The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • News
  • indian swimmer sajan prakash b...

साजन प्रकाश ओलंपिक 'A' कट में प्रवेश करने वाले पहले भारतीय तैराक बने

केरल के रहने वाले हैं.

Advertisement
Img The Lallantop
साजन प्रकाश ने ओलंपिक टिकट पक्की कर ली है. फोटो- गेटी.
pic
Varun Kumar
27 जून 2021 (Updated: 27 जून 2021, 10:30 AM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share
साजन प्रकाश. तैराक हैं. चर्चा में हैं क्योंकि वो ओलंपिक 'ए' क्वालिफिकेशन टाइम पार करने वाले पहले भारतीय तैराक बन गए हैं. उन्होंने टोक्यो ओलंपिक के लिए क्वालिफाई कर लिया है. वो ओलंपिक 'ए' कट में एंट्री करने वाले पहले भारतीय तैराक बन गए हैं. 27 साल के साजन ने सीधे ओलंपिक के लिए क्वालिफाई किया है. भारतीय तैराकी महासंघ ने उन्हें बधाई देते हुए ट्वीट किया, ‘भारतीय तैराकी के लिए ऐतिहासिक पल. साजन प्रकाश ने ओलंपिक क्वालिफिकेशन समय निकाला. बधाई.’ https://twitter.com/swimmingfedera1/status/1408794980290908161 आपको बता दें कि साजन ने शनिवार 26 जून को रोम के सेट्टे कोली ट्रॉफी में पुरुषों की 200 मीटर बटरफ्लाई वर्ग प्रतियोगिता में ये कमाल किया. उन्होंने एक मिनट 56.38 सेकेंड का समय में ओलंपिक क्वालिफिकेशन समय को पार किया. 2016 के रियो ओलंपिक में खेल चुके साजन, टोक्यो ओलंपिक 'ए' स्टैंडर्ड में प्रवेश में 0.1 सेकेंड से कामयाब रहे. टोक्यो ओलंपिक 'ए' स्टैंडर्ड एक मिनट 56.48 सेकेंड है. https://twitter.com/Media_SAI/status/1408799690800328705 प्रकाश ने कहा,
"मैंने इसके लिए बहुत मेहनत की है. अपनी तैयारियों के कारण मुझे खुद पर पूरा भरोसा था. मेरे पास ये आखिरी मौका था और मुझे पता था कि यहां करना ही है. मैं पहले भी क्वालिफाइंग मार्क के पास पहुंचा था. मेरे कोच प्रदीप सर और मैंने इस तरह रणनीति बताई थी कि सर्बिया और रोम में, दोनों स्पर्धाओं में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन हो. मैं SFI, SAI और खेल मंत्रालय की ओर से मिले सहयोग के लिए शुक्रगुजार हूं. मुझे खुद पर और अपने कोच पर भरोसा था. यह उनके कारण ही संभव हो पाया है."
प्रकाश को हमेशा से ए मार्क हासिल करने का यकीन था. उन्होंने अप्रैल में मीडिया से बात करते हुए कहा था, ‘अभी मैं सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन नहीं कर पा रहा हूं, लेकिन मुझे यकीन है कि जल्दी ही करूंगा, इसके लिए सब्र रखना होगा.’ केरल के रहने वाले साजन 200 मीटर बटरफ्लाई प्रतिस्पर्धा खेलेंगे. वे लगातार अपने प्रदर्शन में सुधार कर रहे हैं. पिछले हफ्ते बेलग्रेड ट्रॉफी तैराकी प्रतियोगिता में उन्होंने 1:56:96 का समय निकाला था. ये उनका राष्ट्रीय रिकॉर्ड था. इस प्रतियोगिता में उन्होंने गोल्ड हासिल किया था. माना पटेल के साथ लेंगे हिस्सा साजन प्रकाश, टोक्यो ओलंपिक की तैराकी स्पर्धा में माना पटेल के साथ हिस्सा लेंगे. माना को भारतीय तैराकी महासंघ ने नामित किया है. माना के साथ यूनिवर्सिटिलिटी कोटा के तहत श्रीहरि नटराज को नामित किया गया था. अब साजन प्रकाश के क्वालिफाई करने की वजह से नटराज, टोक्यो ओलंपिक में हिस्सा नहीं ले सकेंगे. नटराज रोम में 100 मीटर बैकस्ट्रोक में क्वालिफाई करने से महज 0.5 सेकेंड से चूक गए थे. यूनिवर्सिटिलिटी कोटा के तहत देश से एक महिला और एक पुरुष तैराक को ओलिंपिक में हिस्सा लेने का मौका मिलता है. लेकिन अगर कोई सीधे क्वालिफाई कर ले या फिर उसे ओलंपिक चयन समय (बी) के आधार पर फिना से न्योता मिल जाए तो उसी को ओलंपिक में हिस्सा लेने दिया जाएगा.

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement