The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • News
  • instagram viral video of uttar...

लड़कियां बाइक पर ट्रिपलिंग कर रही थीं, पुलिसवाले ने रोका, चालान क्यों नहीं काटा?

लड़कियों ने हेलमेट भी नहीं पहना था.

Advertisement
instagram viral video baliya
वीडियो में बाइक पर ट्रिपलिंग माने तीन लड़कियां बैठी हैं.
pic
मनीषा शर्मा
6 सितंबर 2023 (Updated: 6 सितंबर 2023, 09:44 AM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

कभी चालान के साथ सेल्फी, कभी कार में हेलमेट, ऐसी गलत चालान की खबरें तो आपने देखी-पढ़ी होंगी. अब एक और खबर आई है, लेकिन खबर चालान कटने की नहीं बल्कि चेतावनी देने के अंदाज की है. इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल है. वीडियो में बाइक पर ट्रिपलिंग माने तीन लड़कियां बैठी हैं. बिना हेलमेट के. लेकिन उनका चालान नहीं कटा.  

वीडियो को 3 सितंबर को @tsi.rudrapratapmall नाम के यूजर ने शेयर किया. रुद्र प्रताप बलिया के बंशी बाजार एरिया के TSI हैं. ट्रैफिक नियमों से जुड़ी हुई और भी वीडियोज बनाते हैं. इस वीडियो के शेयर करते हुए लिखा गया, 

“बेटियों को बाइक चलाते देखना बेहद अच्छा लगता है, मगर बिना हेलमेट और ट्रिपलिंग नहीं.”

वीडियो में आप TSI रुद्र को कहते हुए सुन सकते हैं,

"अरे बेटा जी, जरा रोक लो किनारे. 
जरा रोक लो. बस रोक लो तुम. 
तुम रोको तो मैं रोकूं,
ब्रैक है ना. बस-बस साइड में लगा दो. 
बैठे रहना. बैठे रहना. 
तीन-तीन बेटियां बाइक पर हैं,
बहुत खूबसूरत सीन है, मगर कमी है कुछ.
हेलमेट नहीं है, और तीन बैठ गई हो, दो को ही बैठना था. 
हेलमेट लेकर चलो, ठीक है?

लड़की ने जवाब दिया- दीजिए वापस कर देंगे.
पुलिस वाले ने कहा- हेलमेट दे दें हम, पैसा दे दो. 1500 रुपए का है. अगर हम बिना हेलमेट के बैठ जाएंगे तो हमारी कोई वीडियो बना लेगा. फिर लोग बोलेंगे कि आप खुद हेलमेट नहीं पहनते हो. आप तीनों में से सिर्फ दो लोग ही बैठो. किसी एक को हटाओ. तीनों में से कौन बेस्ट फ्रेंड कौन है?

लड़की ने जवाब दिया- तीनों बेस्ट फ्रेंड हैं.
पुलिसवाले ने आगे कहा- तीनों बेस्ट फ्रेंड तो नहीं हो. पीछे वाली कम बेस्ट फ्रेंड लग रही है. हंसने की बात नहीं है. दुर्घटना हो जाएगी तो तुम्हारी जान संकट में आ जाएगी."

वीडियो को 20 लाख़ से ज़्यादा लोग देख चुके हैं. कॉमेंट्स में लोग पूछ रहे हैं कि पुलिसवाले ने चालान क्यों नहीं काटा. श्वेता नाम की यूजर ने लिखा, 

“इतने प्यार से क्यों बोल रहे हो चालान लो ना अंकल जी.”

सलमान ख़ान नाम के एक यूजर ने लिखा, 

“अगर बाइक पर मैं होता तो अभी तक जेल में होता.”

 
पोस्ट पर इसी तरह के और कॉमेंट्स भी हैं. 

ये भी पढ़ें: Ujjain Book Fair में महिलाओं ने मुस्लिम दुकानदार को मारे थप्पड़-मुक्के, लेकिन क्यों?

वीडियो: सोशल लिस्ट: 'जवान' ने इतिहास रचा? एडवांस बुकिंग के ये आंकड़े देख शाहरुख खान के फैंस नाच गए

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement