The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • News
  • IPS Anirudh Singh found guilty in bribe case video UP Police submits report

IPS अनिरुद्ध सिंह 25 लाख मांगते दिखे थे, वीडियो का सच क्या निकला जिससे UP हिला?

बिहार के रहने वाले अनिरुद्ध सिंह 2018 बैच के IPS अधिकारी हैं. वीडियो वायरल होने के बाद उन्हें मेरठ एडिशनल एसपी (ग्रामीण) के पद से हटा दिया गया था. फिलहाल चंदौली में डिप्टी एसपी हैं.

Advertisement
IPS Anirudh singh viral video
12 मार्च को वायरल हुआ था वीडियो (फोटो- वीडियो स्क्रीनशॉट)
pic
साकेत आनंद
16 जून 2023 (Updated: 16 जून 2023, 01:04 AM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

उत्तर प्रदेश के चर्चित IPS अधिकारी अनिरुद्ध सिंह रिश्वत मामले में दोषी पाए गए हैं. तीन महीने पहले अनिरुद्ध सिंह का एक वीडियो वायरल हुआ था. वीडियो में वे किसी व्यक्ति से 25 लाख रुपये मांग रहे थे. बाद में पता चला कि अनिरुद्ध सिंह वाराणसी के किसी स्कूल संचालक से पैसे मांग रहे थे. वीडियो 12 मार्च को वायरल हुआ था. इसके बाद उत्तर प्रदेश के तत्कालीन DGP डीएस चौहान ने जांच का आदेश दिया था.

आज तक से जुड़े संतोष कुमार की रिपोर्ट के मुताबिक, डीजीपी डीएस चौहान ने वाराणसी के पुलिस कमिश्नर को जांच सौंपी थी. पुलिस कमिश्नर ने एसीपी हेडक्वार्टर एंड डीआईजी क्राइम संतोष कुमार सिंह को जांच अधिकारी बनाया था. जांच में वायरल वीडियो को सही पाया गया है. सीपी ने जांच रिपोर्ट में अनिरुद्ध सिंह को कड़ी सजा देने की सिफारिश की है.

जब वीडियो वायरल हुआ था, उसके एक दिन बाद ही वाराणसी कमिश्नर से तीन दिन के भीतर रिपोर्ट मांगी गई थी. हालांकि करीब ढाई महीने बाद ये रिपोर्ट डीजीपी को सौंपी गई. वीडियो वायरल होने के वक्त अनिरुद्ध सिंह मेरठ में एडिशनल एसपी (ग्रामीण) के पद पर तैनात थे. बाद में उनको पद से हटा दिया गया था. तब अनिरुद्ध सिंह ने सफाई देते हुए कहा था कि वीडियो पुराना है और उन्हें क्लीन चिट भी मिल चुकी है. उन्होंने कहा था कि यह करीब डेढ़ साल पुराने एक केस से जुड़ा हुआ वीडियो है, जिसमें आरोपी पक्ष के द्वारा लगातार इन्फ्लुएंस करने का प्रयास किया जा रहा था. तब उसे ट्रैप करने के लिए उससे बातचीत की गई थी.

वायरल वीडियो में क्या था?

अनिरुद्ध सिंह का जो वीडियो वायरल हुआ था, वो एक वीडियो कॉल का था. पूरी बातचीत पढ़िये:

IPS: देखिए लेट करके मत करिए. आज कितना भेज रहे हैं?

दूसरा व्यक्ति: ऐसा है कि आज हम 10 या 20 भेजेंगे.

IPS: नहीं. (हंसते हुए)

दूसरा व्यक्ति: भइया, निकालते हुए शक नहीं होगा लोगों को? दस लाख रुपये जब निकलता है अकाउंट से. अकाउंट में चेक से निकलता है. दिक्कत होती है.

IPS: कम से कम 25. 

दूसरा व्यक्ति: अच्छा.

IPS: आप भेजिए. बाकी मैं तरीका बताता हूं.

इस वीडियो को शेयर करते हुए विपक्षी पार्टियों के नेताओं ने सीएम योगी आदित्यनाथ सरकार की खूब आलोचना की थी.

यूपी पुलिस मुख्यालय ने इस कांड के बाद अनिरुद्ध सिंह की पत्नी और IPS अधिकारी आरती सिंह के खिलाफ भी जांच बैठाई थी. ये एक अलग मामला था. आरती सिंह तब वाराणसी में पुलिस उपायुक्त (DCP) के पद पर तैनात थीं. उन पर मकान मालिक को किराया न देने का आरोप लगा है. बाद में उनका भी ट्रांसफर कानपुर पुलिस कमिश्नरेट कर दिया गया था.

वीडियो: एनकाउंटर पर सामने आए ये आंकड़े योगी सरकार के लिए बड़ी मुसीबत बन सकते हैं!

Advertisement