रोज बदलेंगी पेट्रोल-डीजल की कीमतें, घर बैठे यूं पता कीजिए
16 जून से लागू होने जा रहे नए नियम के मुताबिक फ्यूल प्राइस रोज बदलेगा, पर क्या रोज नई कीमत जानना मुश्किल होगा?
Advertisement

फोटो - thelallantop
लेकिन, जब कीमतें रोज बदलेंगी, तो लोगों को उनके बारे में पता कैसे चलेगा? ये बताने के लिए इंडियन ऑइल कॉरपोरेशन लिमिटेड (IOCL) ने एक ऐप लॉन्च की है. Fuel@IOC नाम की इस ऐप्लिकेशन के जरिए लोग जान सकेंगे कि अगले दिन फ्यूल की कीमत क्या रहने वाली है.जिनके पास ये ऐप नहीं है, वो ‘RSP< SPACE >DEALER CODE लिखकर 9224992249 नंबर पर मैसेज करेंगे, तो उन्हें फ्यूल प्राइस बताने वाला मेसेज आएगा. हर पेट्रोल पंप का डीलर कोड अलग होता है, जिसे वहां प्रमुखता से दिखाया जाएगा.

ये सिस्टम लागू होते ही पुराना सिस्टम खत्म हो जाएगा, जिसमें हर दो महीने में पेट्रोल-डीजल की कीमतें बदलती थीं. नए सिस्टम को परखने के लिए तीनों कंपनियों ने इसे पिछले महीने पांच शहरों- उदयपुर, जमशेदपुर, पुडुचेरी, चंडीगढ़ और विशाखापत्तनम में लागू करके देखा था.हालांकि, 54 हजार फ्यूल स्टेशन्स का नेतृत्व करने का दावा करने वाले संगठन 'दि फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया पेट्रोलियम ट्रेडर्स' (FAIPT) इस नए सिस्टम से खुश नहीं है. संगठन ने 16 जून से हड़ताल करने की चेतावनी देते हुए दावा किया कि जिन पांच शहरों में ट्रायल किया गया, वहीं नुकसान झेलना पड़ा है.
ये भी पढ़ेंः
परशुराम ने मां की हत्या क्यों की थी और क्षत्रियों को क्यों मारते थे, यहां जानो
‘आर्मी-CRPF ने किया फेक एनकाउंटर’, ये बात उसने कही, जिसे आप अनसुना नहीं कर सकते
हिंदुस्तान में पानी की किल्लत क्यों है ये समझने के लिए ये पढ़ लें
लड़का ‘नॉर्थ ईस्ट’ का है, इसलिए पीटेंगे, जूते से पानी पिलाएंगे