The Lallantop
Advertisement

जेल गए, फिल्में नहीं बनाने दीं... इस ईरानी डायरेक्टर ने जीता पाम दॉर

'इट वॉज़ जस्ट एन एक्सीडेंट' को जाफर पनाही ने सीक्रेटली शूट किया था.

Advertisement
Jafar Panahi
ईरान ने 20 साल तक पनाही के विदेश जाने और काम करने पर रोक लगा दी थी.
pic
गरिमा बुधानी
26 मई 2025 (Updated: 26 मई 2025, 06:55 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

Shahrukh Khan ने King की शूटिंग शुरू कर दी?, Kunal Khemu की सीरीज़ से जुड़ीं Neha Dhupia, Kajol की Maa का मोशन पोस्टर आया. Cinema से जुड़ी सभी खबरों के लिए नीचे स्क्रॉल करें:

1.जफार पनाही की फिल्म ने जीता पाम दॉर

कान फिल्म फेस्टिवल में 'इट वॉज़ जस्ट एन एक्सीडेंट' को सर्वोच्च पुरस्कार पाम दॉर से नवाज़ा गया. फिल्म को ईरानी डायरेक्टर जाफर पनाही ने डायरेक्ट किया है. जाफर कुछ समय पहले जेल में थे और ईरान ने 20 साल तक उनके विदेश जाने और काम करने पर रोक लगा दी गई थी. इस फिल्म को पनाही ने सीक्रेटली शूट किया था.

2. शाहरुख ने 'किंग' की शूटिंग शुरू की?

सोशल मीडिया पर शाहरुख खान की एक फोटो वायरल हो रही है. बताया जा रहा है कि ये 'किंग' के सेट से है. हालांकि ये एक एडिटेड फोटो है. दरअसल ये जेम्स बॉन्ड की 'स्काईफॉल' की फोटो थी. फिल्म में डेनियल क्रेग को हटाकर शाहरुख को लगा दिया गया.  

3. "पुराने वाले सलमान लौट आए हैं"

सलमान खान की 'सिकंदर' 25 मई को नेटफ्लिक्स पर रिलीज़ हो गई है. नेटफ्लिक्स और सलमान ने इसके लिए एक प्रोमो वीडियो भी शूट किया. सोशल मीडिया पर फैन्स इस वीडियो को ओरिजिनल फिल्म से बेहतर बताने लगे. एक यूजर ने लिखा, "इस अनाउंसमेंट में सलमान की एक्टिंग पूरी फिल्म से बेहतर थी!" किसी ने लिखा कि इस प्रोमो को देखकर लगता है कि पुराने वाले सलमान लौट आए हैं.

4. कुणाल खेमू की सीरीज़ से जुड़ीं नेहा धूपिया

शशांक खेतान जल्द ही ओटीटी पर अपना डायरेक्टोरियल डेब्यू करने जा रहे हैं. सीरीज़ का नाम है 'सिंगल पापा'. इस शो में कुणाल खेमू लीड रोल में हैं. बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट के मुताबिक नेहा धूपिया भी इस शो में अहम रोल में नज़र आएंगी. शो की शूटिंग शुरू हो गई है.

5. काजोल की 'मां' का मोशन पोस्टर आया

काजोल की आने वाली फिल्म 'मां' का मोशन पोस्टर रिलीज़ हुआ है. पोस्टर में काजोल किसी शैतानी शक्ति को ललकारती हुई नज़र आ रही हैं. ये एक सुपरनेचुरल थ्रिलर फिल्म है. फिल्म को विशाल फुरिया डायरेक्ट कर रहे हैं. ये 27 जून को सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी.

वीडियो: कान फिल्म फेस्टिवल में 9 मिनट का स्टैडिंग ओवेशन, क्या है होमबाउंड की कहानी?

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement