The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • News
  • instagram new trend on where people uploading story with netflix template like actor

Netflix का 'My Best day' ट्रेंड क्या है? जो लोगों को एक्टर बना दे रहा है!

Instagram के इस नए Trend में आपको किसी दोस्त की Instagram स्टोरी से ऐड टू स्टोरी करके अपनी स्टोरी लगानी है. और उस स्टोरी में अपनी तस्वीर को फिट करना है. फिर आप देखेंगे 'Netflix' का कमाल.

Advertisement
Viral Story Screenshot
अपलोड की गईं स्टोरीज के स्क्रीन शॉट (फोटो/इंस्टाग्राम)
pic
अंजली पटेरिया
9 जून 2024 (Updated: 9 जून 2024, 06:05 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

आप इंस्टाग्राम चलाते हैं? चलाते ही होंगे. उम्मीद करते हैं आपने अभी तक इंस्टाग्राम की दुनिया का नया वायरल ट्रेंड भी देख लिया होगा. आइए आपको इसके बारे में बताते हैं. इस दुनिया में एक बड़ी तादाद ऐसे लोगों की है जिन्हें एक्टर बनना है. बॉलीवुड. फिल्म इंडस्ट्री. टॉप मॉडल. सेलेब्रिटी, रेड कॉरपेट. इन सबका तो पता नहीं, लेकिन इनका नेटफ्लिक्स पर आने का ख्वाब जरूर है. मायानगरी पहुंचें या नहीं, लेकिन नेटफ्लिक्स पर अपने को दिखना है, ऐसी हसरत पाले हैं. इन्हीं सारे एक्टर्स के सपने को थोड़ा realistic approach देने के लिए शुरू हुआ है एक ट्रेंड. इस ट्रेंड के सहारे लोग नेटफ्लिक्स की सीरीज में दिखने लगे. एक पल के लिए लगा कि सामने वाला बंदा सच में एक्टर बन गया. बाद में समझ आया कि केवल इंस्टाग्राम पर ही सभी एक्टर बने हैं. लेकिन, सब नेटफ्लिक्स पर दिख रहे हैं. कैसे आगे जानिए.

क्या है ये नेटफ्लिक्स वाला ट्रेंड?

ट्रेंड ये है कि आपको किसी दोस्त की इंस्टाग्राम स्टोरी से ऐड टू स्टोरी करके अपनी स्टोरी लगानी है. और उस स्टोरी में अपनी तस्वीर को फिट करना है. फिर आप देखेंगे आपकी तस्वीर नेटफ्लिक्स के फ्रेम में दिखेगी. कुछ ऐसे.

ये ट्रेंड शुरु कहां से हुआ?

ट्रेंड के पीछे की कहानी शुरु की @iam_sirjim नाम के इंस्टाग्राम यूजर ने. इन्होंने 6 दिन पहले ये टेम्पलेट अपनी स्टोरी पर शेयर किया. जिसके साथ ऐड योर्स वाला आप्शन ऐड किया. 

पहली स्टोरी इन्होंने my best days के साथ लगाई. फिर अगली स्टोरी J style Trip के साथ लगाई. उसके बाद की स्टोरी में इन्होंने एक्सप्लेन भी किया कि आप खुद से ये स्टोरी कैसे क्रिएट कर सकते हैं.  

अभी तक My Best Days वाले टेम्पलेट के साथ 12 लाख लोग इंस्टाग्राम स्टोरी लगा चुके हैं. आपको बता दें सर जिम क्रिएटिव डायरेक्टर हैं. और इनके इंस्टाग्राम पर आपको भरपूर क्रिएटिविटी देखने को मिलेगी. वैसे तो ये ट्रेंड कई लोगों को खूब मजेदार लग रहा है. आपको कैसा लगा? हमें कमेंट करके जरूर बताइए. और ऐसी ही वायरल खबरों के लिए पढ़ते रहिए दी लल्लनटॉप. 

ये भी पढ़ें: क्या है Boycott Gang TMKC, जो सोशल मीडिया पर भयंकर ट्रेंड हो रहा है?

वीडियो: Raveena Tandon और उनके ड्राइवर पर मारपीट का आरोप लगा था, पुलिस ने क्लिन चिट दी

Advertisement