वॉशिंगटन सुंदर ने साल 1947 के किस रिकॉर्ड की बराबरी कर ली?
गाबा में खूब गरजे सुंदर.
Advertisement

Gabba Test में Washington Sundar ने Batting-Bowling दोनों में कमाल कर दिया (एपी फोटो)
इस पारी में अपना पचासा पूरा करते ही सुंदर ने साल 1947 के एक रिकॉर्ड की बराबरी कर ली. पहली पारी में तीन विकेट लेने वाले सुंदर साल 1947 में दत्तू फडकर के बाद भारत के लिए अपनी डेब्यू इनिंग्स में ही तीन विकेट और हाफ सेंचुरी जमाने वाले सिर्फ दूसरे भारतीय बन गए. फडकर ने 1947 के ऑस्ट्रेलिया टूर के दौरान सिडनी टेस्ट में यह कारनामा किया था. ओवरऑल देखें तो सुंदर को मिलाकर अब तक कुल 10 क्रिकेटर यह कारनामा कर चुके हैं.Washington Sundar is now only the 10th player on Test debut with 50+ runs in maiden innings with the bat and 3+ wickets in maiden innings with the ball.
Sundar is also the 2nd Indian with this double after Dattu Phadkar (vs AUS, Sydney 1947). #AUSvIND — Sampath Bandarupalli (@SampathStats) January 17, 2021