The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • News
  • Indian American Faizan Zaki Wi...

इस लड़के से गलती से स्पेलिंग मत पूछ लेना, बहुत पछताओगे, इस स्पेलिंग से जीते 42 लाख

टेक्सास के डैलस शहर में Scripps National Spelling Bee, 2025 का आयोजन किया गया था. इस साल 'स्क्रिप्स नेशनल स्पेलिंग बी’ को शुरू हुए 100 साल हो गए. इसलिए भी इस साल का ये आयोजन खास था.

Advertisement
Faizan Zaki
फैजान जकी. (तस्वीर: सोशल मीडिया)
pic
रवि सुमन
31 मई 2025 (Published: 01:17 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

भारतीय मूल के अमेरिकी फैजान जकी (Faizan Zaki) ने 13 साल की उम्र में कमाल कर दिया है. उन्होंने ‘स्क्रिप्स नेशनल स्पेलिंग बी, 2025’ प्रतियोगिता में लगातार चौथी बार जीत हासिल की है. ये एक अलग तरह की प्रतियोगिता है. इसमें 15 साल से कम उम्र के बच्चे भाग लेते हैं. ये छोटे बच्चे मंच पर ऐसा कमाल करते हैं कि सबकी बोलती बंद हो जाए. मसलन मुश्किल से मुश्किल शब्दों की स्पेलिंग भी उनकी जुबान पर होती है. 

उदाहरण के लिए इस शब्द पर गौर फरमाइए- éclaircissement. ये एक फ्रेंच शब्द है. हिंदी में इसका मतलब है, किसी जटिल बात को आसान शब्दों में समझाना. यही वो शब्द है जिसकी सही स्पेलिंग बताकर फैजान को इस बार फाइनल राउंड में जीत मिली और वो चैंपियन बने. हालांकि, इसके पहले उन्होंने कई और मुश्किल शब्दों की स्पेलिंग भी बताई थी. 

स्पेलिंग बताकर मिले 42 लाख रुपये

फैजान को जीत के बाद 50,000 डॉलर (लगभग 42,77,500 रुपये) का पुरस्कार मिला. इसके अलावा उनको प्रतिष्ठित स्क्रिप्स कप ट्रॉफी और एक स्मारक पदक भी मिला.

फैजान सीएम राइस मिडिल स्कूल में 7वीं कक्षा में पढ़ते हैं. स्पेलिंग याद करने की शुरुआत उन्होंने तभी कर दी थी जब वो 7 साल के थे. उनकी मां अर्शिया कादरी ने कहा कि फैजान को स्पेलिंग याद करना नेचुरली आता है. उन्होंने कहा कि उनके बेटे को नए शब्दों को जानने में मजा आता है.

ये भी पढ़ें: जेल गए, फिल्में नहीं बनाने दीं... इस ईरानी डायरेक्टर ने जीता पाम दॉर

‘फैजान ने कमाल कर दिया’

उनके पिता जकी अनवर ने ये उम्मीद नहीं की थी उनके बेटे 4 बार जीत दर्ज करा पाएंगे. उन्होंने कहा,

हम बस इतना चाहते थे कि फैजान इस प्रतियोगिता में हिस्सा ले और इसका आनंद उठाए, वो कुछ शब्दों की स्पेलिंग बता सके और कुछ राउंड में सफल हो. हमारे हिसाब से अगर इतना होता तो बढ़िया होता. लेकिन ये तो कमाल हो गया! वो (फैजान) बेस्ट है. वो सालों से स्पेलिंग याद कर रहा है. उसे डिक्शनरी की बेहतरीन समझ है. उसकी जीत, शब्दों के प्रति उसके प्रेम को दिखाती है, साथ ही ये अनगिनत बच्चों को प्रेरित करेगी जो स्पेलर (स्पेलिंग याद करने वाले) हैं.

टेक्सास के डैलस शहर में इस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था. इस साल 'स्क्रिप्स नेशनल स्पेलिंग बी’ को शुरू हुए 100 साल हो गए. इसलिए भी इस साल का ये आयोजन खास था.

वीडियो: हिंदी बोलकर लोगों का दिल जीतन वाली जापानी लड़की ने कैमरे पर क्या बता दिया?

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement