट्वीट किया था कि इन दोनों को अनुमति लेकर पुलिस डिपार्टमेंट की प्रॉपर्टी और सिंबल का प्रयोग करना चाहिए था. उन्होंने ये भी कहा था कि आगे से पुलिसकर्मियों को अनुमति लेकर ही ऐसा करना चाहिए. CV Anand ने शादी के बाद इस कपल से मुलाकात की और उन्हें बधाई दी.

16 सितंबर को इस कपल के प्री-वेडिंग शूट का वीडियो वायरल हुआ. इस पर 17 सितंबर को IPS CV Anand ने ट्वीट किया,

'मैंने इस पर मिली-जुली प्रतिक्रियाएं देखी हैं. ईमानदारी से कहूं तो वे (कपल) अपनी शादी को लेकर कुछ ज़्यादा ही उत्साहित लग रहे हैं. ये अच्छी बात है. हालांकि, ये थोड़ा शर्मनाक भी है. पुलिसिंग की नौकरी बहुत कठिन काम है, खासकर महिलाओं के लिए. ऐसे में किसी महिला को विभाग में जीवनसाथी मिल जाए तो हम सभी को जश्न मनाना चाहिए. फैक्ट ये है कि ये दो पुलिस अधिकारी हैं. मुझे पुलिस विभाग की संपत्ति और प्रतीकों का उपयोग करने में कुछ भी गलत नहीं लगता है. अगर उन्होंने हमें पहले सूचित किया होता तो हम निश्चित रूप से शूटिंग के लिए सहमति दे देते. हममें से कुछ लोग नाराज या गुस्सा हो सकते हैं. मैं उनसे मिलना और उन्हें आशीर्वाद देना चाहता हूं. हालांकि, उन्होंने मुझे अपनी शादी में आमंत्रित नहीं किया. मेरी सलाह यही है कि अनुमति लिए बिना, ऐसा फिर नहीं किया जाना चाहिए.'

22 सितंबर की रात CV Anand ने इस कपल से मिलने की तस्वीर के साथ एक और ट्वीट किया. लिखा,

'नवविवाहित पुलिसकर्मी जोड़े से मुलाकात की. इनकी शादी से पहले की शूटिंग वायरल हुई थी और विवाद हुआ था. मैंने उन्हें बधाई दी और व्यक्तिगत समारोहों में भी वर्दी का सम्मान बनाए रखने की बात कही. उन्होंने विभाग को शर्मिंदा करने के लिए माफ़ी मांगी. उनके जीवन भर प्यार और एकजुटता की कामना करता हूं. मैंने उन्हें ये भी बताया कि उनके वीडियो को बहुत प्यार मिला था.'

ये भी पढ़ें - दरोगा संग दरोगा के प्री वेडिंग शूट पर पुलिस कमिश्नर ने जो लिखा, उसे पढ़कर आप हाथ चूम लेंगे

क्या है पूरा कहानी?

तेलंगाना टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक महिला पुलिस अधिकारी का नाम भावना है. वो पुंजागुट्टा पुलिस स्टेशन में सब-इंस्पेक्टर हैं. वहीं उनके पति रावुरी किशोर सशस्त्र रिजर्व में SI हैं. उनकी शादी 2 अगस्त को हुई थी. इस वीडियो को देख कई लोगों ने जोड़े को बधाई दी (और वीडियो बनाने वाले को भी). लेकिन एक तबका इस बात से नाराज़ भी था कि एक निजी वीडियो के लिए हैदराबाद पुलिस की वर्दियां, गाड़ियां, परिसर और लोगों कैसे इस्तेमाल कर लिया गया.

वीडियो: राहुल गांधी ने हैदराबाद में ऐसा क्या कह दिया कि ओवैसी ने कांग्रेस को सुना दिया

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement