28 जनवरी 2016 (Updated: 28 जनवरी 2016, 05:53 AM IST) कॉमेंट्स
Small
Medium
Large
Small
Medium
Large
याद है कुछ दिन पहले मारिया शारापोवा ने सचिन के बारे में क्या बोला था. कि उनको पता नहीं कौन हैं सचिन. फिर कित्ता बवाल हुआ ये न पूछो. उससे छोटा वर्जन का कांड अब इंडिया में हुआ है. बहुतै कर्रे गीतकार, कवि और ऐड गुरू हैं प्रसून जोशी. 'रंग दे बसंती' और 'तारे जमीन पर' जैसी कितनी फिल्मों में जानदार गाने लिखे. उन्होंने मुल्क की लाडली सनी लियोन पर कोई कमेंट कर दिया. सनी से इस बारे में पूछा गया तो वो बोलीं, बिट्टू ये प्रसून जोशी है कौन?
प्रसून जोशी ने क्या कहा था
प्रसून 'रंग दे बसंती' की 10th एनिवर्सरी पर बोल रहे थे. कह गए कि वो सनी लियोन के पिछले प्रोफेशन को इज्जत की नजर से नहीं देखते. यूथ को भी उससे इंस्पिरेशन नहीं लेनी चाहिए. न इसमें गर्व महसूस करना चाहिए. लेकिन इसका मतलब ये भी नहीं कि उससे जुड़े इंसान को दोषी ठहरा दिया जाए और उसकी इज्जत उतारी जाए. ये फ्री सोसाइटी है. सबको अपने मन की करने का हक है. लेकिन मेरे संस्कार गवाही नहीं देते कि उस प्रोफेशन के बारे में अच्छा अच्छा सोचूं.
इस मसले पर खुराफाती पत्रकार तुरंत सनी लियोन का रिएक्शन लेने पहुंच गए. भोली-भाली सनी बोलीं, "कौन है प्रसून जोशी? पहले मैं गूगल पर सर्च कर लूं इनको फिर कमेंट करूंगी."