The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • News
  • hyderabad police commissioner ...

दरोगा संग दरोगा के प्री वेडिंग शूट पर पुलिस कमिश्नर ने जो लिखा, उसे पढ़कर आप हाथ चूम लेंगे

आप वीडियो देख लेंगे तो साउथ की फिल्में भूल जाएंगे.

Advertisement
hyderabad viral video of pre wedding shoot of cop couple
वीडियो की शुरुआत में दोनों ने अपनी वर्दी भी पहनी है. (फ़ोटो/वायरल वीडियो से स्क्रीनशॉट)
pic
मनीषा शर्मा
18 सितंबर 2023 (Published: 08:14 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

हैदराबाद में एक कपल का प्री-वेडिंग वीडियो सोशल मीडिया पर भयंकर वायरल है. पति-पत्नी हैदराबाद पुलिस में हैं. सो वीडियो में पुलिस की वर्दी, गाड़ी, थाना, फरियादी सब नज़र आते हैं. वीडियो में एक प्यारी सी कहानी भी है. कि एक रोज़ एक सब इंस्पेक्टर फरियादी से कुछ बात कर रही होती हैं. तभी वहां एक और सब इंस्पेक्टर अपनी गाड़ी से आते हैं. ये साहब SI मैडम को देखते हैं, और दिल दे देते हैं. फिर हमें ये जोड़ा चार मीनार सहित कुछ सुंदर लोकेशन्स पर नज़र आता है. अंत में SI साहब, SI मैम का दिल जीतने में सफल रहते हैं. 

तेलंगाना टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक महिला पुलिस अधिकारी का नाम भावना है. वो पुंजागुट्टा पुलिस स्टेशन में सब-इंस्पेक्टर हैं.वहीं उनके पति रावुरी किशोर सशस्त्र रिजर्व में SI हैं. उनकी शादी 2 अगस्त को हुई थी. इस वीडियो को देख कई लोगों ने जोड़े को बधाई दी (और वीडियो बनाने वाले को भी). लेकिन एक तबका इस बात से नाराज़ भी था कि एक निजी वीडियो के लिए हैदराबाद पुलिस की वर्दियां, गाड़ियां, परिसर और लोगो कैसे इस्तेमाल कर लिया गया. लेकिन सबसे कायदे की बात कही है वरिष्ठ IPS अधिकारी और हैदराबाद पुलिस के कमिश्नर CV आनंद ने. उन्होंने वीडियो को रीट्वीट किया और लिखा,

“इस वीडियो पर मैंने अलग-अलग तरह की प्रतिक्रियाएं देखीं. ईमानदारी से कहूं तो, ये अपनी शादी को लेकर काफी उत्साहित लग रहे हैं और यह एक अच्छी बात भी है (इतनी, कि हम झेंप जाएं). पुलिस का काम बहुत मुश्किल है, खासकर महिलाओं के लिए. उन्हें (भावना को) डिपार्टमेंट में ही पार्टनर मिल गया, ये हम सभी के लिए जश्न का मौका है. ये दोनों पुलिस अधिकारी हैं और मेरे हिसाब से उन्होंने पुलिस विभाग की संपत्ति और प्रतीकों का इस्तेमाल कर कुछ भी गलत नहीं किया. अगर उन्होंने हमें पहले सूचित किया होता तो हम निश्चित रूप से शूटिंग के लिए सहमति दे देते. 
हममें से कुछ लोग नाराज़ हो सकते हैं. लेकिन मैं तो उनसे मिलना चाहता हूं, आशीर्वाद देना चाहता हूं. वैसे उन्होंने मुझे अपनी शादी में बुलाया नहीं था. खैर, दूसरों को मेरी  सलाह है कि बिना वैध अनुमति के ऐसा न करें.”

इस वीडियो पर आम लोगों ने भी प्रतिक्रिया दी. प्रशांत नाम के यूजर ने तारीफ़ करते हुए लिखा, 

“ (वीडियो) स्टाइलिश है और अच्छी तरह से एग्जीक्यूट किया है. इन दोनों को शादीशुदा जीवन के लिए शुभकामनाएं.”

वहीं एक यूजर ने आलोचना करते हुए लिखा,

“मैं समझता हूं कि वे अपनी इच्छानुसार कोई भी वीडियो शूट कर सकते हैं, लेकिन क्या वर्दी वास्तव में शूट लिए है? इसके अलावा अगर वीडियो में असली पुलिस कार नज़र आ रही है तो क्या उसका बेहतर उपयोग (पुलिसिंग के लिए) नहीं होना चाहिए था?”

दूसरे यूजर ने लिखा,

“प्लीज़ प्री-वेडिंग शूट के लिए पुलिस वाहनों का उपयोग न करें. लोगों के मेहनत के पैसे जो टैक्स में दिए जाते हैं, उससे इन्हें खरीदा जाता है. इसलिए हर एक पैसा लोगों की भलाई के लिए खर्च किया जाना चाहिए.”

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक अभी तक पुलिस अधिकारियों ने इस मुद्दे पर आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं दी है और ना ही कपल पर कोई कार्रवाई की गई है.

ये भी पढ़ें: तलाक के बाद महिला ने मनाया जश्न, फोटोशूट भी करवाया, बोली- खुश रहना सबका हक

वीडियो: ट्रेन पर किए कपल फोटोशूट के ट्वीट पर सबसे सही जवाब दिया एक सिविल सर्वेंट ने

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement