The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • News
  • In photos: Narendra Giri disciple Anand Giri lifestyle, luxury cars to bikes

तस्वीरें: 12 साल की उम्र में संन्यासी बनने वाले आनंद गिरि के ठाठ बाट देखने लायक हैं

गुरु नरेंद्र गिरि को आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप लगा है इन पर.

Advertisement
Img The Lallantop
(नरेंद्र गिरि की मौत के मामले में गिरफ्तार आनंद गिरि की कुछ तस्वीरें उनके लग्जरी लाइफ स्टाल और महंगी गाड़ियों के शौक को दिखा रही हैं. (सभी तस्वीरें- आजतक/इंडिया टुडे से साभार हैं.)
pic
डेविड
21 सितंबर 2021 (Updated: 21 सितंबर 2021, 04:01 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share
आनंद गिरि. अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष नरेंद्र गिरि की मौत के बाद सबसे ज्यादा चर्चा इसी नाम को लेकर हो रही है. सोमवार 20 सितंबर को नरेंद्र गिरि का शव प्रयागराज के बाघंबरी मठ में ही फांसी के फंदे से लटकता मिला. पुलिस को मौके से सुसाइड नोट भी मिला, जिसमें आनंद गिरि का नाम है. महंत नरेंद्र गिरि के शिष्य. पुलिस उन्हें गिरफ्तार कर चुकी है. उन पर अपने गुरु को आत्महत्या के लिए उकसाने के मामले में केस दर्ज किया गया है. हालांकि उन्होंने अपने गुरु की मौत को साजिश बताया था और निष्पक्ष जांच की मांग की थी. मंगलवार 21 सितंबर को दिनभर इस कथित आत्महत्या से जुड़ी नई-नई जानकारी मीडिया की सुर्खियां बनती रहीं. इस बीच आंनद गिरि की कुछ तस्वीरें भी सामने आई हैं जो उनके लग्जरी लाइफ स्टाइफ को दिखाती हैं. आनंद गिरि का दावा है कि वो किशोरावस्था में ही संन्यासी बन गए थे. लेकिन इंडिया टुडे/आजतक को उनकी जो तस्वीरें मिली हैं, उन्हें देखकर लगता है कि नरेंद्र गिरि का ये शिष्य अब तक सांसारिक मोहमाया से छूट नहीं पाया है. Anand Giri Cars ‘छोटे महाराज‘ के नाम से चर्चित योग गुरु स्वामी आनंद गिरि का रहन-सहन आम साधुओं की तरह नहीं था. उन्हें महंगी गाड़ियों में घूमना, महंगे मोबाइल रखना और फोटो खिंचवाने का शौक था. कार से लेकर बाइक तक पर उनकी फोटो देखने को मिल जाएंगी. Anand Car On Road आनंद गिरि की अलग-अलग महंगी कारों के साथ पोज देते हुए फोटो सोशल मीडिया में चल रही हैं. इसमें पजेरो, BMW और लैंबोर्गिनी जैसी गाड़ियां शामिल हैं. Untitled Design हालांकि एक इंटरव्यू में उन्होंने कहा था कि वह करोड़पति आदमी नहीं हैं और ना ही उन्हें बहुत बड़ा बनने का शौक है. लोग और उनके शिष्य जो उन्हें देते हैं उसी से उनका काम चल जाता है. Whatsapp Image 2021 09 21 At 3.55.25 Pm ऐसा नहीं है कि आनंद गिरि को सिर्फ महंगी कारों का शौक था. वह बाइक्स के भी शौकीन लगते हैं. कुछ तस्वीरें बुलेट के साथ भी देखने को मिल जाएंगी. Whatsapp Image 2021 09 21 At 3.55.26 Pm आनंद गिरि विदेशों में भी योगा और प्रवचन के लिए जाते थे. उन्होंने बताया था कि जब उनके गुरु के साथ उनका विवाद बढ़ने लगा तो वह ज्यादातर विदेश में ही रहने लगे और योग सिखाते थे. Anand आनंद गिरि ने बच्चों के लिए ऑस्ट्रेलिया के सिडनी में एक स्कूल खोला है जो 2018 में शुरू हुआ था. ऑस्ट्रेलिया में ही उन पर रेप के आरोप लगे थे. हालांकि वह इन आरोपों से इंकार करते रहे हैं. Anand Giri23 आनंद गिरि का कहना है कि युवा के साथ उनका कनेक्शन है. उनके नेताओं के साथ कनेक्शन हैं. उनका मानना है कि आप काम करेंगे तो दुनिया आपके साथ फोटो खिंचवाएगी. और इसमें कोई बुराई नहीं है.

Advertisement